![भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले अमिताभ चौधरी को दी गयी श्रद्धांजलि, Jsca के विकास में था खास योगदान 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/ebd7d296-068a-4c10-9b60-9255e0393e4e/Amitabh.jpg)
रांची : आज यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया. इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. मैच से पहले जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को याद किया गया. स्टेडियम के अंदर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. उनका एक बड़ा पोस्टर मैदान के ऊपर लगाया गया.
![भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले अमिताभ चौधरी को दी गयी श्रद्धांजलि, Jsca के विकास में था खास योगदान 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/cc37cc3b-688e-40b8-a547-9481294767ee/Amitabh_2.jpg)
अमिताभ चौधरी लगातार कई टर्म तक जेएससीए के अध्यक्ष रहे हैं. झारखंड में क्रिकेट के विकास में उनका अतुलनीय योगदान रहा है. उन्होंने यहां इंटरनेशनल स्टेडियम के निर्माण में भी हमत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. इसके बाद अमिताभ चौधरी जेपीएससी के अध्यक्ष के पद पर भी रहे. इससे पहले बीसीसीआई में भी उन्हें सम्मानित पद दिया गया था, जिस समय प्रशासकों की समिति बीसीसीआई की देखरेख करती थी.
![भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले अमिताभ चौधरी को दी गयी श्रद्धांजलि, Jsca के विकास में था खास योगदान 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/df33af7f-4d5c-4232-8d0c-87898161dd73/Amitabh_1.jpg)
स्टेडियम के अंदर अमिताभ चौधरी के एक बड़े पोस्टर को मैदान के चारो ओर घुमाया गया, जिससे दर्शकों की नजर उसपर पड़े. उसके बाद अमिताभ चौधरी पवेलियन के ठीक सामने उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बता दें कि अमिताभ चौधरी का निधन 16 अगस्त 2022 को दिल का दौरा पड़ने से हो गया था. एक समय ऐसा था कि अमिताभ चौधरी जेएससीए के पूरक माने जाते थे.
![भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले अमिताभ चौधरी को दी गयी श्रद्धांजलि, Jsca के विकास में था खास योगदान 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-10/92e791eb-ccbe-4506-8870-4bb941fb68b2/Amitabh_3.jpg)
मैच की बात करें तो दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में केशव महाराज टीम की कमान संभाल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रन बनाये. 279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 45.5 ओवर में ही 282 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. श्रेयस अय्यर ने नाबाद शतक जड़ा, जबकि ईशान किशन ने होम ग्राउंड पर 93 रनों की शानदार पारी खेली.