14.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 02:39 am
14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Sarhul 2022 : आज से सरना धर्मावलंबी रखेंगे उपवास, पकड़ेंगे केकड़ा, जानें पूरा कार्यक्रम

Advertisement

सरहुल पूजा के आज से सरना धर्मावलंबी आज से उपवास रखना शुरू कर देंगे. सुबह केकड़ा और मछली पकड़ने का विधान होगा. जिसके बाद कल दोपहर एक बजे से झारखंड में शोभायात्रा निकाली जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sarhul Puja 2022, Jharkhand News रांची: प्रकृति पर्व सरहुल का उल्लास चरम पर है. रविवार को बुजुर्ग उपवास रखेंगे. सुबह केकड़ा और मछली पकड़ने का विधान होगा. रात आठ बजे पाहन व सहयोगी सरना स्थलों पर जल रखाई पूजा करेंगे. सोमवार सुबह पाहन घड़ों में पानी देख वर्षा का अनुमान लगायेंगे. दोपहर एक बजे सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी.

केंद्रीय सरना समिति की हुई बैठक

केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली में शनिवार को सरहुल पूजा व शोभायात्रा की तैयारी को लेकर प्रेस वार्ता हुई. केंद्रीय सरना समिति (अजय तिर्की) ने केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली युवा सरना समिति के सहयोग से शोभायात्रा को सफल बनाने को लेकर निर्देश जारी किया़

इसमें कहा गया है कि शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हों. महिलाएं लाल पाढ़ की साड़ी और पुरुष धोती-गंजी या कुर्ता-गमछा पहने़ं गांव या समिति के लोग अपने बैनर के साथ आयें. लंबे बांस वाला झंडा और बड़ा झंडा नहीं लायें. सभी खोड़हा (टीमें) अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र: ढाक, नगाड़ा, ढोल, मांदर के साथ नृत्य- गीत करते हुए सरना स्थल पहुंचे़ं डीजे या आधुनिक गीतों का प्रयोग नहीं करें. सिर्फ सरहुल के गीत ही हो़ं

बच्चों की जेब में पता, मोबाइल नंबर जरूर लिख कर रखें :

लोगों से अपील की गयी कि वे बच्चों को अपने साथ रखें और उनकी जेब में नाम, पता, मोबाइल नंबर अवश्य लिख कर रख दे़ं सभी लोग अपनी समिति के खोड़हा में नाचें और गायें. किसी अनजान व्यक्ति को शामिल न करें. किसी तरह की परेशानी, छेड़खानी, मारपीट होने पर होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस सुरक्षा बल या समिति के पदाधिकारियों से संपर्क करे़ं.

इस मौके पर अजय तिर्की, संतोष तिर्की, प्रकाश हंस, सुभाष मुंडा, अजीत उरांव, झरिया उरांव सहित युवा सरना समिति सिरम टोली, केंद्रीय सरना समिति, झारखंड क्षेत्रीय पड़हा समिति, प्रार्थना सभा रांची महानगर, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी लोहरा समाज, आदिवासी जन परिषद व आदिवासी अधिकार मंच के सदस्य मौजूद थे़

पाहन ने कहा, सरकार की गाइडलाइन का पालन करें

हातमा मौजा में मुख्य पाहन, जगलाल पाहन ने सरना धर्मावलंबियों से उपवास और पूजा-पाठ करने की अपील की है. कहा है कि रात आठ बजे तक जल रखाई पूजा की शुरू कर दें. चार अप्रैल को घरों में 10 बजे तक पूजा संपन्न करें. उसके बाद सरना में जा कर पाहन की पूजा में शामिल हो़ं यह पूजा भी 11 बजे तक समाप्त हो जाये़ टहरी प्रसाद ग्रहण करने के बाद सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शोभायात्रा में शामिल हों. उन्होंने हातमा के आसपास के टोले-मोहल्ले के लेागों से अनुरोध किया है कि वे प्रयास करें कि सरहुल शोभायात्रा के उदगम स्थल, हातमा सरना स्थल पहुंचें.

आपात स्थितियों के लिए जारी किया फोन नंबर

हातमा मौजा में केंद्रीय सरना समिति ने प्रेस वार्ता कर आपात स्थितियों के लिए फोन नंबर जारी किया है़ अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि आपात स्थितियों में फोन नंबर 8210253313, 9798163422, 7257951333, 9308015675, 8709847894 व 8210519633 पर संपर्क कर सकते है़ं समितियों से अपील की है कि सरहुल पूजा का विधान समय पर पूरा कर लें और शोभायात्रा में शामिल हों.

समारोह आज

रांची विवि के दीक्षांत समारोह परिसर में रविवार दोपहर दो बजे से सरना नवयुवक संघ, केंद्रीय समिति का सरहुल पूर्वसंध्या समारोह होगा. यहां ‘सरना फूल’ पत्रिका का लोकार्पण व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे़

Posted By: Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें