गुमराह कर सरना स्थल की मिट्टी उठाने का विरोध
गुमराह कर सरना स्थल की मिट्टी उठाने का विरोध
बेड़ो : महादानी मैदान स्थित रंगमंच में गुरुवार को पाहनों की बैठक हुई. अध्यक्षता जीवन उरांव ने की. बैठक में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए कुछ पाहनों को गुमराह कर सरना स्थल से मिट्टी उठाने का पुरजोर विरोध किया गया. वैसे लोगों को चिह्नित कर आर्थिक या सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही गयी.
साथ ही 2021 की जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग धार्मिक कॉलम की मांग की गयी. मौके पर आदिवासी सरना महासभा के अध्यक्ष नारायण उरांव, सचिव विकास मिंज, शिबू पाहन, गायना कच्छप, महतो भगत, चुमानी उरांव, बुधवा उरांव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahay