16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 08:06 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandSahibganj'झारखंड झुकेगा नहीं, आपके बुढ़ापे का सहारा बेटे हेमंत सोरेन हैं आपके...

‘झारखंड झुकेगा नहीं, आपके बुढ़ापे का सहारा बेटे हेमंत सोरेन हैं आपके साथ’ साहिबगंज में बोलीं कल्पना सोरेन

- Advertisment -

बरहेट/पतना (साहिबगंज), विकास: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहेट प्रखंड के नवगछिया फुटबॉल मैदान व पतना प्रखंड के कुंवरपुर में परिसंपत्ति वितरण समारोह में मंत्री हफीजुल हसन के साथ पहुंचीं कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड हम सबों की मेहनत से बना है. हमलोग कभी झुकेंगे नहीं. आपके बुढ़ापे का सहारा आपके बेटे हेमंत सोरेन आप लोगों के साथ हमेशा रहेंगे. कल्पना सोरेन ने अपना संबोधन सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो को नमन करते हुए संताली भाषा में शुरू किया और कहा कि आज महिलाएं काफी आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं अगर शिक्षित हैं, तो अपने परिवार व अपने समाज को आगे बढ़ा सकती हैं. हम सब को अपने हक व अधिकार के लिए आगे आना होगा.

हेमंत सोरेन ने किया राज्य का विकास
कल्पना सोरेन ने कहा कि अगर आप सभी महिलाएं एक आवाज बनेंगी तो बदलाव निश्चित होगा. हम झारखंडी हैं, यह सम्मान गुरुजी ने दिलाया था. लड़ेंगे तो जी-जान से लड़ेंगे क्योंकि झारखंड कभी झुकता नहीं है, गोली खाता है तो सीने पर खाता है, पीठ नहीं दिखाता है. 20 वर्षों पर हमारे विपक्षियों ने झारखंड में शासन किया लेकिन चार वर्ष पूर्व जब आपके दादा हेमंत चुने गये और मूलवासियों और आदिवासियों की सरकार बनी तो उन्होंने अबुआ दिशोम अबुआ राज का प्रण लिया था, जिसे साकार किया. सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित कई योजनाओं का सपना साकार अब हमारे चंपाई चाचा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा विपक्ष जो पूरी ताकत के साथ झारखंड को नष्ट करने आया है. उसे हमारे पूर्वजों, गुरुजी शिबू सोरेन और आपके बेटे हेमंत सोरेन ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. उसी तरीके से आने वाले समय में आप सब के सहयोग से आने वाले चुनावों में भी मुंहतोड़ जवाब देना है क्योंकि आदिवासी एक बेटा मुख्यमंत्री बना है तो अपनी सरकार बनी है.

बीजेपी पर साधा निशाना
कल्पना सोरेन ने कहा कि 20 वर्षों में जो काम नहीं हुआ, वह आपके बेटे ने 4 वर्षों में कर दिखाया है. आदिवासी का बेटा बड़ा काम कर रहा है, उसे कैसे रोका जाये, इसके लिये षड्यंत्र रचा गया और उनको जेल में डाला क्योंकि आने वाले समय में चुनाव आना वाला है. अभी एक हेलीकॉप्टर दिख रहा है लेकिन कुछ महीनों बाद हेलीकॉप्टर से जन सैलाब आयेगा लेकिन यह समझना जरूरी है कि उन्होंने आपके लिए क्या किया है. आपके दादा आपके सभी वादे निभा रहे थे लेकिन यह बात केंद्र को पचा नहीं. वे लोग बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं लेकिन आपका बेटा जो बोलता है, वह करता है. ये लड़ाई आपकी अपनी है. कल आपका हक छीना जायेगा, आपका अधिकार छीना जायेगा.

झारखंड जल रहा है, आपको बचाना है
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर सरकारी चीजों को बेचकर निजीकरण कर दिया है. अब आपको नौकरी बहुत कम मिलेगी. हेमंत ने चार साल में कई योजनाएं लायीं, इन योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी हो रही है, तो हमारे कार्यकर्ताओं का सहयोग लें. आप अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं, अपने अधिकार के लिये जागरूक बनिए, नहीं तो आपको ये लोग बेचकर चले जायेंगे. यह लड़ाई सिर्फ मेरी और हेमंत जी की नहीं है, यह लड़ाई आप सबकी है. झारखंड जल रहा है, इसे आपको बचाना है. समारोह को हफीजुल हसन व राजमहल सांसद विजय हांसदा ने भी लोगों को संबोधित किया.

बरहेट/पतना (साहिबगंज), विकास: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहेट प्रखंड के नवगछिया फुटबॉल मैदान व पतना प्रखंड के कुंवरपुर में परिसंपत्ति वितरण समारोह में मंत्री हफीजुल हसन के साथ पहुंचीं कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड हम सबों की मेहनत से बना है. हमलोग कभी झुकेंगे नहीं. आपके बुढ़ापे का सहारा आपके बेटे हेमंत सोरेन आप लोगों के साथ हमेशा रहेंगे. कल्पना सोरेन ने अपना संबोधन सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो को नमन करते हुए संताली भाषा में शुरू किया और कहा कि आज महिलाएं काफी आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं अगर शिक्षित हैं, तो अपने परिवार व अपने समाज को आगे बढ़ा सकती हैं. हम सब को अपने हक व अधिकार के लिए आगे आना होगा.

हेमंत सोरेन ने किया राज्य का विकास
कल्पना सोरेन ने कहा कि अगर आप सभी महिलाएं एक आवाज बनेंगी तो बदलाव निश्चित होगा. हम झारखंडी हैं, यह सम्मान गुरुजी ने दिलाया था. लड़ेंगे तो जी-जान से लड़ेंगे क्योंकि झारखंड कभी झुकता नहीं है, गोली खाता है तो सीने पर खाता है, पीठ नहीं दिखाता है. 20 वर्षों पर हमारे विपक्षियों ने झारखंड में शासन किया लेकिन चार वर्ष पूर्व जब आपके दादा हेमंत चुने गये और मूलवासियों और आदिवासियों की सरकार बनी तो उन्होंने अबुआ दिशोम अबुआ राज का प्रण लिया था, जिसे साकार किया. सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित कई योजनाओं का सपना साकार अब हमारे चंपाई चाचा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा विपक्ष जो पूरी ताकत के साथ झारखंड को नष्ट करने आया है. उसे हमारे पूर्वजों, गुरुजी शिबू सोरेन और आपके बेटे हेमंत सोरेन ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. उसी तरीके से आने वाले समय में आप सब के सहयोग से आने वाले चुनावों में भी मुंहतोड़ जवाब देना है क्योंकि आदिवासी एक बेटा मुख्यमंत्री बना है तो अपनी सरकार बनी है.

बीजेपी पर साधा निशाना
कल्पना सोरेन ने कहा कि 20 वर्षों में जो काम नहीं हुआ, वह आपके बेटे ने 4 वर्षों में कर दिखाया है. आदिवासी का बेटा बड़ा काम कर रहा है, उसे कैसे रोका जाये, इसके लिये षड्यंत्र रचा गया और उनको जेल में डाला क्योंकि आने वाले समय में चुनाव आना वाला है. अभी एक हेलीकॉप्टर दिख रहा है लेकिन कुछ महीनों बाद हेलीकॉप्टर से जन सैलाब आयेगा लेकिन यह समझना जरूरी है कि उन्होंने आपके लिए क्या किया है. आपके दादा आपके सभी वादे निभा रहे थे लेकिन यह बात केंद्र को पचा नहीं. वे लोग बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं लेकिन आपका बेटा जो बोलता है, वह करता है. ये लड़ाई आपकी अपनी है. कल आपका हक छीना जायेगा, आपका अधिकार छीना जायेगा.

झारखंड जल रहा है, आपको बचाना है
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर सरकारी चीजों को बेचकर निजीकरण कर दिया है. अब आपको नौकरी बहुत कम मिलेगी. हेमंत ने चार साल में कई योजनाएं लायीं, इन योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी हो रही है, तो हमारे कार्यकर्ताओं का सहयोग लें. आप अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं, अपने अधिकार के लिये जागरूक बनिए, नहीं तो आपको ये लोग बेचकर चले जायेंगे. यह लड़ाई सिर्फ मेरी और हेमंत जी की नहीं है, यह लड़ाई आप सबकी है. झारखंड जल रहा है, इसे आपको बचाना है. समारोह को हफीजुल हसन व राजमहल सांसद विजय हांसदा ने भी लोगों को संबोधित किया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें