19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 10:39 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : बाइक राइडर सावधान, हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हो चुकी है 46 फीसदी की मौत

Advertisement

परिवहन विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि ओवर स्पीड के कारण सर्वाधिक 88 प्रतिशत लोगों की मौत होती है. वहीं बिना हेलमेट वाला आंकड़ा 46 प्रतिशत है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : बाइक चलाते वक्त आप हेलमेट लगाने से कतराते हैं, तो इस आदत को बदल दीजिए. हेलमेट लगाना जरूरी है. कानून भी यही कहता है. क्योंकि रांची जिले में इस वर्ष यानी अक्तूबर 2023 तक सड़क हादसों में जितने लोगों की मौत हुई, उसमें 46 फीसदी बिना हेलमेट के थे. वहीं हेलमेट पहनने के बावजूद भी 14 प्रतिशत लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जानकार बताते हैं कि हेलमेट के प्रति जागरूकता फैलाने के बाद भी कई लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं. काफी लोग सुरक्षा मानकों के अनुसार आइएसआइ मार्का वाला हेलमेट नहीं पहनते हैं. ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने के लिए आइएसआइ मार्का की जगह साधारण हेलमेट पहनते हैं.

कई लोग हेलमेट पहनते भी हैं, तो उसे सिर्फ सिर पर रख लेते हैं. लॉक तक नहीं लगाते. यही वजह है कि सड़क हादसों में इनकी मौत हो रही है. परिवहन विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि ओवर स्पीड के कारण सर्वाधिक 88 प्रतिशत लोगों की मौत होती है. वहीं बिना हेलमेट वाला आंकड़ा 46 प्रतिशत है. वहीं इस वर्ष रांची जिला में जितने सड़क हादसे हुए हैं, उसमें 39 फीसदी घटनाएं दोपहिया वाहनों से जुड़ी हुई हैं.

किस वजह से कितने प्रतिशत लोगों की मौत

88 % ओवर स्पीड

06% खतरनाक तरीके से ड्राइविंग

04% गलत साइड से ड्राइविंग

02% शराब पीकर ड्राइविंग

आइएसआइ मार्का वाला हेलमेट जरूरी

सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही खतरनाक साबित हो सकता है. दोपहिया वाहन चलाने पर सही तरीके से हेलमेट पहनना और कार चलाने पर सीट बेल्ट लगाना किसी व्यक्ति के खुद की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. हेलमेट सही तरीके से पहनें. साथ ही वह आइएसआइ मार्का वाला हो. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. इसलिए आप सबसे अपील है कि सड़क सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें और नियमों का हर हाल में पालन करें. तभी हादसों की स्थिति में आपकी जान बच सकती है.

यह आंकड़ा भी

25% बाइक सवार घायल हुए, क्योंकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था

हेलमेट पहनने वाले 15 प्रतिशत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए

हेलमेट सिर में चोट लगने की संभावनाओं को कम करने में असरदार

हेलमेट पहनने से दुर्घटना होने पर सिर की सुरक्षा होती है. यदि आप टू-व्हीलर की सवारी कर रहे हैं और कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी संभावना है कि हेलमेट न पहनने के कारण सिर की चोट जानलेवा हो जाये. हेलमेट नहीं पहना है और आपका सिर किसी चीज से टकराता है, तो इससे मस्तिष्क के बाहर और अंदर चोट लग सकती है़ इसलिए हेलमेट पहनना जरूरी है.

आंखों की सुरक्षा करता है हेलमेट

विशेषज्ञों के अनुसार पूरी तरह से चेहरे को ढक लेने वाला हेलमेट चेहरे को कवर करता है़ यदि कोई दुर्घटना होती है, तो इससे पूरी सुरक्षा मिलती है. इस प्रकार का हेलमेट टू-व्हीलर को चलाते समय धूल और हाई बीम लाइट से आंखों को सुरक्षित रखता है. इस हेलमेट के डिजाइन के कारण ड्राइविंग करते समय दूर तक देखना आसान होता है.

वाहन पर बेहतर नियंत्रण सुनिश्चित कराता है हेलमेट

हेलमेट पहनने से बाइक चलाते समय हमारा ध्यान बेहतर हो जाता है. यदि टू-व्हीलर चलाते समय हम हेलमेट पहनते हैं, तो स्पीड को अधिक सावधानी से नियंत्रित किया जा सकता है़ इससे दुर्घटना की संभावना काफी कम हो जाती है. इसलिए छोटी दूरी के लिए भी हेलमेट पहनकर चलें.

हेलमेट ठंडी हवाओं से सुरक्षित रखता है

हेलमेट न सिर्फ हमारा सिर कवर करता है बल्कि यह हमारी कानों को भी कवर करता है. सुरक्षा की यह परत कान तक ठंडी हवाओं को नहीं पहुंचने देती और इस तरह यह हमें स्वस्थ रहने और ठंडे मौसम में बीमार होने से बचाने में मदद करती है. वहीं गर्मियों में हेलमेट पहनने से ठंडा रहने में मदद मिलती है.

सुरक्षा के साथ-साथ जुर्माने से भी बचाता है हेलमेट

हेलमेट पहनना अनिवार्य होने के बाद ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले लोगों को रोकने के लिए एक्टिव मोड पर है. इसलिए ड्राइविंग करते समय हेलमेट पहनना चाहिए, जिससे आप भारी जुर्माने का भुगतान करने से बच सकते हैं. साथ ही इससे ड्राइविंग रिकॉर्ड भी सही बना रहेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें