24.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 07:39 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

BIT मेसरा और XISS में युवा महोत्सव की हुई शानदार शुरुआत, दिखा टैलेंट का टशन

Advertisement

BIT मेसरा और XISS में गुरुवार से वार्षिक युवा महोत्सव पनाश-23 का और बीटोत्सव-23 का आगाज हुआ. पनाश में फैशन शो भी आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, डांस क्लब ने झारखंड की समृद्ध और विविध संस्कृति को पेश करते हुए झूमर और पाइका नृत्य की प्रस्तुति दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजधानी के दो प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में कला की झंकार गूंजने लगी है. साउंड, लाइट और डांस-म्यूजिक पर युवा थिरक रहे हैं. इसके गवाह बने हैं बीआइटी मेसरा और एक्सआइएसएस. गुरुवार सुबह पांच बजे रनथॉन के साथ एक्सआइएसएस के वार्षिक युवा महोत्सव पनाश-23 का आगाज हुआ. दिन ढलने के साथ युवाओं का उत्साह और जोश बढ़ता गया. जीत के जुनून के संग प्रस्तुतियों की तैयारी में जुटे रहे. बीआइटी मेसरा के बीटोत्सव में पारंपरिक और भारतीय कला-कौशल से कॉलेज गीत की प्रस्तुति हुई.

- Advertisement -

स्वास्थ्य को प्राथमिकता की सीख

एक्सआइएसएस कैंपस में सुबह रनथॉन का आयोजन किया. विद्यार्थी दौड़ते कांटाटोली चौक पहुंचे. सबसे कम समय में दौड़ पूरा करनेवाले आकाश मुंडा विजेता चुने गये. उपविजेता अभिषेक गादी रहे. दोनों विद्यार्थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के हैं. एक्सआइएसएस के अंकित कुमार भारद्वाज तीसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में उज्जश्वेता प्रथम, श्रेया टोपनो द्वितीय और साक्षी जैन तृतीय रही. इस दौरान प्राध्यापकों ने कहा कि स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता दें.

अंताक्षरी और लाइव बैंड में सुरों का तराना

एक्सआइएसएस के विद्यार्थियों ने सुरों का तराना पेश किया. अंताक्षरी में इस्ट और वेस्टर्न म्यूजिक का संगम दिखा. किसी ने 90 के दशक के गानों की प्रस्तुति दी, तो किसी ने शब्दमाला के साथ तालमेल करते हुए लेटेस्ट बॉलीवुड हिट्स पेश किये. देर शाम लाइव बैंड मैक्सेस ने युवाओं को जमकर झुमाया. बेंजामिन ने रीजन फॉर यू… गाने से शुरुआत की

फैशन शो में इंडियन ट्रेडिशन

पनाश में फैशन शो भी आकर्षण का केंद्र रहा. संत जेवियर्स कॉलेज के फैशन डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने इंडियन वेडिंग कलेक्शन पेश किये. इंगेजमेंट, मेहंदी, संगीत से लेकर शादी के जोड़े के साथ मॉडल ने रैंप वॉक किया. वहीं, झारखंड के पारंपरिक आदिवासी परिधान कुखेना को लेटेस्ट डिजाइन में पेशकर फैशन का जादू बिखेरा गया. सबसे ज्यादा आकर्षण दुर्गोत्सव थीम पर आधारित रैंप वॉक रहा

फूड फेस्ट और ओपन माइक

फूड फेस्ट में स्ट्रीट फूड की स्पेशल थाली सजायी गयी. वहीं, ओपन माइक में युवाओं ने प्रतिभा दिखायी. स्कैवेंजर हंट में संत जेवियर्स कॉलेज की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, टीम आर्कटुरस ने दूसरा और एक्सआइएसएस की टीम रॉकेट तीसरे स्थान पर रही. रंगोली प्रतियोगिता में युवाओं ने सामाजिक मुद्दे को उकेरा. इसमें मारवाड़ी कॉलेज की प्रांजलि, प्रियांशु शर्मा, सर्वेश गुप्ता व रिद्धिमा द्विवेदी विजेता बनीं. ओपन माइक में विप्लव कुमार, कुमार संकेत और शांभवी विजेता रहे.

परिस्थितियों में ढलना सिखाता है यूथ फेस्ट : डॉ जोसेफ मारियानुस

एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे ने कहा कि हमने समय और परिस्थितियों में ढलने का हुनर सीख लिया है. इससे प्रबंधन और प्रोफेशनल जीवन में सीख मिलेगी. समय के साथ विद्यार्थी कौशल को बेहतर कर विकास की दिशा में बढ़ते रहे. उत्साह जीवन के दो मूल सिद्धांत हैं, जिससे इंसान खुद को श्रेष्ठ, नम्र और उत्साही बना सकता है.

हेरिटेज नाइट के साथ बीटोत्सव का आगाज

बीआइटी मेसरा में देर शाम जीपी बिरला ऑडिटोरियम में हेरिटेज नाइट के साथ बीटोत्सव-23 का आगाज हुआ. मुख्य अतिथि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव राहुल कुमार पुरवार थे. उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव रचनात्मकता का मंच है. निरंतर कलात्मक क्षमता बढ़ती है. इसका हिस्सा बनकर विद्यार्थी जीवन की जटिलताओं और चुनौतियों को धैर्य पूर्वक पार करने की सीख हासिल कर सकते हैं. विशिष्ट अतिथि आइआइएम रांची के निदेशक दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि इस तीन दिवसीय उत्सव में खुद को शामिल कर नेतृत्वकर्ता का गुण विकसित कर सकते हैं. इस अवसर पर वीसी डॉ इंद्रनील मन्ना, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ भास्कर करण आदि मौजूद थे.

हेरिटजे नाइट में ध्वनि, डांस क्लब और एहसास क्लब ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. डांस क्लब ने झारखंड की समृद्ध और विविध संस्कृति को पेश करते हुए झूमर और पाइका नृत्य की प्रस्तुति दी. ध्वनि क्लब के छात्रों ने गजल से समा बांधा. कवि सम्मेलन में श्यामानंद झा और शंभु शिखर ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया. हास्य कवि शंभु शिखर ने वर्तमान शैक्षणिक परिवेश, सरकार की पॉलिसी और जिंदगी की उथलपुथल पर आधारित व्यंग्य से श्रोताओं को हंसाया.

Also Read: BIT मेसरा और जेवियर में आज से अगले चार दिनों तक युवा महोत्सव की धूम, सेलिब्रिटी नाइट में मचेगा धमाल
आज से शुरू होगा प्रतियोगिता का दौर

बीटोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार से विभिन्न क्लब की ओर से प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी. इसमें देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. देर शाम म्यूजिकल एंड फेस्टिव नाइट का धमाल मचेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें