नरकोपी के गांव के युवक की अपराधियों ने की हत्या
नरकोपी थाना क्षेत्र के करकरी गांव स्थित रेलवे फाटक के समीप से बुधवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के गोके गांव निवासी संजीत गोप (22) पिता-नारायण गोप के रूप में हुई है.
बेड़ो. नरकोपी थाना क्षेत्र के करकरी गांव स्थित रेलवे फाटक के समीप से बुधवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के गोके गांव निवासी संजीत गोप (22) पिता-नारायण गोप के रूप में हुई है. सूचना मिलती ही पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मृतक के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में तेजधार हथियार के जख्म थे. आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या अन्यत्र की गयी और शव को रेलवे फाटक के पास फेंक दिया गया. मृतक के गले में भी जख्म थे. नरकोपी थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान के अनुसार अपराधियों ने युवक की हत्या कहीं और की है. हत्या के बाद शव को छुपाने के नीयत से रेलवे फाटक के पास लाया गया और पुआल के ढेर में छिपाया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गोके गांव के लोग सकते में आ गये. मृतक के घर में कोहराम मच गया. बाद में मृतक की मां के बयान पर नरकोपी थाना में नामजद प्राथमिकी करायी गयी है. घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है