16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:59 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandSahibganjभाजपा के निर्वाचन अभिकर्ता ने की राजमहल विस क्षेत्र के 40 बूथों...

भाजपा के निर्वाचन अभिकर्ता ने की राजमहल विस क्षेत्र के 40 बूथों पर बोगस मतदान होने की शिकायत

- Advertisment -

साहिबगंज. राजमहल विधानसभा के भाजपा के निर्वाचन अभिकर्ता रामानंद साह व गौतम यादव ने राजमहल विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कपिल कुमार के साथ डीसी, मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली, राज्य निर्वाचन आयोग (रांची), चुनाव प्रेक्षक (राजमहल), भाजपा केंद्रीय समिति (दिल्ली) व राज्य समिति (रांची) को पत्र लिखकर राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 40 बूथों पर बोगस मतदान होने की शिकायत की है. साथ ही पुर्नमतदान कराने की मांग की है. दिये आवेदन में कहा है कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों पर बड़े पैमाने पर बोगस मतदान किया गया. आश्चर्यजनक है कि मतदान केंद्र संख्या 358 व 359 में मतदान केंद्र में स्वयं हमारे प्रत्याशी ने पहुंचकर पीठासीन अधिकारी को इस प्रकार के बोगस मतदान पर आपत्ति जतायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. बोगस मतदान मतदान केंद्र संख्या 232, 234, 235, 236, 237, 238, 241, 242, 246, 248, 331, 332, 333, 343, 344, 345, 346, 347, 352, 353, 354, 355, 356, 357, 358, 359, 360, 361, 362, 368, 371, 373, 376, 378 इसके अलग इन बूथों बोगस मतदान की सूचना है. 334, 335, 336, 339, 340, 341 बूथों पर राज्य के बाहर से आये व्यक्तियों द्वारा राजमहल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम बोगस मतदान कराया गया है. राज्य से बाहर रहते हैं और आकर मतदान किया है. इसके तहत पुर्नमतदान कराने की मांग की है. क्या कहते हैं डीसी भाजपा के चुनाव अभिकर्ता द्वारा जो मांग की गयी है, उसके तहत बूथ पर हुए वेब कास्टिंग की जांच की जा रही है. उक्त बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी या तैनात पोलिंग एजेंट द्वारा भी कोई शिकायत नहीं की गयी है. जांच का निर्देश दे दिया गया है. हेमंत सती डीसी साहिबगंज भाजपा द्वारा जो भी बूथ पर बोगस मतदान होने की बात कही जा रही है, वह समझ से परे है. 2014 में जब मतगणना हुई थी, तो एक बूथ पर विरोध दर्ज कराया गया था. लेकिन उसी बूथ की गणना के बाद विजय हुए. फिर बोगस मतदान की बात कहां गयी. जो भी आरोप लगा रहे हैं तो वहा के पोलिंग एजेंट क्यों नहीं विरोध किया. गुडडू चुनाव अभिकर्ता झामुमो राजमहल भाजपा द्वारा जो भी बूथ पर बोगस मतदान होने की बात कही जा रही है, वह समझ से परे है. 2014 में जब मतगणना हुई थी, तो एक बूथ पर विरोध दर्ज कराया गया था. लेकिन उसी बूथ की गणना के बाद विजय हुए. फिर बोगस मतदान की बात कहां गयी. जो भी आरोप लगा रहे हैं तो वहा के पोलिंग एजेंट क्यों नहीं विरोध किया. गुडडू चुनाव अभिकर्ता झामुमो राजमहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

साहिबगंज. राजमहल विधानसभा के भाजपा के निर्वाचन अभिकर्ता रामानंद साह व गौतम यादव ने राजमहल विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कपिल कुमार के साथ डीसी, मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली, राज्य निर्वाचन आयोग (रांची), चुनाव प्रेक्षक (राजमहल), भाजपा केंद्रीय समिति (दिल्ली) व राज्य समिति (रांची) को पत्र लिखकर राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 40 बूथों पर बोगस मतदान होने की शिकायत की है. साथ ही पुर्नमतदान कराने की मांग की है. दिये आवेदन में कहा है कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों पर बड़े पैमाने पर बोगस मतदान किया गया. आश्चर्यजनक है कि मतदान केंद्र संख्या 358 व 359 में मतदान केंद्र में स्वयं हमारे प्रत्याशी ने पहुंचकर पीठासीन अधिकारी को इस प्रकार के बोगस मतदान पर आपत्ति जतायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. बोगस मतदान मतदान केंद्र संख्या 232, 234, 235, 236, 237, 238, 241, 242, 246, 248, 331, 332, 333, 343, 344, 345, 346, 347, 352, 353, 354, 355, 356, 357, 358, 359, 360, 361, 362, 368, 371, 373, 376, 378 इसके अलग इन बूथों बोगस मतदान की सूचना है. 334, 335, 336, 339, 340, 341 बूथों पर राज्य के बाहर से आये व्यक्तियों द्वारा राजमहल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के नाम बोगस मतदान कराया गया है. राज्य से बाहर रहते हैं और आकर मतदान किया है. इसके तहत पुर्नमतदान कराने की मांग की है. क्या कहते हैं डीसी भाजपा के चुनाव अभिकर्ता द्वारा जो मांग की गयी है, उसके तहत बूथ पर हुए वेब कास्टिंग की जांच की जा रही है. उक्त बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी या तैनात पोलिंग एजेंट द्वारा भी कोई शिकायत नहीं की गयी है. जांच का निर्देश दे दिया गया है. हेमंत सती डीसी साहिबगंज भाजपा द्वारा जो भी बूथ पर बोगस मतदान होने की बात कही जा रही है, वह समझ से परे है. 2014 में जब मतगणना हुई थी, तो एक बूथ पर विरोध दर्ज कराया गया था. लेकिन उसी बूथ की गणना के बाद विजय हुए. फिर बोगस मतदान की बात कहां गयी. जो भी आरोप लगा रहे हैं तो वहा के पोलिंग एजेंट क्यों नहीं विरोध किया. गुडडू चुनाव अभिकर्ता झामुमो राजमहल भाजपा द्वारा जो भी बूथ पर बोगस मतदान होने की बात कही जा रही है, वह समझ से परे है. 2014 में जब मतगणना हुई थी, तो एक बूथ पर विरोध दर्ज कराया गया था. लेकिन उसी बूथ की गणना के बाद विजय हुए. फिर बोगस मतदान की बात कहां गयी. जो भी आरोप लगा रहे हैं तो वहा के पोलिंग एजेंट क्यों नहीं विरोध किया. गुडडू चुनाव अभिकर्ता झामुमो राजमहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें