17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 10:27 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand: 1 से 3 मार्च तक बदलेगी रांची से पतरातू तक की ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

Advertisement

1 से 3 मार्च तक रांची से पतरातू तक ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बड़े पैमाने पर की जायेगी. इससे आमलोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा की कमान रांची पुलिस संभालेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: राजधानी में दो मार्च को जी-20 की बैठक होगी. इसमें शामिल होने के लिए 20 देशों के डेलीगेट्स एक मार्च को रांची आयेंगे. तीन मार्च को अतिथि रामगढ़ जिला के पतरातू लेक का भ्रमण करेंगे. इसको लेकर रांची से पतरातू तक ट्रैफिक पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बड़े पैमाने पर की जायेगी. इससे आमलोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. सुरक्षा की कमान रांची पुलिस संभालेगी. क्योंकि, रामगढ़ में उप चुनाव है़ ट्रैफिक व्यवस्था में 500 पुलिस अधिकारी व 1500 सिपाही-हवलदार लगाये जायेंगे. उक्त बातें ग्रामीण एसपी सह सिटी एसपी सह ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने कही. उन्होंने आमलोगों से भी पुलिस-प्रशासन की मदद करने की अपील की.

ट्रैफिक एसपी ने कहा कि जिन रूटों से मेहमान गुजरेंगे, उस सड़क का नाम, कितने कट हैं, उस मार्ग में कितने पुलिस बलों की तैनाती की जरूरत है, इसको लेकर संबंधित थानों से रिपोर्ट मांगी गयी है. उधर, पुलिस मुख्यालय के स्तर पर सुरक्षा के नोडल अधिकारी एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर बनाये गये हैं.

इन रूटों पर की जायेगी ट्रैफिक और सुरक्षा की व्यवस्था

  • एयरपोर्ट से हिनू, बिरसा चौक, एचइसी चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, कडरू होकर रेडिशन ब्लू तक.

  • रेडिशन ब्लू से सुजाता चौक, मुंडा चौक, रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय, रांची रेलवे स्टेशन से होटल बीएनआर चाणक्या तक

  • रेडिशल ब्लू से कडरू, अरगोड़ा, हरमू, सहजानंद, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉट लिप्स चौक, राम मंदिर चौक, चांदनी चौक, कांके ब्लॉक चौक, पिठोरिया, सिमलबेड़ा पिकेट होते हुए पतरातू लेक.

15 दिनों की मेहनत से बदल गया शहर का नजारा

जी-20 समिट को लेकर शहर को चमकाने की तैयारी चल रही है. इस कार्य में नगर निगम के कर्मी दिन-रात एक किये हुए हैं. इसी का नतीजा है कि सिर्फ 15 दिनों के अभियान में शहर का नजारा बदला हुआ दिख रहा है. अतिथियों के प्रस्तावित रूट एयरपोर्ट से लेकर अरगोड़ा चौक होते हुए रेडिशन ब्लू व अरगोड़ा चौक से लेकर कांके पोटपोटो नदी तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है.

डिवाइडर रंगे गये, फूल-पौधे लगाये गये

बैठक में शामिल होने के लिए आनेवाले अतिथियों को शहर सुंदर लगे, इसके लिए प्रस्तावित रूट पर हर दिन दो टाइम कूड़े का उठाव किया जा रहा है. प्रतिदिन रोड स्वीपिंग मशीन से सड़कों को साफ किया जा रहा है. डिवाइडरों की रंगाई की गयी है. खाली जगहों पर विदेशी घास लगाये गये हैं. फूलों के पौधे भी लगाये गये हैं. जगह-जगह दीवारों पर आकर्षक कलाकृति के साथ वॉल पेंटिंग की गयी है.

एयरपोर्ट पर दिखेगी झारखंडी संस्कृति की झलक

जी-20 समिट को लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को विशेष रूप से सजाया जा रहा है. सोहराय पेंटिंग के माध्यम से झारखंड की संस्कृति की झलक दिखायी जायेगी. इस बाबत सोहराय आर्टिस्ट राज नायक ने बताया कि हवाई जहाज की लैंडिंग के बाद ही यात्रियों को सोहराय पेंटिंग दिखायी देने लगेगी. एयरपोर्ट के एप्रोन के पास चहारदीवारी पर, प्रस्थान गेट के पास, आगमन गेट के पास, पार्किंग में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति के पास चहारदीवारी में सोहराय पेंटिंग दिखेगी.

जिला प्रशासन ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को दिया निर्देश

जी-20 समिट को लेकर जिला प्रशासन ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किया है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया है कि राजधानी में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें. एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिशन ब्लू तक की सड़क का सौंदर्यीकरण करायें. अतिक्रमण हटा कर सड़कों को चौड़ा करें. गौरतलब है कि जी-20 की बैठक में लगभग 150 डेलीगेट्स के आने का अनुमान है. इधर, सिविल सर्जन को मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.

तैयार किया जा रहा पतरातू लेक रिसॉर्ट

जी-20 समिट में शामिल होनेवाले प्रतिनिधि पतरातू लेक का भ्रमण करेंगे. इसको लेकर अलग-अलग विभागों के अधिकारी प्रतिदिन पतरातू लेक रिसोर्ट का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. अतिथियों की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है. एटीएस की टीम लेक रिसोर्ट क्षेत्र में मॉक ड्रिल कर चुकी है. अतिथियों के लिए पतरातू लेक रिसोर्ट की आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है. सुविधाएं बढ़ाई गयी हैं. लेक रिसोर्ट के सरोवर विहार, चिल्ड्रेन पार्क, बोट क्लब, नये गेस्ट हाउस का सुंदरीकरण किया जा रहा है. गेस्ट हाउस के सभी कमरों को सजाया जा रहा है. पतरातू डैम के नेतुआ टापू तक मेहमानों को पहुंचाने व वापस लाने के लिए नया मोटर बोट रविवार को लेक रिसॉर्ट पहुंचेगा. नेतुआ टापू को मेहमानों के मनोरंजन के लिए तैयार किया जा रहा है. मेहमान यहां झारखंड की लोक कला, गीत-संगीत व नृत्य के माध्यम से मनोरंजन करेंगे.

Also Read: Jharkhand CM House: रांची के इस जगह पर बनेगा मुख्यमंत्री का नया आवास, जानें क्या-क्या रहेगी सुविधा
सीनियर अफसरों को सौंपी गयी कार्यक्रमों की जिम्मेवारी

राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारियों को जी-20 के प्रतिनिधियों के रांची और पतरातू भ्रमण के मद्देनजर जिम्मेवारी दी है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है. अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है.इन अफसरों के अधीन भी कई अफसरों को रखा गया है. सीनियर अफसर कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव राहुल पुरवार को प्रतिनिधियों के यहां पहुंचने और विदाई के समय सारी व्यवस्था करनी है. उनके एयरपोर्ट आने-जाने के दौरान चेक इन आदि आसानी से हो, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ कोऑर्डिनेशन करना होगा. एयरपोर्ट से एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने के लिए भी कोऑर्डिनेशन करना है. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की व्यवस्था करनी है.

उनके साथ डीडीसी खूंटी नीतीश कुमार सिंह और ऊर्जा के संयुक्त सचिव मनीष कुमार टीम को लीड करेंगे. रेडिशन ब्लू होटल में पेयजल स्वच्छता सचिव मनीष रंजन जिम्मेदारी देखेंगे. यहां उनके साथ पर्यटन कला संस्कृति के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन, हैंडलूम निदेशक आकांक्षा रंजन, उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यर्थी व अन्य होंगे. रांची जिला प्रशासन के साथ कोऑर्डिनेशन करके 24 घंटे मेडिकल टीम और कार्डियक एंबुलेंस की व्यवस्था रखनी है.पतरातू लेक के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सचिव अमिताभ कौशल के नेतृत्व में होगी. पतरातू लेक में स्वागत से लेकर वहां लंच आदि की सारी व्यवस्था देखनी है. वहां लगने वाले स्टॉल के मद्देनजर जेएसएलपीएस, खादी, ट्राइब इंडिया, झारक्राफ्ट आदि के साथ कोऑर्डिनेशन करना है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें