शहरी मतदाताओं को जागरूक करेगा एकल अभियान

एकल अभियान के तत्वावधान में आरोग्य भवन बरियातू परिसर में रविवार को मतदाता जागरण एवं सहायता केंद्र कार्यालय का उदघाटन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:26 AM

रांची. एकल अभियान के तत्वावधान में आरोग्य भवन बरियातू परिसर में रविवार को मतदाता जागरण एवं सहायता केंद्र कार्यालय का उदघाटन किया गया. इसके माध्यम से 25 मई तक मतदाता जागरण व सहायता कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम में अभियान से जुड़े लोगों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता अपने राजधर्म का पालन कर रहे हैं, लेकिन शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. कहा गया कि इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के अपार्टमेंट और मोहल्लों में शत-प्रतिशत मतदान के संदेश के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलेगा. इसके अलावा मतदाताओं की परेशानियों का निदान भी किया जायेगा.

समस्या निदान के लिए करें संपर्क

यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में नाम नहीं मिल रहा हो या कोई और समस्या हो, तो वह मोबाइल नंबर 8210285538 तथा 7070198690 पर संपर्क कर सकते हैं. केंद्र का संचालन करने के लिए टीम भी बनायी गयी है. टीम में संयोजक मुकेश कुमार अग्रवाल और सह संयोजक प्रशांत कुमार सिंह बनाये गये हैं. इसके अलावा प्रभारी प्रेम प्रकाश आर्या व सहप्रभारी रेखा जैन बनायी गयी हैं. अभियान का मार्गदर्शक मंडल भी बनाया गया है. इसमें सतीश कुमार तुलस्यान, चंद्रकांत रायपत, पवन मंत्री, उषा जालान, सुनीता महनसरिया, डॉ ललन कुमार शर्मा और अमरेंद्र विष्णुपरी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version