21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:21 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRanchiजर्जर स्कूल भवन बना अपराधियों का अड्डा

जर्जर स्कूल भवन बना अपराधियों का अड्डा

- Advertisment -

सीसीएल प्रबंधन नहीं ले रहा कोई निर्णय, 15 साल से बंद है भवन

प्रतिनिधि, डकरा

सुभाषनगर डकरा स्थित बंद पड़े विद्या विकास केंद्र हाई स्कूल के भवन को चोरों की नजर लग गयी है. चोर प्रतिदिन यहां से लोहा काट कर ले जा रहे हैं. कुछ महीने पहले विद्यालय के हॉल का शेड और एंगल सही सलामत थे, लेकिन पिछले कई महीनों से चोर लगातार इसे काट कर ले जा रहे हैं. सीसीएल ने सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की है. यह भवन पिछले 15 साल से बंद है. चार साल पहले एक संस्थान अपने खर्च पर स्कूल चलाने के लिए सीसीएल को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन नियम और शर्तों का हवाला देकर सीसीएल प्रबंधन पिछले चार वर्षों से उसे लटका कर रखा है. इसके कारण संस्था भी इस संबंध में विचार करना छोड़ दिया. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि शाम होते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा लग जाता है. इसके कारण कोई इधर जाता नहीं है. पूर्व में यहां स्कूल, कॉलेज और एक आइटीआई संस्थान चलता था. लगातार चोरी की घटनाओं से सभी बंद कर दिए गए. कॉलेज और आइटीआई संस्थान की बिल्डिंग की ईंट तक चोरी हो चुकी है. अपराधियों की नजर अब स्कूल की बिल्डिंग पर लग गयी है. एक बार एक ट्रक खलासी का अपहरण कर अपराधियों ने यहां लाकर उसकी हत्या कर दी थी. तत्कालीन सीआइएसएफ कमांडेंट मांगा और खलारी डीएसटी मनोज कुमार इस पर एनके महाप्रबंधक को पत्र लिखकर भवन का उपयोग करने का सुझाव भी दिया बावजूद कुछ नहीं किया गया.

भवन सुभाषनगर का माहौल कर रहा खराब :

जर्जर हो रहा भवन एक तरफ चोरों के लिए चारागाह बना हुआ है. वहीं, दूसरी ओर इस भवन को अड्डा बनाए अपराधियों ने सुभाषनगर काॅलोनी का माहौल भी खराब करके रख दिया है. सुभाषनगर चौक पर जितनी दुकान है सभी में खुलेआम अवैध रूप से शराब बेचे जाते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

सीसीएल प्रबंधन नहीं ले रहा कोई निर्णय, 15 साल से बंद है भवन

प्रतिनिधि, डकरा

सुभाषनगर डकरा स्थित बंद पड़े विद्या विकास केंद्र हाई स्कूल के भवन को चोरों की नजर लग गयी है. चोर प्रतिदिन यहां से लोहा काट कर ले जा रहे हैं. कुछ महीने पहले विद्यालय के हॉल का शेड और एंगल सही सलामत थे, लेकिन पिछले कई महीनों से चोर लगातार इसे काट कर ले जा रहे हैं. सीसीएल ने सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की है. यह भवन पिछले 15 साल से बंद है. चार साल पहले एक संस्थान अपने खर्च पर स्कूल चलाने के लिए सीसीएल को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन नियम और शर्तों का हवाला देकर सीसीएल प्रबंधन पिछले चार वर्षों से उसे लटका कर रखा है. इसके कारण संस्था भी इस संबंध में विचार करना छोड़ दिया. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि शाम होते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा लग जाता है. इसके कारण कोई इधर जाता नहीं है. पूर्व में यहां स्कूल, कॉलेज और एक आइटीआई संस्थान चलता था. लगातार चोरी की घटनाओं से सभी बंद कर दिए गए. कॉलेज और आइटीआई संस्थान की बिल्डिंग की ईंट तक चोरी हो चुकी है. अपराधियों की नजर अब स्कूल की बिल्डिंग पर लग गयी है. एक बार एक ट्रक खलासी का अपहरण कर अपराधियों ने यहां लाकर उसकी हत्या कर दी थी. तत्कालीन सीआइएसएफ कमांडेंट मांगा और खलारी डीएसटी मनोज कुमार इस पर एनके महाप्रबंधक को पत्र लिखकर भवन का उपयोग करने का सुझाव भी दिया बावजूद कुछ नहीं किया गया.

भवन सुभाषनगर का माहौल कर रहा खराब :

जर्जर हो रहा भवन एक तरफ चोरों के लिए चारागाह बना हुआ है. वहीं, दूसरी ओर इस भवन को अड्डा बनाए अपराधियों ने सुभाषनगर काॅलोनी का माहौल भी खराब करके रख दिया है. सुभाषनगर चौक पर जितनी दुकान है सभी में खुलेआम अवैध रूप से शराब बेचे जाते हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें