रांची. झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. धनबाद में भाजपा के ढुलू महतो को प्रत्याशी बनाने को बाद राजनीति करवट ले रही है. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपना पत्ता चल दिया है और कोयलांचल की राजनीति गरम कर दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से बात हुई है. लोगों का दबाव चुनाव लड़ने का है. मैं या मेरे से योग्य कोई उम्मीदवार मिलता है, तो उसको समर्थन दें. इधर कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि धनबाद के मामले में सारी जानकारी आलाकमान को दे दी गयी है. सरयू राय का भी मामला आलाकमान तक पहुंचा है. सारी परिस्थितियों पर गौर किया जा रहा है. धनबाद में सबकुछ देखते हुए प्रत्याशी का चयन होगा. कांग्रेस के आला नेता ने बताया है कि भाजपा को शिकस्त देना प्राथमिकता होगी. इधर कांग्रेस दो-चार दिनों में झारखंड में उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है. दो अप्रैल को चुनाव समिति की बैठक है. इसमें झारखंड की बाकी चार सीटों पर उम्मीदवार तय किये जायेंगे. कांग्रेस ने अब तक लोहरदगा, खूंटी और हजारीबाग में प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस कोटे में गठबंधन की सात सीटें गयीं हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि सरयू राय से बात हुई है. उनका फोन आया था. धनबाद को लेकर उन्होंने अपनी चिंता बतायी थी. भाजपा राजनीति का अपराधीकरण करने में लगी है. कांग्रेस साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती है. श्री राय की बातों से पार्टी के आला नेताओं को अवगत कराया गया है. सरयू राय से आला नेता बात करेंगे. परिस्थितियों का मूल्यांकन होगा. वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि सरयू राय का बयान अखबारों में आ रहा है. पार्टी प्लेटफॉर्म पर बात होनी चाहिए. उनसे हमारी कोई बातचीत नहीं है. उनका क्या प्रस्ताव है, वह क्या चाहते हैं, मालूम नहीं है. कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को सबकुछ तय करना है. वह अपनी उम्मीदवारी को लेकर चिंतित हैं या धनबाद को लेकर, हमें मालूम नहीं है. झारखंड में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे का पेच चतरा और पलामू को लेकर फंसा है. राजद दोनों सीटों पर अड़ा है. कांग्रेस राजद के लिए दोनों सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इस मुद्दे पर राजद के साथ कांग्रेस के आला नेताओं की बात भी हुई है. कांग्रेस राजद के लिए चतरा सीट छोड़ना चाहता है.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
धनबाद से सरयू की दावेदारी का मामला कांग्रेस आलाकमान के हवाले
Advertisement

धनबाद में भाजपा के ढुलू महतो को प्रत्याशी बनाने को बाद राजनीति करवट ले रही है. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपना पत्ता चल दिया है और कोयलांचल की राजनीति गरम कर दी है.

ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition