![Rangoli Design: आदर्श विद्या मंदिर में रंगोली व दीया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/87bc7646-a3c6-4d52-b7ca-9668f62436bb/beatuful_rangoli_by_students_of_ranchi_jharkhand.jpg)
झारखंड की राजधानी रांची के कोकर में आदर्श विद्या मंदिर में दीपावली के मौके पर बच्चों के लिए रंगोली एवं दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया है.
![Rangoli Design: आदर्श विद्या मंदिर में रंगोली व दीया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/00a3eb36-ab19-40f9-824e-b99673d2fc30/beatuful_rangoli_by_students_of_kokar_ranchi_jharkhand.jpg)
कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के बीच दिया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक दीये बनाए.
![Rangoli Design: आदर्श विद्या मंदिर में रंगोली व दीया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/91c12d13-feff-4db9-a386-183646053a15/rangoli_by_students_of_kokar_ranchi_jharkhand.jpg)
विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर रंगोली बनाए. विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है.
![Rangoli Design: आदर्श विद्या मंदिर में रंगोली व दीया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/31523691-2308-45f9-af95-648772ef97ad/rangoli_by_students_kokar_school_ranchi_jharkhand.jpg)
विद्यालय में समय-समय पर अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. उप प्रचार्य मनीष मिशाल ने कहा कि बच्चों को पठन-पाठन के साथ अन्य प्रतियोगिता में भी भाग लेना चाहिए.
![Rangoli Design: आदर्श विद्या मंदिर में रंगोली व दीया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/4a73a2e8-11a5-4732-968c-645cc2797b04/rangoli_by_students_kokar_school_ranchi_jharkhand_ram_sita.jpg)
कक्षा एक से पांच में के बच्चों ने दीया बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें नेविदिता मुंडा को प्रथम, हेमा कुमारी को द्वितीय व निधि कुमारी को तृतीय स्थान मिला. तीनों सफल प्रतिभागी कक्षा पांच के विद्यार्थी है.
![Rangoli Design: आदर्श विद्या मंदिर में रंगोली व दीया मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/455e9bad-cba7-4fbf-bdca-ca6ecde8f47a/rangoli_by_students_kokar_school_ranchi_jharkhand_ramayan.jpg)
रंगोली बनाओ में ग्रुप प्रतियोगता में कक्षा 10वीं के विद्यार्थी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे. कक्षा छह के विद्यार्थियों को तृतीय स्थान मिला.