रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों से कहा है कि आपका वोट ही आपकी आवाज है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबका वोट सबकी आवाज है. पूरे देश में चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम पर मुहिम चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है, सभी लोग अपने मताधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करें. कुलपति मंगलवार को एनएसएस के तत्वावधान में विवि मुख्यालय से मतदाता जागरूकता कैंडल मार्च को रवाना कर रहे थे. एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि कैंडल मार्च स्टेट लाइब्रेरी, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, शहीद चौक होते हुए पुनः विवि मुख्यालय आकर समाप्त हुआ. आज के कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, रजिस्ट्रार विनोद नारायण, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम सहाय, डॉ किशोर सुरीन, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, आइएलएस निदेशक डॉ एसएन मिश्रा, लीगल इंचार्ज डॉ बीआर झा, फलक फातिमा, दिवाकर, सुरभि, अंकित, रीकेश, नवीन, पुरुषोत्तम, क्षणिका, लवली, प्रियांशी, तनिष्क, अंगिता, ऋषि, संकल्प आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है