संजीव सिंह (रांची). झारखंड का तीसरा सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में खुलेगा. कुल 254 करोड़ 93 लाख चार हजार सात सौ रुपये में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होगा. राज्य सरकार के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने मुसाबनी अंचल अंतर्गत धोबनी, थाना संख्या-1096, खाता संख्या-472, प्लॉट नंबर-11, रकबा 42.30 एकड़ जमीन में से 30 एकड़ जमीन चिह्नित की है. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जमशेदपुर के लिए झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को भवन निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है.
दो सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं झारखंड में
झारखंड में वर्तमान में दो सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. इनमें बीआइटी सिंदरी (धनबाद) तथा पलामू में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. पलामू राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन वर्तमान में बीआइटी सिंदरी द्वारा किया जा रहा है.पॉलिटेक्निक संस्थान जगन्नाथपुर में इनोवेशन व साइंस हब बनेगा
राज्य सरकार ने पॉलिटेक्निक संस्थान जगन्नाथपुर में इनोवेशन व साइंस हब बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए दो करोड़ 82 लाख 31 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. इसके अलावा स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तहत पॉलिटेक्निक संस्थानों का जीर्णोद्धार व अत्याधुनिक बनाने का कार्य शुरू किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है