27.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 02:53 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सिर्फ ट्यूशन फीस लेनी थी, लेकिन कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास और एसएमएस चार्ज भी वसूल रहे निजी स्कूल

Advertisement

सरकार द्वारा कोरोना काल के मद्देनजर जारी आदेश को दरकिनार कर निजी स्कूलों ने अपने हिसाब से फीस वसूली (School Fees) शुरू कर दी है. सरकार ने 25 जून को आदेश िदया था कि ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) चलानेवाले स्कूलों के खुलने तक विद्यार्थियों से सिर्फ ट्यूशन फीस (Tution Fees) ली जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : सरकार द्वारा कोरोना काल के मद्देनजर जारी आदेश को दरकिनार कर निजी स्कूलों ने अपने हिसाब से फीस वसूली (School Fees) शुरू कर दी है. सरकार ने 25 जून को आदेश िदया था कि ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) चलानेवाले स्कूलों के खुलने तक विद्यार्थियों से सिर्फ ट्यूशन फीस (Tution Fees) ली जायेगी. लेकिन, कई स्कूल प्रबंधन (School Managment) कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास सहित अन्य मदों में फीस ले रहे हैं. कई स्कूल प्रबंधन तो फीस नहीं जमा करने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लास से हटाने की चेतावनी भी दे रहे हैं.

Also Read: Sarkari Naukri 2020 : झारखंड में बड़े पैमाने पर निकलने वाली है सरकारी नौकरी, सीएम सोरेन ने की घोषणा

इधर, निजी स्कूलों में फर्स्ट टर्म की परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अभिभावकों पर फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है. कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस िदया है िक सितंबर तक की फीस क्लियर करने के बाद ही उनके बच्चे ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

स्कूलों ने समायोजित नहीं की राशि : सरकार द्वारा आदेश जारी करने से पहले जिन अभिभावकों ने ट्यूशन फीस के अलावा डेवलपमेंट चार्ज, बिल्डिंग चार्ज, कंप्यूटर चार्ज, स्मार्ट क्लास, एसएमएस चार्ज, सहित अन्य चार्ज अप्रैल में जमा कर दिये थे, उन्हें कई स्कूलों ने अब तक समायोजित नहीं किया है. जबकि ट्यूशन फीस देने की सूचना उन्हें हर माह एसएमएस के जरिये दी जा रही है.

Also Read: Green Ration Card : गरीबों को ग्रीन कार्ड पर एक रुपया में मिलेगा राशन, जानिये कहां और कैसे करें आवेदन

इनमें डीपीएस, जेवीएम श्यामली, केराली, बिशप स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, सरला-बिरला, डीएवी ग्रुप के स्कूल, मनन विद्या, लोयला स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, संत थॉमस सहित राजधानी के अन्य स्कूल शामिल हैं.

यह है सरकार का आदेश

  • सत्र 2020-21 के लिए विद्यालय शुल्क में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जायेगी

  • स्कूलों के पूर्ववत शुरू होने से पहले केवल शिक्षण शुल्क मासिक दर पर लिया जायेगा

  • शिक्षण शुल्क जमा नहीं करने पर किसी भी परिस्थिति में छात्र का नामांकन रद्द नहीं हो

  • शिक्षण शुल्क जमा नहीं करने पर छात्र को ऑनलाइन क्लास से वंचित नहीं किया जायेगा

  • बिना भेदभाव के हर छात्र को ऑनलाइन क्लास के लिए आइडी, पासवर्ड व शिक्षण सामग्री दें

  • जब तक स्कूल बंद हैं, तब तक वार्षिक, यातायात या अन्य शुल्क नहीं लिया जाये

  • दोबारा स्कूल खुलने, कक्षाएं शुरू होने के बाद समानुपातिक आधार पर ही शुल्क लिया जायेगा

  • देरी से शुल्क भुगतान करने पर अभिभावकों से विलंब शुल्क नहीं लिया जायेगा

  • स्कूल के शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन आदि में कटौती या रोक नहीं लगायी जायेगी

  • फर्स्ट टर्म की परीक्षा से पहले सितंबर तक की फीस क्लियर करने का नोटिस दे रहे अभिभावकों को

  • फीस नहीं जमा करने पर बच्चों को ऑनलाइन क्लास से हटाने की चेतावनी भी दे रहे हैं कई स्कूल

उदाहरण से समझें राजधानी के स्कूलों का हाल

संत एंथोनी स्कूल, डोरंडा

यहां मासिक ट्यूशन फीस के अलावा कंप्यूटर फीस 1050 रुपये, लैब फीस 700 रुपये, मेंटेनेंस फीस 350 रुपये, एनुअल चार्ज 7500 रुपये, डेवलपमेंट चार्ज 4500 रुपये, स्मार्ट क्लास फीस 1500 रुपये लिया जा रहा है.

डीएवी, बरियातू

यहां मासिक ट्यूशन फीस के अलावा परीक्षा फीस 350 रुपये, कंप्यूटर फीस 550 रुपये, स्मार्ट क्लास व एसएमएस के लिए 750 रुपये लिये जा रहे हैं. प्राचार्य वीके पांडेय ने कहा कि सभी स्कूलों में कंप्यूटर फीस मासिक ट्यूशन फीस में जुड़ा हुआ है. विद्यार्थियों की कंप्यूटर क्लास चल रही है. परीक्षा फीस बहुत ही कम ली जा रही है. स्मार्ट क्लास व एसएमएस फीस बंद कर दी गयी है.

ब्रिजफोर्ड स्कूल

अभिभावकों को नोटिस दिया जा रहा है कि अगस्त तक की फीस जमा करें, वरना उनके बच्चे का नाम ऑनलाइन क्लास से हटा दिया जायेगा. यहां ट्यूशन फीस के अलावा 90 रुपये मिसलेनियस चार्ज और कंप्यूटर चार्ज भी लिया जा रहा है. प्राचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ली जा रही है. कई अभिभावकों ने अब तक एक माह की ट्यूशन फीस भी नहीं दी है.

संत फ्रांसिस, हरमू

यहां अगस्त तक की ट्यूशन फीस ली गयी है. अप्रैल में जो पूरा चार्ज लिया जाता है, उसे सितंबर की ट्यूशन फीस के साथ जोड़ दिया गया है. यह चार्ज विभिन्न क्लास के लिए अलग-अलग है. वहीं अक्तूबर से पुन: ट्यूशन फीस ही ली जा रही है. अभिभावकों का कहना है कि डेढ़ माह से ऑनलाइन क्लास नहीं हो रही है. स्कूल का कहना है कि वह अपना नया एेप डेवलप कर रहा है, जिससे कारण ऑनलाइन कक्षा बाधित है.

सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल

यहां ट्यूशन फीस के अलावा कंप्यूटर फीस 100 रुपये, साइंस फीस 50 रुपये, स्मार्ट क्लास फीस 250 रुपये ली जा रही है. वहीं, सितंबर की ट्यूशन फीस भी सितंबर में ही ली जा रही है. कंप्यूटर फीस, साइंस फीस व स्मार्ट क्लास फीस केवल सीनियर के विद्यार्थियों की ही ली जा रही है.

Post by : Pritish Sahay

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें