27.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 03:38 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Lok Sabha Chunav: झारखंड में सबसे पहले कहां होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां जानें डिटेल

Advertisement

Lok Sabha Chunav: देश में 7 चरणों में इस बार लोकसभा के चुनाव होंगे. झारखंड में 4 चरणों में चुनाव होंगे. सूबे में सबसे पहले कहां होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, यहां जानें डिटेल.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Table of Contents

Lok Sabha Chunav: झारखंड में इस बार भी 4 चरणों में लोकसभा के चुनाव कराए जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में जिन 4 सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें से 3 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं. एक अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है.

Lok Sabha Chunav: चौथे चरण में शुरू होगी झारखंड में वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में झारखंड में वोटिंग शुरू होगी. यानी जब देश में चौथे चरण की वोटिंग हो रही होगी, तब झारखंड में पहले चरण का मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू की सीट को चुना है. सिंहभूम, लोहरदगा और खूंटी लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पलामू झारखंड की एकमात्र लोकसभा सीट है, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

13 मई को सबसे पहले झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान

इन सभी 4 लोकसभा सीटों पर 13 मई को मतदान होगा. 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. उम्मीदवार 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. 13 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को देश की सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ मतगणना कराई जाएगी. 6 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

2019 में 14 में से 12 लोकसभा सीटें भाजपा-आजसू ने जीतीं

बता दें कि झारखंड में 14 लोकसभा सीट हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 12 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने जीत दर्ज की थी. एकमात्र सीट राजमहल (एसटी) से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस को सिंहभूम (एसटी) सीट पर सफलता मिली थी.

Also Read : Lok Sabha Chunav: झारखंड में I.N.D.I.A. गठबंधन की कैसी है तस्वीर

झामुमो-कांग्रेस-राजद-वामदलों का भाजपा-आजसू से होगा मुकाबला

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी और आजसू ने गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. एक बार भी झामुमो, कांग्रेस, राजद और वामदलों के गठबंधन से भाजपा-आजसू गठबंधन का मुकाबला होगा.

पहले चरण में इन 4 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

क्रमलोकसभा संख्यालोकसभा क्षेत्र का नामक्षेत्र का प्रकार
1.10सिंहभूमST (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित)
2.11खूंटीST (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित)
3.12लोहरदगाST (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित)
4.13पलामूSC (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित)

पहले चरण (13 मई) के चुनाव का कार्यक्रम

कितने लोकसभा क्षेत्र में होगी वोटिंग04
अधिसूचना जारी होने की तारीख18.04.2024
नामांकन का आखिरी दिन25.04.2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख26.04.2024
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख29.04.2024
चुनाव की तारीख13.05.2024
मतगणना की तारीख04.06.2024
चुनाव कार्यों के समापन की तारीख06.06.2024

Also Read : झारखंड : लोकसभा चुनाव में शह-मात का खेल शुरू, हर गठबंधन की अपनी-अपनी परेशानी

13 मई को झारखंड में किस सीट पर कितने लोग करेंगे मतदान

क्रमलोकसभा
क्षेत्र सं.
लोकसभा का
नाम एवं प्रकार
पुरुष वोटर
की संख्या
महिला वोटर
की संख्या
थर्ड जेंडर
की संख्या
कुल वोटर
की संख्या
1.10.सिंहभूम (एसटी)7,05,1677,27,7343314,32,934
2.11.खूंटी (एसटी)6,44,3116,67,946413,12,261
3.12.लोहरदगा (एसटी)7,07,4027,19,616414,27,022
4.13पलामू (एससी)11,55,66910,71,695122,27,365

4 लोकसभा सीट पर 63,99,582 वोटर कर सकेंगे मतदान

इस दिन कुल 63,99,582 मतदाता वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं. इन 4 लोकसभा सीटों के कुल 63,99,582 मतदाताओं में 32,12,549 पुरुष वोटर होंगे, जबकि 31,86,991 महिला और 42 थर्ड जेंडर वोटर भी 13 मई को मतदान करने के अधिकारी होंगे.

पहले चरण में सबसे ज्यादा 33 किन्नर वोटर सिंहभूम (एसटी) क्षेत्र में

पहले चरण की 4 लोकसभा सीटों पर सबसे ज्यादा 22,27,365 मतदाता पलामू (एससी) सीट पर अपने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सिंहभूम (एसटी) सीट पर 14,32,934, खूंटी (एसटी) सीट पर 13,12,261 और लोहरदगा (एसटी) सीट पर 14,27,022 मतदाता हैं. इस चरण में सबसे ज्यादा 33 थर्ड जेंडर वोटर सिंहभूम (एसटी) सीट पर हैं. खूंटी और लोहरदगा में 4-4, तो पलामू में 1 थर्ड जेंडर वोटर है.

4 लोकसभा क्षेत्र में आते हैं 23 विधानसभा क्षेत्र

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि जब देश में चौथे चरण की वोटिंग हो रही होगी, तब झारखंड में 13 मई को पहले चरण का मतदान शुरू होगा. इसमें 4 लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 23 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

पहले चरण में इन 23 विधानसभा क्षेत्रों के लोग करेंगे वोट

  1. सरायकेला
  2. चाईबासा
  3. मझगांव
  4. जगन्नाथपुर
  5. मनोहरपुर
  6. चक्रधरपुर
  7. खरसावां
  8. तमाड़
  9. तोरपा
  10. खूंटी
  11. सिमडेगा
  12. कोलेबिरा
  13. मांडर
  14. सिसई
  15. गुमला
  16. बिशुनपुर
  17. लोहरदगा
  18. डालटेनगंज
  19. बिश्रामपुर
  20. छतरपुर
  21. हुसैनाबाद
  22. गढ़वा
  23. भवनाथपुर

सिंहभूम (एसटी) लोकसभा सीट के किन विधानसभा क्षेत्रों के लोग करेंगे मतदान

  1. सरायकेला
  2. चाईबासा
  3. मझगांव
  4. जगन्नाथपुर
  5. मनोहरपुर
  6. चक्रधरपुर

खूंटी (एसटी) लोकसभा सीट के किन विधानसभा क्षेत्रों के लोग करेंगे मतदान

  1. खरसावां
  2. तमाड़
  3. तोरपा
  4. खूंटी
  5. सिमडेगा
  6. कोलेबिरा

लोहरदगा (एसटी) लोकसभा सीट के किन विधानसभा क्षेत्रों के लोग करेंगे मतदान

  1. मांडर
  2. सिसई
  3. गुमला
  4. बिशुनपुर
  5. लोहरदगा

पलामू (एससी) लोकसभा सीट के किन विधानसभा क्षेत्रों के लोग करेंगे मतदान

  1. डालटेनगंज
  2. बिश्रामपुर
  3. छतरपुर
  4. हुसैनाबाद
  5. गढ़वा
  6. भवनाथपुर

2,55,18,642 वोटर हैं झारखंड में

ज्ञात हो कि झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए इस बार 2,55,18,642 वोटर हैं, जिसमें 1,29,97,325 पुरुष और 1,25,20,910 महिला हैं. थर्ड जेंडर वोटर की संख्या झारखंड में 407 है. 123 आप्रवासी भारतीय (एनआरआई) हैं, जो मतदान करने के योग्य हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि झारखंड में 3,60,091 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 80 साल से अधिक उम्र के 3,22,709 वोटर हैं. 85 साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 1,39,445 है.

झारखंड के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं| Who is the present Chief Election Commissioner of Jharkhand?

लोकसभा चुनाव हों या विधानसभा चुनाव. चुनावों के दौरान निर्वाचन आयुक्तों की भूमिका बहुत अहम हो जाती है. पूरा चुनाव उनकी ही निगरानी में कराया जाता है. वह सीधे भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को रिपोर्ट करते हैं. झारखंड के वर्तमान चुनाव आयुक्त के रवि कुमार हैं. अगर आप गूगल पर ‘झारखंड के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं?’ सर्च करते हैं और आपको झारखंड के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त का नाम डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी (रिटायर्ड आईएएस) लिखा दिखता है, तो आपको बता दें कि यह सही नहीं है. झारखंड के वर्तमान चुनाव आयुक्त के रवि कुमार हैं.

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को झारखंड में झटका, राधाकृष्ण किशोर का राजद से इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात

Also Read : Exclusive: झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों में काला धन के प्रवाह का डर, चुनाव आयोग ने माना एक्सपेंडिचर सेंसिटिव

Also Read : Proxy Voters: झारखंड में कोई नहीं बनाता है प्रॉक्सी वोटर, जानिए कैसे परिजन भी दे सकते हैं आपके बदले वोट

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
News Snaps News Snaps