18.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 12:53 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

विधानसभा चुनाव में कर्मियों की व्यस्तता की वजह से विभिन्न सर्टिफिकेटों के आये 94,616 आवेदन पेंडिंग

Advertisement

जिले में विवाह के पंजीकरण में औसतन 186 दिन व जन्म प्रमाण पत्र में लग रहे हैं 100 दिन

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरहरवा. प्रमाण पत्रों का ससमय निर्गत होना कितना आवश्यक है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आवेदन ऑनलाइन करने के बाद भी लोग आवेदन की स्वीकृति के लिये सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. साल खत्म होने को है, ऐसे में जिले में पेंडिंग आवेदनों की स्थिति की जब प्रभात खबर ने पड़ताल की, तो यह बात सामने आयी कि जिलेभर में पिछले 15 दिनों से ज्यादा समय से लगभग 94,616 आवेदन पेंडिंग है. इनमें जाति, आय, निवास, जन्म, मृत्यु के अलावे 36 प्रकार के प्रमाण पत्र शामिल हैं. कई प्रमाण पत्र ऐसे भी हैं, जिसके निर्गत होने में औसतन 186 दिन लग रहे हैं. जबकि, नियमानुसार उसमें एक माह से भी कम दिन लगने हैं. ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं तथा सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटने को विवश हैं. रोजाना दर्जनों लाभुक आशा लिये प्रखंड कार्यालय तो जाते हैं कि उनका काम बन जायेगा, लेकिन उन्हें निराश बेमन लौटना पड़ता है. सनद रहे कि प्रमाण पत्र को निर्गत करने में 30 दिन, तो किसी में 45 दिन व किसी में 21 दिन का निर्धारण किया गया है, लेकिन जिले में कई ऐसे आवेदन हैं, जिन्हें समय सीमा के बाद ही क्लियर किया जा रहा है. इनमें झारखंड सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये सरकार ने 21 दिन का समय तय किया है, लेकिन वर्तमान में कई प्रमाण पत्र निर्गत होने में 100 से भी ज्यादा दिन लग रहे हैं. वेबसाइट के आंकड़ें बताते हैं कि जन्म प्रमाण पत्र के लिये 30 दिनों का समय निर्धारित है, लेकिन उसमें 100 दिन लग रहे हैं. जबकि, विवाह निबंधन के लिये समय नहीं दिया गया है, इसके बावजूद इसमें 186 दिन औसतन लग रहे हैं. हालांकि, कुछ आवेदनों को विभाग ने ससमय क्लियर भी किया है. 15 दिनों से ज्यादा कितने आवेदन हैं पेंडिंग जाति प्रमाण पत्र 13,307 आय प्रमाण पत्र 16,598 स्थानीय निवास प्रमाण पत्र 21,767 ईबीसी-1 व बीसी-2 जाति प्रमाण पत्र 11,160 ईबीसी-1 व बीसी-2 जाति प्रमाण पत्र एनसीएल बाय सीओ थ्रू स्कूल (नन क्रीमी लेयर) 9,226 ओबीसी के लिए जाति प्रमाण पत्र 733 एसटी जाति प्रमाण पत्र बाय सीओ थ्रू स्कूल 2,457 जन्म प्रमाण पत्र 396 मृत्यु प्रमाण पत्र 271 झारखंड सामाजिक सुरक्षा पेंशन 402 विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र 450 लोकल रेसिडेंट सर्टिफिकेट बाय सर्किल ऑफिसर 6,570 (नोट:- ये आंकड़ें झारसेवा पोर्टल से 9 दिसंबर तक के हैं.) कहते हैं पदाधिकारी अपर समाहर्ता गौतम भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पदाधिकारियों व कर्मियों की व्यस्तता के कारण प्रमाण पत्रों के निर्गत होने में विलंब हुआ है. प्रमाण पत्रों के जल्द निर्गत संबंधित निर्देश सभी कर्मियों को दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें