मजदूरी करने अंबाला गये युवक की मौत

मजदूरी करने अंबाला गये युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:35 PM

मजदूरी करने अंबाला गये युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

प्रतिनिधि, छातापुर

मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी युवक की अंबाला के गोविंदपुर में अचानक मौत हो गयी. मृतक युवक चंदेश्वरी मुखिया का पुत्र सुमन कुमार बताया जा रहा है. सुमन अपने बड़े भाई रमण सहित अन्य लोगों के साथ रोजी रोजगार के लिए अंबाला गया था. जहां वह रविवार की अहले सुबह शौचालय में मृत अवस्था में पाया गया. सोमवार अपराह्न मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के घर शव को देखने लोगों की भीड़ जुट गयी. सुमन के पिता चंदेश्वरी मुखिया व मां विमला देवी की चीख पुकार से हर किसी की आंखें नम हो रही थी. परिजनों की मानें तो रविवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि सुमन व उसका बड़ा भाई रमण सहित साथियों के साथ साइड पर शनिवार को नाइट ड्यूटी कर रहा था, अहले सुबह चार बजे छुट्टी होने के बाद सभी अपने कमरे में जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच सुमन ने शौचालय जाने की बात कही. सभी लोग सुमन के लौटने का इंतजार करने लगे. शौचालय से निकलने में विलंब होने पर उसे आवाज लगाया गया, जवाब नहीं आने पर जब उसे झरोखे से देखा गया तो वह अंदर अचेत अवस्था में फर्श पर लुढका हुआ पाया गया. जिसके बाद कंपनी के गार्ड को इसकी जानकारी दी गयी. फिर गार्ड के सहयोग से शौचालय के फाटक को तोड़कर उसे बाहर निकाला गया. आनन-फानन में उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. तत्पश्चात साथ रहे लोग शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही एंबुलेंस से शव को लेकर घर के लिए निकल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version