रांची. रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को ओटीसी मैदान में पूर्व आइपीएस डॉ अरुण उरांव ने किया. उदघाटन मैच में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी ने जस्टिस ग्रीन क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, सहायक सचिव सुनील पाल, कैलाश सिंह सहित अन्य मौजूद थे. जस्टिस ग्रीन: 170 रन (मोहम्मद साद 65, आदर्श 29, अरुण चार, विक्रम व सरोश दो-दो विकेट). अरुणोदय सीए: 6/172 (इशु 50, आदर्श 40, दिलशान 35, अरमान व लकी दो-दो विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है