संविधान की रक्षा के लिए जनता आगे आये : भाकपा
भाकपा ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. राज्य कार्यालय में 132 वीं जयंती पर डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें वैचारिक रूप से याद किया.
रांची. भाकपा ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. राज्य कार्यालय में 132 वीं जयंती पर डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें वैचारिक रूप से याद किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य परिषद के सदस्य सह रांची उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र रविदास ने की. कार्यक्रम में राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने संविधान के अधिकारों को हासिल करने के लिए देश की जनता से आगे आने का आह्वान किया. इस मौके पर जिला सचिव अजय कुमार सिंह, अधिवक्ता सहगल टोप्पो, योगेंद्र प्रसाद, इम्तियाज खान, आरती देवी, अनामिका रानी, किरण कुमारी, सुरेंद्र दीक्षित, मनोज ठाकुर, कृष्ण कुमार वर्मा, नीरज सिंह, मनोज सिंह, योगेंद्र प्रसाद, अभिनव राज, राजेश यादव सहित कई लोग शामिल हुए.