27.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 12:23 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Advertisement

रांची के हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने एक कारोबारी से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले का मास्टरमाइंड होटवार जेल में बंद एक आरोपी निकला. उसके इशाारे पर ही उसके सहयोगियों ने रंगदारी की मांग करने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Crime News: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने आजाद हिंद फर्मा के मालिक से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में होटवार जेल में बंद आरोपी छोटू खान के इशारे पर घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल सहित सिम बरामद किया है.

क्या है मामला

12 अगस्त, 2023 को रांची के हिंदपीढ़ी थाना में आजाद हिंद फर्मा के मालिक मो मिन्हाजुद्दीन ने शिकायत दर्ज करायी थी. इसके तहत उनके मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने वाट्सअप के माध्यम से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. तत्काल इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी गयी. एसएसपी, रांची ने इस मामले का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.

Also Read: PHOTOS: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में शहीद हुए दो जवान को राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

साइबर और टेक्निकल सेल की मदद से हुआ खुलासा

गठित टीम द्वारा साइबर सेल एवं टेक्निकल सेल की मदद से इस मामले का खुलासा हुआ. इस मामले में महिला सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त किया गया.

होटवार जेल में बंद छोटू खान के इशारे पर घटना को दिया अंजाम

पुलिस के मुताबिक, अनुसंधान के क्रम में होटवार जेल में बंद आरोपी छोटू खान उर्फ तफजील खान की संलिप्तता सामने आयी है. बताया गया कि छोटू खान के इशारे एवं सहमति से उनके सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

Also Read: PHOTOS: धनबाद के जोगता में जमींदाेज हुए पिता-पुत्र को तीन युवाओं ने बचाया, गैस रिसाव से हो रही परेशानी

महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में मांडर के कंदरी मोड़ निवासी 26 वर्षीय नेहा सोनी उर्फ नेहा फारुकी और नामकुम के पंशोल फैक्ट्री रोड निवासी 38 वर्षीय राज वर्मा को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल सहित कई सिम को बरामद किया है.

ये पुलिस अधिकारी थे शामिल

इस छापेमारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के अलावा हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, विजय मंडल, करण टुडू, बिकु कुमार रजक, विवेक कुमार, महिला थाना प्रभारी स्नेहलता और आरक्षी जेबरज माल्तो शामिल थे.

Also Read: झारखंड : रांची में इलाजरत राजेंद्र साहू के निधन से गुस्साये लोगों ने बालूमाथ में सड़क किया जाम, फूंके वाहन

राजधानी रांची में नहीं रुक रही हत्या, लूट व छिनतई की घटनाएं

डीजीपी ने पिछले दिनों संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की थी. इसमें हर हाल में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने का आदेश दिया गया था. बावजूद राजधानी में हत्या, लूट और छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरी की भी कुछ घटनाएं हाल के दिनों में हुई है. बेखौफ अपराधी हत्या कर आराम से निकल जा रहे हैं. पुलिस घटनास्थल पर सिर्फ कागजी कार्रवाई पूरी कर ड्यूटी पूरी कर लेती है. थाना में जान माल की गुहार लगानेवालों को भी सुरक्षा नहीं प्रदान की जाती है. राजधानी में क्राइम कंट्राेल को लेकर पुलिस की चेकिंग हाइअलर्ट पर है. लेकिन शायद ही कोई अपराधी पकड़ा गया हो. इससे चेकिंग व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगी है. क्योंकि पुलिस किसी सूचना के आधार पर चेकिंग नहीं करती है. स्थान बदल-बदल कर चेकिंग करने के बजाय एक निश्चित स्थान पर पुलिस रात 10 बजे से चेकिंग शुरू करती है. इस दौरान सिर्फ वाहनों की जांच की जाती है.

डीजीपी की बैठक के बाद राजधानी की प्रमुख घटनाएं

01 जुलाई 2023 : गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड में महिला से चेन और बैग छिनतई का प्रयास.

01 जुलाई 2023 : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के बिड़ला मैदान के पास अपराधियों ने महिला से चेन छीन ली.

02 जुलाई 2023 : कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक के समीप अपराधियों ने महिला से चेन छीन ली.

04 जुलाई 2023 : सदर थाना क्षेत्र के खोरहा टोली में शिक्षिका मरियम तिग्गा से सोने की चेन की छिनतई.

09 जुलाई 2023 : सदर थाना क्षेत्र के कोकर शिव शक्ति नगर में महिला अनिमा चक्रवर्ती की चेन छीनी.

11 जुलाई 2023 : बरियातू थाना क्षेत्र के रवींद्र नगर में जूस दुकान संचालक और उसके स्टाफ की हत्या.

21 जुलाई 2023 : बुंडू थाना क्षेत्र के जोजोदा निवासी रमेश मुंडा के पुत्र सुखराम मुंडा की हत्या कर दी गयी

24 जुलाई 2023 : चडरी निवासी अश्विनी की मेजर कोठी के पास हत्या कर शव खरसीदाग ओपी क्षेत्र में फेंक दिया गया.

24 जुलाई 2023 : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में राजकिशोर की पत्नी से सोने की चेन की लूट

25 जुलाई 2023 : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डीएवी कपिलदेव स्कूल के पास से प्रीति से सोने की चेन की लूट

25 जुलाई 2023 : ओरमांझी में चार अपराधियों ने रोहित वर्मा से 2,700 रुपये और मोबाइल लूट लिया

25 जुलाई, 2023 : लोअर बाजार थाना क्षेत्र में सुल्तान शेख से नौ सौ रुपये सहित अन्य सामान लूट लिये गये

27 जुलाई 2023 : नगड़ी के दलादली चौक के पास माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या कर दी गयी.

Also Read: झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में जुआ खेलते स्कूल मैनेजर सहित आठ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें