ट्रायल के बाद सॉफ्ट टेनिस टीमें घोषित

चयनित खिलाड़ी मोहाली में 29 मई से 02 जून तक होनेवाली 21वीं सीनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:34 PM

रांची. झारखंड सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को खुली राज्य चयन प्रतियोगिता (सीनियर) हुई. जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल नामकुम में आयोजि प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये सॉफ्ट टेनिस के महिला व पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए. ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ी मोहाली में 29 मई से 02 जून तक होनेवाली 21वीं सीनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. महिला टीम में सृष्टि शिखा, संगीता, खुशबू कुमारी, एलेन टेटे, अल्पता बाखला, साक्षी कुमारी, गरिमा कुमारी, श्रुति रानी शामिल हैं. अतिरिक्त खिलाड़ियों में ऐलिसा बिरुवा, ज्योति कुमारी, रीशिता भट्टाचार्य को रखा गयी है. पुरुष वर्ग में सुमित कुमार, दिलीप राज ठाकुर, स्नेहल सिंह मुंडा, विकास टोप्पो, करण तिग्गा, अनग सेन, सबाहत हुसैन व मूलचंद िसंह शामिल हैं. प्रणव झा, मनीष धान, इसहाक टोपनो, उज्जवल दत्ता अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे. खिलाड़ियों को स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ सुनील कुमार, झारखंड सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार ठाकुर, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version