श्मशान घाट भूमि पर कब्जा का आरोप, सीएम को भेजा पत्र
श्मशान घाट भूमि पर कब्जा का आरोप, सीएम को भेजा पत्र
कुजू : श्मशान घाट की पांच एकड़ भूमि पर जबरन कब्जा करने पर बुधवार को सांडी तिलैया स्थित बहेराटांड़ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित किया. पत्र में कहा है कि खाता नंबर 76, प्लॉट नंबर 111 एवं प्लॉट 656 रकबा पांच एकड़ श्मशान घाट की जमीन है. इस जमीन पर गांव के आदिवासी लोग अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं. श्मशान घाट की जमीन को सांडी तिलैया के राम प्रसाद बेदिया व फुटिया बेदिया, छटुवा बेदिया, लटुवा बेदिया, छोटेलाल बेदिया, निर्मल बेदिया, जगमोहन बेदिया, वासुदेव बेदिया, पूर्व मुखिया रामसहाय बेदिया ( सांडी तिलैया बड़काडीह बेदिया टोला निवासी) ने जबरन कब्जा कर खेत बना लिया है.
कुछ परती जमीन को जेसीबी के माध्यम से समतलीकरण कर उक्त श्मशान घाट वाली जमीन को भी खेत में तब्दील करने में जुटे हुए हैं. मना करने पर बड़े अधिकारियों तक पहुंच की बात कह कर धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि इस श्मशान घाट के अलावा कोई दूसरा श्मशान घाट नहीं है. हमलोग आर्थिक रूप से गरीब आदिवासी होने के साथ-साथ अशिक्षित हैं. मुख्यमंत्री से छानबीन कर उचित कार्रवाई करने की मांग : बेदिया लोग सीसीएल में कार्यरत होने के साथ शिक्षित व धनी हैं.
इधर, श्मशान घाट के कुछ भाग को एक भूमि-माफिया सहित अन्य भूमि दलालों द्वारा जबरन कब्जा कर चहारदीवारी कर दी गयी है. मुर्दाघाट को पे लोडर व डोजर मशीन के माध्यम से हटा कर व समतलीकरण करवा कर कब्जा कर चुके हैं. मामले को लेकर पंचायती स्तर पर समझाने का प्रयास किया जा चुका है. इसके बावजूद भी वह अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से छानबीन कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
पत्र की प्रतिलिपि भू-राजस्व मंत्री, रामगढ़ उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक रामगढ़, एसडीओ रामगढ़, मांडू सीओ, थाना प्रभारी मांडू, कुजू ओपी प्रभारी को प्रेषित की गयी है. पत्र में विशुन मांझी, सुखराम मांझी, बंशीलाल मांझी, जगनलाल मांझी, राम हेंब्रोम, लखीराम मांझी, अजय मुर्मू, हरिलाल मुर्मू, अमित बेसरा, विकास हेंब्रोम, अजय हेंब्रोम, राहुल बेसरा, सागर बेसरा, देवीलाल बेसरा, सोहन हेंब्रोम, अनिल मुर्मू, दुर्गा मुर्मू, राजू बेसरा, किशन बेसरा, शिवलाल बेसरा, सिकरी मांझी, विजय बेसरा, अमीरलाल मांझी, छोटन मांझी, मनोज सोरेन, मोहन मुर्मू, लालोराम मांझी, महेश मांझी, शंकर मुर्मू, अजय बेसरा, विकास बेसरा के हस्ताक्षर हैं.
Post by : Pritish Sahay