![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/eefc69fa-bc20-4b9b-b7e9-3b996a2da307/pm_narendra_modi_ranchi_visit_jharkhand_photo_news.jpg)
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गए. रात के साढ़े नौ बजे पीएम का विशेष विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा. विमान से उतरने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. रांची में जगह-जगह उनके काफिले पर पुष्प की वर्षा की गई. देर रात राजभवन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर लिखा- रांची में इतनी रात जिस प्रकार बड़ी संख्या में मेरे परिवारजनों ने आकर अपना आशीर्वाद दिया, वो अभिभूत करने वाला है.
![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a2c2656f-c113-40f1-82b8-f65339802270/pm_narendra_modi_ranchi_visit_hemant_soren_welcomes_prime_minster.jpg)
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. दो दिवसीय (14 और 15 नवंबर) दौरे पर मंगलवार को रांची पहुंचे पीएम मोदी बुधवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू जाएंगे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
रांची में इतनी रात जिस प्रकार बड़ी संख्या में मेरे परिवारजनों ने आकर अपना आशीर्वाद दिया, वो अभिभूत करने वाला है। pic.twitter.com/CbnrD48rJh
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2023
![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5c5801da-9002-49fc-b88a-a7274ac7876f/pm_narendra_modi_ranchi_visit_jharkhand_cm_hemant_soren_welcomes_prime_minster.jpg)
प्रधानमंत्री मंगलवार की रात राजभवन में विश्राम करेंगे. बुधवार (15 नवंबर) की सुबह वे रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे. वहां 15 मिनट तक रहेंगे और उसके बाद खूंटी के लिए रवाना हो जाएंगे.
Also Read: झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें PHOTOs![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7b513980-4746-4acd-9b81-1f223a47720b/pm_narendra_modi_ranchi_visit_jharkhand_news.jpg)
खूंटी के उलिहातू में बिरसा मुंडा के स्मृति स्थल पर जाएंगे और धरती आबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती आबा के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद खूंटी लौटेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5512fe02-ea8d-420d-8c43-0dc29fde2782/pm_narendra_modi_ranchi_visit_jharkhand_photo.jpg)
खूंटी की धरती से पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री झारखंड को 24 हजार करोड़ रुपए की सौगात देंगे. एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी का काफिला हिनू चौक पर करीब एक मिनट के लिए रुका. पीएम मोदी ने कार से ही लोगों का अभिवादन किया.
Also Read: Video: पीएम मोदी के स्वागत में रांची में फिर मनी दिवाली, संजय सेठ के नेतृत्व में खूब हुई आतिशबाजी![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/30d6da3b-f141-4f68-afa3-b60319534bad/pm_narendra_modi_ranchi_visit_jharkhand_news_photo.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब बिरसा चौक पहुंचा, तो उन्होंने कार से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन किया. प्रधानमंत्री ने पीले रंग का कुर्ता और नीले रंग की बंडी पहन रखी थी. पीएम मोदी जिन रास्तों से गुजरे वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 10 जगह उनके स्वागत की तैयारी की थी.
![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d5f28604-d199-43f4-b91e-52ecb1a1e79a/pm_narendra_modi_ranchi_visit_jharkhand_photo_sanjay_seth.jpg)
झारखंड को मंगलवार सुबह से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का इंतजार था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और कार्यकर्ता उनकी यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कल से ही जुटे हुए थे. महज 24 घंटे के अंदर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी की गई.
![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a5bb1400-1edb-43a0-9ee8-fd31ca50a148/pm_narendra_modi_ranchi_visit_jharkhand_sanjay_seth.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची पहुंचने से पहले ही उनके स्वागत के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था. ठंड के बावजूद लोग रात में पीएम के इंतजार में सड़क किनारे खड़े थे. पीएम मोदी जब रांची पहुंचे, तो सड़क किनारे उनका इंतजार कर रहे लोगों को निराश नहीं किया.
![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5d0fd6ae-c418-4a24-9081-d391a9bf015c/pm_narendra_modi_ranchi_jharkhand_visit.jpg)
प्रधानमंत्री ने जगह-जगह अपने काफिले को रोककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कहीं हाथ हिलाकर झारखंड के लोगों को जोहार कहा, तो कहीं हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर जनता को नमन किया.
![Photos: झारखंड पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रांची में हुई पुष्पवर्षा, बोले- आशीर्वाद से अभिभूत हूं 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6be81313-5a09-4e60-aae2-cb9d79c3cebc/pm_narendra_modi_ranchi_jharkhand_khunti_visit.jpg)
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक उनके स्वागत के लिए 10 प्वाइंट तय किए गए थे. इन प्वाइंट्स पर बाकायदा स्टेज बनाया गया था. आदिवासी कलाकारों ने पीएम के स्वागत में प्रस्तुति दी. हालांकि, पीएम का काफिला कहीं भी एक-डेढ़ मिनट से ज्यादा नहीं रुका. पीएम के आने से पहले ही एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी मार्गों में ट्रैफिक को रोक दिया गया था.