23.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 11:21 am
23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रांची स्मार्ट सिटी में जलापूर्ति की क्या है तैयारी, पढ़िए ये रिपोर्ट

Advertisement

रांची : गर्मी के दिनों में पानी की कमी के कारण चार महीने तक राशनिंग कर क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाले हटिया डैम से एचइसी में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में भी जलापूर्ति की योजना है. डैम का जल संग्रहण क्षेत्र छोटा होने के कारण इस वर्ष हुई भरपूर बारिश के बाद भी डैम पूरा नहीं भरा है. इसकी वजह से अगले वर्ष भी गर्मियों में डैम से राशनिंग कर ही जलापूर्ति की संभावना है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : गर्मी के दिनों में पानी की कमी के कारण चार महीने तक राशनिंग कर क्षेत्र में जलापूर्ति करने वाले हटिया डैम से एचइसी में निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में भी जलापूर्ति की योजना है. डैम का जल संग्रहण क्षेत्र छोटा होने के कारण इस वर्ष हुई भरपूर बारिश के बाद भी डैम पूरा नहीं भरा है. इसकी वजह से अगले वर्ष भी गर्मियों में डैम से राशनिंग कर ही जलापूर्ति की संभावना है.

डैम का जल संग्रहण क्षेत्र बढ़ाने या डैम का गाद हटा कर जलस्तर में वृद्धि करने जैसे उपायों को छोड़कर नगर विकास विभाग ने स्मार्ट सिटी में जलापूर्ति के लिए मुख्य स्रोत के रूप में हटिया डैम का चयन किया. डैम से जलापूर्ति के लिए आधारभूत संरचना भी लगभग तैयार कर ली गयी है. डैम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता भी बढ़ायी गयी है, लेकिन जलापूर्ति के लिए डैम में पानी की मात्रा बढ़ाने की कोई योजना नहीं बनी है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से बढ़ेगी कनकनी

स्मार्ट सिटी परिसर में जल संचयन के लिए दो अंडरग्राउंड रिजर्वायर का निर्माण किया जा रहा है. नौ मिलियन लीटर क्षमता वाले पहले रिजर्वायर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आनेवाला पीने का पानी रखा जायेगा. वहीं तीन मिलियन लीटर क्षमता वाले दूसरे रिजर्वायर से पेयजल की आपूर्ति होगी. रिजर्वायर के लिए स्मार्ट सिटी क्षेत्र में 21.55 किमी की भूमिगत डीआइ पाइपलाइन बिछायी जा रही है

कचहरी रोड में रांची नगर निगम का नवनिर्मित भव्य भवन बन कर तैयार है. इसका उदघाटन 29 दिसंबर को किया जायेगा. उसी दिन राज्य की हेमंत सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो रहा है. नगर विकास विभाग ने नगर निगम भवन के अलावा स्मार्ट सिटी परिसर में बनाये गये कमांड, कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का उदघाटन भी उसी दिन कराना तय किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोनों भवनों का उदघाटन करने का आग्रह किया गया है.

Also Read: झारखंड में बनते ही टूटने लगी 1.20 करोड़ की सड़क, पढ़िए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता की पूरी कहानी

स्मार्ट सिटी परिसर में वर्षा जल के भी बेहतर इस्तेमाल की योजना है. ग्राउंड वाटर लेवल मेंटेन करने के लिए सभी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य होगा. सभी भवनों का निर्माण ग्रिहा रेटिंग के हिसाब से किया जायेगा. इसके हिसाब से बने भवनों से जल संरक्षण में मदद मिलेगी. रांची स्मार्ट सिटी परिसर से गुजरने वाली दो नदियों लतमा और नैंती नदी के संरक्षण के लिये रिवरफ्रंट डेवलपमेंट पर भी काम किया जायेगा. स्मार्ट सिटी में स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. जलापूर्ति के लिए दो अतिरिक्त फिल्टर बेड का निर्माण कराया गया है. हटिया डैम स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ायी गयी है. स्मार्ट सिटी में 24 घंटे पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिए रुक्का डैम से आनेवाली जलापूर्ति लाइन से भी वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. स्मार्ट सिटी परिसर में पानी पहुंचाने के लिए 10.09 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत संरचना तैयार की गयी है.

Also Read: रांची क्रिकेट के भीष्मपितामह और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी के मेंटर रहे देवल सहाय का निधन

हटिया डैम से नौ एमएलडी जलापूर्ति के लिये 450 एमएम डायमीटर (व्यास) वाली लगभग छह किमी डेडिकेटेड पाइप लाइन तैयार की गयी है. स्मार्ट सिटी में पानी की बर्बादी नहीं होगी. हर घर तक दो पाइप लाइन के जरिये पानी की आपूर्ति की जायेगी. पीने के लिए शुद्ध व साफ पानी मिलेगा. वहीं, बागवानी व अन्य कार्यों के लिए दूसरी पाइपलाइन से जलापूर्ति होगी. स्मार्ट सिटी परिसर में इस्तेमाल किये जाने वाले पानी को रिसाइकिल भी किया जायेगा. घर से निकलने वाले सीवरेज वाटर को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में एसबीआर तकनीक से फिल्टर कर दोबारा इस्तेमाल के लायक बनाया जायेगा. इसके लिए हर घर के सीवरेज वाटर को रिसाइकिल प्लांट तक पहुंचाने के लिए नेटवर्क बनाया जा रहा है. 14.44 किमी लंबे आरसीसी और एचडीपीइ पाइप के जरिये सीवरेज का पानी रिसाइकिल प्लांट तक पहुंचाया जायेगा. फिल्टर करने के बाद उस पानी को आवासीय परिसरों में नहाने, पीने और खाना बनाने को छोड़ कर अन्य जरूरतों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. रिसाइकिल के लिए एसबीआर तकनीक पर आधारित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर