15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

एनएच-133 (बी), गंगा पुल व टोल प्लाजा निर्माण में लायें तेजी : डीसी

डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ एनएच 80, भारत अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण एवं अन्य परियोजनाओं से संबंधित भू अर्जन के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ एनएच 80, भारत अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण एवं अन्य परियोजनाओं से संबंधित भू अर्जन के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में एनएआइयू द्वारा संचालित परियोजना एनएच-80 फेज-1, एनएच-80 फेज-2 मुंगेर से मिर्जाचौकी पथ, एनएच-133 (बी) गंगा पुल (टोल प्लाजा), गंगा पुल निर्माण का कार्य, आइडब्ल्यूएआइ साहेबगंज संचालित समदानाला बंदरगाह निर्माण, समदानाला बंदरगाह निर्माण में संपर्क पथ निर्माण, समदानाला बंदरगाह निर्माण में विस्थापित परिवारों को बसाने पुनर्वास एवं पुनव्यवस्थापन, उपस्कर पार्क निर्माण, उपस्कर पार्क संपर्क पथ आदि से संबंधित चर्चा की गयी. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल द्वारा संचालित परियोजना जोजोदारी से मोहब्बतपुर पथ, शोभनपुर भट्ठा से राजगांव पथ, बाबूपुर पंडित टोला से चुटिया मोड़ तक सड़क निर्माण, लालबांध से मोहनपुर पथ, महाराजपुर से शर्मापुर पथ, हरिणचरा से शिवगादी पथ, पंचकठिया से तलबड़िया, तीनपहाड़ धमधमिया सेक्शन एल/सी नं-47/सी के स्थान पर प्रस्तावित आओबी मोगलपाड़ा से महाराजपुर फरीदपुर पथ, शिवगादी -सनमनी मोड़- डहुजोर पथ निर्माण, कोटालपोखर से पश्चिम बंगाल बॉर्डर तक पथ निर्माण, पतना-हिरणपुर पथ के 6वें किमी में गुमानी नदी पर उच्च स्तरीय पूल का निर्माण, पतना-हिरणपुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, बरहरवा रेलवे स्टेशन के समीप एलसी नं-19 एवं 45 के बदले आरओबी (लब्दा) के निर्माण, उधवा–सिरासीन एवं कटहलबाड़ी से आतापुर पथ निर्माण, कीताझोर-पहाड़पुर तलबड़िया पथ निर्माण, बरहरवा रिंग रोड दिग्धी एनएच 80 से केसरो बरहेट-बरहरवा मोड़ एमडीआर 211 तक पथ, मिर्जाचौकी-बोआरीजोर पथ एमडीआर 207, खैरबनी से सनमनी पथ, बांझी बाजार-मंडवा- कारीकान्दर-चरखी- दलदली-केरासोल पथ, हाथमाड़ी से हाथीगढ़ पथ निर्माण, रांगा-सिमरा-हिरन – श्रीरामपुर – इलाकी सिमलढाव पथ निर्माण. वरीय प्रबंधक, संरचरण प्रमण्डल, ललमटिया द्वारा संचालित परियोजना मौजा-कित्ताझोर (बरहेट) में 132/33 केबी ग्रीड सब स्टेशन तक पहुंच पथ कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, साहिबगंज द्वारा संचालित परियोजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अन्तर्गत जीएसआर निर्माण, बरहरवा के पिपरा मौजा में इंटेक वेल-सह-पंप हाउस निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता विमल सोरेन, भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास, सभी अंचलाधिकारी, एनएच 80 के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें