कैंपस : यूजीसी नेट के लिए अब 19 तक करें आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर यूजीसी नेट जून 2024 लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब ugcnet.nta.ac.in पर 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:13 PM

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर यूजीसी नेट जून 2024 लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब ugcnet.nta.ac.in पर 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे बढ़ा कर 15 मई की गयी थी. अब दूसरी बार तिथि बढ़ा कर 19 मई की गयी है. एनटीए ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. उम्मीदवार 20 मई रात 11:59 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. वहीं, आवेदन में सुधार के लिए विंडो 21 से 23 मई तक उपलब्ध रहेगा. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवदेन नहीं किया है, वे अब 19 मई तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जायेगी. परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेन और पेपर) प्रारूप में आयोजित की जायेगी. पंजीकरण विंडो बंद करने के बाद एनटीए उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो खोलेगा. सामान्य कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये, इडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 375 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version