17.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 12:01 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

My Mati: आदिवासी समाज को ‘आदिवासियत’ और ‘आधुनिकता’ में सीखना होगा संतुलन बनाना

Advertisement

My Mati: आदिवासी समाज में जो जागरूकता और चेतना हाल के दिनों में देखने मिली है, वह संतोषजनक है. लेकिन यदि आने वाली पीढ़ी को तमाम समाजिक एवं सांस्कृतिक प्रयास से दूर रखेंगे तो यह एक छलावा मात्र होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

My Mati: अनेक मंच और विश्व पटल पर जब भी किसी आदिवासी समाज की बात होती है तो अमूमन एक जंगल में निवास करने वाला और विचित्र वेशभूषा के साथ अपने त्वचा को रंगा एक छवि प्रस्तुत की जाती है. 21 वीं शताब्दी में भी विशाल जनमानस आदिवासी को जंगली ही मानते हैं. परिवर्तन एक अटूट सत्य है और जब सभी समाजों में परिवर्तन हुआ है, तो आदिवासी समाज में भी परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए? लोग अचंभित होते हैं जब एक आदिवासी ‘वृहद् समाज’ का अंग बनता है.

आदिवासी समाज में भी परिवर्तन हुआ है, किंतु वह धीमी गति से हुआ है. इसका एक ठोस वैज्ञानिक कारण है. पुरातत्व मानवशास्त्र में एक विख्यात सिद्धांत है. पुरातन काल में मनुष्य की आवश्यकताएं सीधे प्रकृति से पूरी होती थीं. मनुष्य आवश्यकता अनुरूप प्रकृति से संसाधन प्राप्त करता था. धीरे धीरे यह आवश्यकता पूंजीवाद में बदला और फिर प्रकृति का दोहन अनियंत्रित हो गया. औद्योगिक क्रांति के बाद ‘लोभ’ ने पूंजीवाद को अपने चरम पर पहुंचा दिया. आवश्यकता अनंत होतीं चली गयीं और संसाधन सीमित. दोहन की परिधि स्थानीय से बढ़कर अंतरराष्ट्रीय हो गयी.

वहीं, आदिवासी समाज के जीवन दर्शन में प्रकृति की अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके जीवनशैली में प्रकृति और पर्यावरण उनके स्वयं के जीवन के अभिन्न अंग थे. इसलिए प्रकृति का दोहन उनके सामाजिक सांस्कृतिक नियम कानून के द्वारा नियंत्रित ढंग से होती थी. सामूहिक ‘संपत्ति’ की अवधारणा ने ‘लोभ’ को दूर रखा. स्वयं में वो एक आत्मनिर्भर समाज थे. आवश्यकता सीमित थी तो दोहन भी सीमित रहीं. जब ये सभी तथ्य नियंत्रित रहें, तो समाज को वृहद् परिवर्तन की कभी आवश्यकता ही नहीं पड़ी. इसलिए, इस गूढ़ तथ्य को समझना होगा कि आदिवासी समाज में परिवर्तन ‘सतत जीवनशैली’ की अवधारणा पर आधारित है.

आदिवासी ‘विकास विरोधी’ नहीं है और ना ही ‘कम बौधिक’ क्षमता वाला है. उनके समृद्ध देशज ज्ञान ने हमेशा से विश्व को आकर्षित किया है और अब तो संयुक्त राष्ट्र से लेकर अनेक अंतरराष्ट्रीय संगठन इस ज्ञान को पृथ्वी के संरक्षण में लगाना चाहते हैं. सर्वमत से आज विश्व समुदाय ‘जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए आदिवासी जीवनशैली की ओर आस से देख रहा है. किंतु अब परिस्थितियां तेजी से बदल रहीं हैं. जब तक आपका गांव आपका देश था, उपरोक्त बातें अर्थपूर्ण थीं. पर अब हम गांव से निकल चुके हैं, या ‘अन्य’ की पहुंच आपके गांव तक हो गयी है. हम बहुजातीय समाज के अविभाज्य अंग बन गए हैं. अब आदिवासी जीवन पूर्णतः पृथक और आत्मनिर्भर नहीं रह गया है.

आधुनिक जीवन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार अनिवार्य हो गए हैं. ऐसे में आदिवासियत कहीं बहुत पीछे छूट गयी है. जब तक शिक्षा नहीं होगी, चुनौतियां कभी कम नहीं होंगी. और आदिवासियत बचेगी नहीं तो आपके अस्तित्व पर ही प्रश्न उठ खड़ा होगा. आज अनेक समाज आपके रीति रिवाजों को अपनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उन्हें आदिवासियत प्राप्त हो सके. अनेक धर्म और वृहद् समाज हैं जो आपके प्राकृतिक धर्म को स्वयं के समकक्ष दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि आप उस भीड़ में समाहित हो सकें. ऐसे समय में समाज को सजग और सचेत रहने की आवश्यकता है. किसी और से नहीं अपितु स्वयं का आंकलन अति आवश्यक होता जा रहा है.

आदिवासी समाज स्पष्ट रूप से दो वर्ग में विभाजित है. एक शहरी और दूसरा ग्रामीण. ग्रामीण क्षेत्र प्रमुखता से आदिवासियत को आत्मसाथ किया हुआ है किंतु आधुनिकता में पीछे है. वहीं दूसरी ओर शहरी आदिवासी आधुनिकता में डूबे हुए हैं और आदिवासियत नगण्य होती जा रही है. आधुनिकता का अर्थ इस चर्चा में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार से है. वर्तमान परिवेश में आधुनिकता और आदिवासियत में संतुलन अनिवार्य है. बिना आदिवासियत के अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य बने रहना निकट भविष्य में चिंता का विषय हो सकता है. समझना होगा कि यह अस्थायी अधिकार है.

आप पौधा लगाते हैं, पेड़ नहीं. यदि यह चेतना आने वाली पीढ़ी तक हस्तांतरित नहीं होगी तो निकट भविष्य में यह सारा प्रयास औंधे मुंह गिरेगा. आदिवासी समाज में जो जागरूकता और चेतना हाल के दिनों में देखने मिली है वह संतोषजनक है. किंतु यदि आने वाली पीढ़ी को तमाम समाजिक एवं सांस्कृतिक प्रयास से दूर रखेंगे तो यह एक छलावा मात्र होगा. इसी पन्ने पर ‘धुमकुड़िया’ आलेख के प्रकाशित होने के बाद डॉ नारायण उरांव ‘सैंदा’ ने सुखद अनुभव साझा किया. उन्होंने अपने दोनो पुत्र को वर्षों पहले पारंपरिक रूप से अपने गांव में ‘धुमकुड़िया’ में प्रवेश कराया था. इस प्रकार का प्रयास हमें अपने आने वाली पीढ़ी के साथ करना ही होगा.

करम, सरहूल, रोपा इत्यादि से संबंधित गीत सिखाना होगा, हल बैल, खेत खलिहान, से जोड़ना होगा. पारंपरिक वाद्य यंत्र से जोड़ना होगा. अपनी आदिवासियत पर गर्व करने सीखाना होगा. सप्ताह में एक बार सरनास्थल ले जाकर पुरखों को और प्रकृति से विनती-याचना सीखाना होगा. तेजी से विलुप्त होती आदिवासी नैतिकता और मौलिकता को पुनर्जीवित करना होगा. यह संभव है क्योंकि मैंने अपने दोनो पुत्रों को यह सिखाया है. इसलिए मुझे विश्वास है कि अन्य आदिवासी अभिभावक भी इस प्रकार का प्रयास करेंगे और वो निश्चित सफल होंगे. और जब आपका ‘पौधा’ हमारी गुम होती आदिवासियत को पुनः जिएगा, वह अनुभूति अलौकिक होगी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी समाज के समग्र विकास के लिए उनका सहयोग करना ही होगा. इस खाई को अनेक माध्यम से पाटने का प्रयास होना चाहिए.

प्रभात खबर के माय माटी में आलेख आने पर विभिन्न प्रतिक्रिया महानुभावों से प्राप्त होता है. कुछ एक ऐसे भी होते हैं तो मेरी लेखनी को ‘नकारात्मक’ मानते हैं. उनका कहना है कि आदिवासी जीवन शैली काफ़ी समृद्ध है और मेरे लेख मात्र ‘उदासीन पक्ष’ को दर्शाते हैं. उनकी टिप्पणियों का मैं आदर करता हूं किंतु स्पष्टीकरण के साथ. नकारात्मक होना और आत्म आलोचना करने में अंतर है. मेरा बड़ा तार्किक प्रश्न है. यदि हम आज भी त्रुटियों को नजरंदाज करेंगे तो समाज की बेहतरी कैसे होगी.

हमारा आदिवासी समाज समृद्ध है, पर क्या आप हमारे समाज के वर्तमान परिस्थितियों से संतुष्ट हैं? आज विश्व, आदिवासी जीवन शैली को बड़े ही सकारात्मक दृष्टिकोण से देख रहा है, पर क्या हम स्वयं इस तथ्य को सराहते हैं? शायद नहीं. मेरे लेखन का उद्देश्य ही यही है. विख्यात फिल्म निर्माता मेघनाथ दा निरंतर प्रोत्साहित करते हैं, और उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में आदिवासियत बचाए रखने के लिए ‘नवजागृति’ या ‘रेनेसां’ आवश्यक है. भारत के अमृतोत्सव के अवसर पर आदिवासी समाज के अनेक प्रबुद्धजनों को विष तो पीना ही पड़ेगा.

डॉ. अभय सागर मिंज

(असिस्टैंट प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी, डॉ श्यामाप्रसाद मु्खर्जी विश्वविद्यालय, रांची)

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें