21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

दुर्गा पूजा घूमने वाले जहां-तहां खड़ी नहीं कर सकेंगे गाड़ी, ट्रैफिक विभाग ने तय किया स्टैंड, यहां देखें लिस्ट

Advertisement

Ranchi Durga Puja|अगर आप भी अपनी गाड़ी से घूमने निकलने वाले हैं, तो एक बात जान लीजिए कि जहां-तहां गाड़ी खड़ी नहीं कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने बाकायदा पूजा घूमने वालों के लिए वाहन स्टैंड तय कर दिए हैं, ताकि पूजा पंडाल के आसपास रोड जाम न हो.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ranchi Durga Puja|रांची में दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. झारखंड के कोने-कोने से लोग यहां पूजा देखने के लिए आते हैं. पड़ोसी राज्यों से भी लोग रांची पहुंचते हैं. रांची में रहने वाले लोग दोपहिया वाहन से या फोर व्हीलर से घूमने निकलते हैं. अगर आप भी अपनी गाड़ी से घूमने निकलने वाले हैं, तो एक बात जान लीजिए कि जहां-तहां गाड़ी खड़ी नहीं कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने बाकायदा पूजा घूमने वालों के लिए वाहन स्टैंड तय कर दिए हैं, ताकि पूजा पंडाल के आसपास रोड जाम न हो. इतना ही नहीं, रांची की कई सड़कों को वन वे कर दिया गया है, तो शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. यह व्यवस्था 24 अक्टूबर तक लागू रहेगी. ट्रैफिक एसपी कार्यालय की ओर से इस संबंध में जो आदेश जारी हुआ है, उसमें प्राइवेट एवं यात्री वाहनों के आवागमन के बारे में भी बताया गया है.

- Advertisement -

प्राइवेट और यात्री वाहनों के लिए है ये रूट

  • कोई भी प्राइवेट गाड़ी, जैसे ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, प्राइवेट कार आदि कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक की ओर नहीं जा सकेंगी. अगर सुजाता चौक की तरफ से कोई गाड़ी मेन रोड की तरफ आ रही है, तो उसे सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स तक ही आने की अनुमति होगी.

  • पिस्का मोड़ से रातू रोड के न्यू मार्केट की ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियां शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक मीनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर के रास्ते किशोरगंज चौक और वहां से हरमू चौक की ओर जाएंगी.

  • हरमू से किशोरगंज होते हुए रातू रोड की ओर जाने वाले सभी फोर व्हीलर किशोरगंज चौक तक ही जा सकेंगे. वहीं, मोटरसाइकिल, स्कूटी या अन्य दोपहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मीनाक्षी सिनेमा मोड़ एवं रातू रोड होकर पिस्का मोड़ तक जाएंगे.

  • हरमू बाईपास की ओर से पिस्का मोड़ जाने वाले छोटे वाहन बीजेपी कार्यालय के पास से पीपर टोली होकर कटहल मोड़/हेहल अंचल के रास्ते पिस्का मोड़ तक जाएंगी.

  • कांके रोड से कचहरी चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड के रास्ते कचहरी चौक तक जाएंगी. लालपुर चौक से कचहरी चौक जाने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी ऑफिस तक, बरियातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां लाईन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक एवं डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां मिशन चौक तक ही जा सकेंगी.

  • लालपुर से कोकर जाने वाले मार्ग वन-वे रहेगा. सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाली गाड़ियां सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगी. कोकर से लालपुर जाने वाली गाड़ियां कांटाटोली के रास्ते चलेंगी.

  • हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाताचौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकेंगी.

  • कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए कांटाटोली की तरफ जा सकती हैं.

  • मेन रोड में शाम चार बजे से सुबह छह बजे तक छोटे वाहनों के प्रवेश पर रोक है. यानी इस रास्ते से आप नहीं जा सकेंगे.

  • शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक तक छोटे वाहनों के जाने पर रोक है.

  • शहरी क्षेत्र में अगर आवश्यक सामग्री लेकर कोई गाड़ी आ रही है, तो उसे सुबह चार बजे से सुबह आठ बजे के बीच शहर में आ जाना होगा.

Also Read: झारखंड की नौ दुर्गा-07: ये डॉक्टर महिलाओं को बना रही सशक्त, तमिलनाडु में मिल चुका है प्रतिष्ठित सम्मान

किस इलाके में कहां है पार्किंग की व्यवस्था

  • डोरंडा, सुजाता चौक से मेन रोड आने वाले वाहनों के लिए सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • फिरायालाल से बकरी बाजार की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला स्कूल, बालकृष्ण स्कूल कैंप में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • डंगराटोली से सर्जना चौक तक जाने वाले वाहन के लिए मिशन चौक के पास, संत जॉन्स स्कूल के सामने में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • स्टेशन रोड स्थित पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक रोड के दोनों तरफ, रेलवे पार्किंग में में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • लालपुर से कोकर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन के लिए साधु मैदान, बिजली ऑफिस में में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • खेलगांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन के लिए रामलखन यादव कॉलेज कैम्पस में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन के लिए न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • हरमू बाईपास रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन के लिए बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के पास में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक, रातू रोड आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन के लिए दुर्गा मंदिर से पहले जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • बरियातू रोड से बकरी बाजार जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन के लिए नागाबाबा खटाल पार्किंग, जाकिर हुसैन पार्क के सामने पार्किंग की व्यवस्था है.

  • हरमू बाईपास से किशोरगंज तक आने वाले वाहनों के लिए मुक्तिधाम से किशोरगंजके बीच सड़क के किनारे में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • हरमू चौक के पास के पूजा पंडालों के लिए हरमू मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • बरियातू हाउसिंग के पास पूजा पंडाल के लिए बरियातू मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है.

  • सीएमपीडीआई के पास पूजा पंडाल देखने जाने वालों के लिए कैंब्रियन स्कूल के आगे में पार्किंग की व्यवस्था है.

Also Read: दुर्गा पूजा : रांची के इन पंडालों की खूबसूरती लुभा रही है भक्तों को, जानें कहां क्या है आकर्षण का केंद्र

भारी वाहनों के लिए इन जगहों पर लगे हैं ड्रॉपगेट

  • कटहल मोड़ के पास दोनों मार्ग पर ड्रॉप गेट

  • तिलता चौक से रातू रोड आने वाली सड़क पर ड्रॉप गेट

  • लॉ यूनिवर्सिटी कांके के पास ड्रॉप गेट

  • बोड़ेया रिंग रोड के पास ड्रॉप गेट

  • बीआईटी रिंग रोड के पास ड्रॉप गेट

  • बूटी मोड़ में बरियातू जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट

  • खेलगांव से कोकर जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट

  • दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट

  • दुर्गा सोरेन चौक से मकचुंद टोली जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट

  • रामपुर के पास ड्रॉप गेट

  • खरसीदाग के पास ड्रॉप गेट

  • ब्रिजफोर्ड स्कूल के पास ड्रॉप गेट

  • सतरंजी ओवरब्रिज के पास ड्रॉप गेट

  • बिरसा चौक के पास ड्रॉप गेट

  • शहीद मैदान के पास ड्रॉप गेट

Also Read: Durga Puja Pandal 2023: रांची का दुर्गा पूजा इस साल होगा और भी शानदार,यहां काल्पनिक मंदिर के स्वरूप को देखेंगे

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें