21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:06 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रांची में Happy New Year 2023: नशे में चलायी गाड़ी तो लाइसेंस रद्द, ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था

Advertisement

Happy New Year 2023|पहाड़ी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रविवार को स्वयंसेवक व कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. जिला मजिस्ट्रेट के साथ महिला व पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी. इस दिन मंदिर का पट रात नौ बजे तक खुला रहेगा. भक्तों से मास्क लगाकर आने का आग्रह किया गया है. इस बार भंडारा नहीं होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Happy New Year 2023: नव वर्ष पर झारखंड की राजधानी रांची के मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ जुटेगी. इस बार न्यू ईयर (Happy New Year) रविवार को है, इसलिए भीड़ ज्यादा होगी. प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष व्यवस्था की है. मंदिर से लेकर पर्यटन स्थल तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में अरघा से जलाभिषेक की व्यवस्था की गयी है. बाबा सहित अन्य विग्रहों का विशेष शृंगार किया जायेगा. सुबह साढ़े 4 बजे बजे मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. मंदिर के ऊपरी तल्ले पर जल की विशेष व्यवस्था रहेगी.

- Advertisement -

पहाड़ी मंदिर में भीड़ नियंत्रित करने की व्यवस्था, नहीं होगा भंडारा

रांची के रातू रोड स्थित पहाड़ी मंदिर (Pahari Mandir Ranchi) में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रविवार को स्वयंसेवक व कार्यकर्ता तैनात रहेंगे. जिला मजिस्ट्रेट के साथ महिला व पुरुष सुरक्षा बलों (Security Forces) की तैनाती रहेगी. इस दिन मंदिर का पट रात नौ बजे तक खुला रहेगा. साथ ही भक्तों से मास्क लगाकर आने का आग्रह किया गया है. इस बार भंडारा नहीं होगा.

सुबह 5 बजे खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का पट

धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में सुबह पांच बजे पट खोल दिया जायेगा. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के नीचे बने वाहन पड़ाव स्थल पर ही गाड़ियों की पार्किंग होगी. यहां से भक्तों को पैदल मंदिर तक जाना होगा. भोजन प्रसाद ग्रहण के लिए 50 रुपये का कूपन लेना होगा. सामूहिक रूप से भोजन कराने के लिए अग्रिम बुकिंग जरूरी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: हैप्पी न्यू ईयर पर रांची में छाये रहेंगे बादल, जानें झारखंड में कब होगी बारिश
नये साल पर इन मंदिरों में भी उमड़ते हैं श्रद्धालु

रांची के मेन रोड स्थित काली मंदिर, हनुमान मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, दुर्गा मंदिर, लापुंग स्थित साईं मंदिर और पहाड़ी मंदिर के पास स्थित वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर, हिनू स्थित हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, हरमू रोड के शनि मंदिर, चुटिया के राम मंदिर, शिव मंदिर, मोरहाबादी के दुर्गा मंदिर, तमाड़ स्थित दिउरी मंदिर और बुंडू के सूर्य मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.

गिरजाघरों में होती है विशेष आराधना

राजधानी रांची समेत झारखंड के तमाम गिरजाघरों (चर्चों) में न्यू ईयर पर विशेष आराधना होती है. रांची के मेन रोड स्थित जीईएल चर्च, पुरुलिया रोड स्थित संत मारिया चर्च के अलावा बहूबाजार स्थित संत पॉल पॉल कैथेड्रल में भी विशेष आराधना की जाती है.

इन पर्यटन स्थलों पर उमड़ते हैं पर्यटक

हैप्पी न्यू ईयर के दिन रांची और उसके आसपास स्थित डैम के किनारे और फॉल देखने के लिए भी पर्यटक उमड़ते हैं. ऐसे स्थलों में कांके डैम, पतरातू डैम, हटिया डैम, मोरहाबादी का चिल्ड्रेंस पार्क, सिदो-कान्हू पार्क, नीलांबर-पीतांबर पार्क, रॉक गार्डेन, टैगोर हिल, नक्षत्र वन, साइंस सिटी, रुक्का डैम, गेतलसूद डैम, ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान, बायो डायवर्सिटी पार्क के अलावा दशम फॉल, हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, री-मिक्स फॉल, पंचघाघ फॉल प्रमुख हैं. झारखंड के नैसर्गिक सौंदर्य को निहारने के लिए पड़ोसी राज्यों बिहार, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल से भी लोग आते हैं.

Also Read: Happy New Year 2023: खाटू नरेश श्री श्याम
प्रभु का होगा विशेष शृंगार, भंडारे में गुड़ की खीर का भोग

पिकनिक स्पॉट्स पर तैनात रहेंगे 4000 सुरक्षाकर्मी

बता दें कि जिला प्रशासन और पुलिस ने धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पर्यटन स्थलों की सुरक्षा की पुख्ता तैयारी कर ली है. रांची के विभिन्न पार्कों, जैविक उद्यान, झरना और डैम के आसपास सैलानियों की सुरक्षा के लिए 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनकी मॉनिटरिंग के लिए 29 दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. ये सभी पिकनिक स्पॉट्स के आसपास तैनात रहेंगे.

नशे में गाड़ी चलायी, तो रद्द हो सकता है लाइसेंस

पुलिस नये साल के पहले से ही ड्रंक एंड ड्राइव अभियान भी चला रही है. कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा. ग्रामीण एसपी, जो ट्रैफिक एसपी के प्रभार में भी हैं, ने कहा है कि नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

Also Read: Happy New Year Mela 2023: रांची के मोरहाबादी में हैप्पी न्यू ईयर 2023 मेला, ऐसे होगा नये साल का आगाज
थानावार दंडाधिकारियों के नाम

1. थाना का नाम : अरगोड़ा थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : समीप टोप्पो, कनीय अभियंता, ग्रा वि वि प्र, रांची (मो 8986775574)

2. तुपुदाना ओपी

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : आमोद लकड़ा, कनीय अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, रांची (मो 8873738604)

3. थाना का नाम : कोतवाली थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : गुलाब कृष्ण बाजार पर्यवेक्षक, कृषि बाजार समिति, पंडरा, रांची (मो 9386163011)

4. थाना का नाम : सुखदेवनगर थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : अखिलेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता, भवन प्र सं2, भवन निर्माण विभाग, रांची (मो 8507024619)

5. थाना का नाम : सदर थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : विपुल कुमार सिंह, बाजार पर्यवेक्षक, कृषि बाजार समिति, पंडरा, रांची (मो 9939573441)

6. थाना का नाम : कांके थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : नीलकंठ कुमार, कनीय अभियंता, भवन प्र सं2, भवन निर्माण विभाग, रांची (मो 8541824233)

7. थाना का नाम : चुटिया थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : महेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता, भवन प्रसं1, भवन निर्माण विभाग, रांची (मो 9835584461)

8. थाना का नाम : लोअर बाजार थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : प्रमोद कुमार निराला, कनीय अभियंता, भवन प्र सं1, भवन निर्माण विभाग, रांची (मो 9835948619)

9. थाना का नाम : गोंदा थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : सुमित कुमार, कनीय अभियंता, जलपथ प्रमंडल, रांची (मो 7004715652)

10. थाना का नाम : बरियातू थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : अभिमन्यु कुमार केशरी, कनीय अभियंता, जलपथ प्रमंडल, रांची (मो 9102961147)

11. थाना का नाम : लालपुर थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : गणेश कुमार महतो, कनीय अभियन्ता, जलपथ प्रमंडल, रांची (मो 9905587964)

12. थाना का नाम : एयरपोर्ट थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : माता शरण महतो, बाजार पर्यवेक्षक, कृषि बाजार समिति, पंडरा, रांची (मो 9006814163)

13. थाना का नाम : खेलगांव थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : अनुपम टोप्पो, बाजार पर्यवेक्षक, कृषि बाजार समिति, पंडरा, रांची (मो 7261064403)

14. थाना का नाम : ओरमांझी थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : अशोक कुमार, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, ओरमांझी (मो 9523455947)

15. थाना का नाम : डोरंडा थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : शैलेश कुमार चौधरी, अवकाश रक्षित पदाधिकारी (मो9470838346)

16. थाना का नाम : धुर्वा थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : देवेंद्र नाथ पाण्डेय, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रातू (मो9973712011)

17. थाना का नाम : हिंदपीढी थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : राम प्रकाश साहू, कनीय अभियंता, भवन प्र सं1, भवन निर्माण विभाग, रांची (मो 8987486581)

18. मूरी ओपी

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : प्रताप बड़ाईक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सिल्ली (मो 9708154132)

19. थाना का नाम : सिकिदरी थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : ओम प्रकाश उरांव, कनीय अभियंता, मनरेगा, ओरमांझी (मो 7091487203)

20. थाना का नाम : रातू थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : रितेश पन्ना, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, रातू (मो 9835722516)

21. थाना का नाम : नगड़ी थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : अरुण कुमार सिंह, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, नगड़ी (मो 7033296888)

22. थाना का नाम : पिठोरिया थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : सजित कुजूर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, कांके (मो 9102821201 )

23. खरसीदाग ओपी

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : अभय कुमार, अति० सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नामकुम (मो 8210128797)

24. थाना का नाम : अनगड़ा थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : गौतम कुमार सिंह, कनीय अभियंता, मनरेगा, अनगड़ा (मो 9973832523)

25. थाना का नाम : बेड़ो थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : राम निवासन, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, बेड़ो (मो 9123192391)

26. थाना का नाम : लापुंग थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : विनोद नारायण झा, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, लापुंग (मो 9546532631)

27. थाना का नाम : तमाड़ थाना

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : दीपक मुंडा, कनीय अभियंता, मनरेगा, तमाड़ (मो 7294163107)

28. दशम फॉल

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : बलराम प्रियदर्शी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सोनहातू / राहे (मो 9102155168)

29. नगर नियंत्रण कक्ष

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नाम/पदनाम : गजानन्द पंडा सहायक कृषि पदाधिकारी (मो 7992239635)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें