21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:58 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रांची एसएसपी ने 10 थानेदार को किया शो कॉज, वारदात के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी में नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

Advertisement

रांची एसएसपी किशोर कौशल ने राजधानी में लूट, छिनतई और चोरी रोकने में फेल रहे 10 थानेदार को शोकॉज किया है. समीक्षा बैठक में इनकी खामियां उजागर हुई. साथ ही वारदात के बाद अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तार में भी थानेदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची, अमन तिवारी : राजधानी रांची के कई थानेदार इनदिनों लूट, छिनतई और चोरी की घटनाएं रोकने में फेल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, वे घटना के बाद अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी और सामान भी बरामदगी में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. एसएसपी किशोर कौशल ने राजधानी और आसपास के इलाके के थाना क्षेत्रों में हुई वारदात की समीक्षा के बाद 10 थानेदारों को चिह्नित कर शोकॉज जारी किया है. अगर थानेदारों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो संबंधित थानेदारों के खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है.

- Advertisement -

इन थानेदारों को किया शोकॉज

जिन थानेदारों को शोकॉज जारी किया गया है, उनमें नामकुम थानेदार सुनील तिवारी, पिठोरिया थानेदार अभय सिंह, मेसरा ओपी प्रभारी सुमति कुमार, नगड़ी थानेदार ओम प्रकाश, कांके थानेदार आभास कुमार, सदर थानेदार श्याम किशोर महतो, बरियातू थानेदार ज्ञानरंजन कुमार, रातू थानेदार सपन कुमार महथा, बेड़े थानेदार मुकेश कुमार और जगन्नाथपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह शामिल हैं.

कई मामलों में पुलिस नहीं कर पायी डिटेक्ट

समीक्षा के दौरान एसएसपी ने पाया कि नामकुम थाना क्षेत्र में घर में चोरी की 11 घटनाएं हुईं. इनमें से एक का ही खुलासा हुआ. वहीं, पिठोरिया थानेदार ने सीनियर अधिकारियों को लूट की एक घटना की जानकारी तक नहीं दी है. दूसरे दिन अखबार से घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली. मेसरा ओपी क्षेत्र में घर में चोरी की 13 घटनाओं में से एक का भी खुलासा नहीं हुआ. नगड़ी थाना क्षेत्र में घर में चोरी की 10 और बाइक चोरी की 16 घटनाओं में एक का भी खुलासा नहीं हुआ. कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड में लूट की तीन घटनाओं में एक में भी अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया. सदर थाना क्षेत्र में छिनतई की छह घटनाओं में से पुलिस एक को भी डिटेक्ट नहीं कर पायी.

Also Read: झारखंड में मानव तस्करी, 768 नाबालिग लड़के-लड़कियां का अब तक नहीं चला पता

बरियातू समेत कई अन्य थानों में कई मामले नहीं हुए डिटेक्ट

बरियातू थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की 10 घटनाओं में एक भी डिटेक्ट नहीं हुआ. जबकि, घर में चोरी की छह घटनाओं में एक का ही खुलासा हुआ. उधर, रातू में वाहन चोरी की 44 घटनाओं में छह घटनाओं में ही पुलिस वाहन रिकवर कर पायी. दूसरी ओर, बेड़ो थाना क्षेत्र में घर में चोरी की आठ घटनाओं में एक को भी पुलिस डिटेक्ट नहीं कर सकी. जबकि, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की 39 घटनाओं में दो केस ही डिटेक्ट हुए. इस कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने उक्त कार्रवाई की है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें