शहरी मतदाताओं को जागरूक करेगा एकल अभियान
एकल अभियान के तत्वावधान में आरोग्य भवन बरियातू परिसर में रविवार को मतदाता जागरण एवं सहायता केंद्र कार्यालय का उदघाटन किया गया.
रांची. एकल अभियान के तत्वावधान में आरोग्य भवन बरियातू परिसर में रविवार को मतदाता जागरण एवं सहायता केंद्र कार्यालय का उदघाटन किया गया. इसके माध्यम से 25 मई तक मतदाता जागरण व सहायता कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम में अभियान से जुड़े लोगों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा अधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता अपने राजधर्म का पालन कर रहे हैं, लेकिन शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता है. कहा गया कि इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों के अपार्टमेंट और मोहल्लों में शत-प्रतिशत मतदान के संदेश के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलेगा. इसके अलावा मतदाताओं की परेशानियों का निदान भी किया जायेगा.