13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:34 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड का रोल मॉडल बनेगा बेड़ो, पुल, पुस्तकालय भवन व चहारदीवारी का शिलान्यास कर बोलीं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की

Advertisement

रांची जिले के बेड़ो प्रखंड की मूरतो पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवारी एवं पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करने के बाद विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुस्तकालय भवन के निर्माण हो जाने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई से साथ-साथ बाहरी ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यदि बेड़ो के लोग और विशेषकर ग्रामीण भाई-बहनों का साथ यूं ही मिलता रहा, तो बेड़ो को झारखंड का रोल मॉडल बनाने में वे कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी. आज गुरुवार को बेड़ो प्रखंड में विविध योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उनके लिये यह प्रसन्नता और संतोष की बात है कि अपने मांडर विधानसभा क्षेत्र में हर स्थान पर उन्हें ग्रामीणों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है. पुल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दूरियां कम हो जाएंगी और आवागमन में ग्रामीणों खासकर किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए वह इतनी बड़ी योजना को ज़मीन पर उतारने के लिए ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, उपप्रमुख मोदासीर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष करमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह, मन्कु कुजूर, समशाद जी, सिल्वेस्टार जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

- Advertisement -

पुस्तकालय भवन के निर्माण से बच्चों को मिलेगा फायदा

रांची जिले के बेड़ो प्रखंड की मूरतो पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवारी एवं पुस्तकालय भवन का शिलान्यास करने के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुस्तकालय भवन के निर्माण हो जाने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई से साथ-साथ बाहरी ज्ञान प्राप्त करने के लिए दूसरी पुस्तकों को पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिससे बच्चे अपने ज्ञान का विस्तार कर पायेंगे.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के ऐसे शब्द, जिन्हें लिखने में अक्सर कर बैठते हैं गलती, बता रहे हैं डॉ कमल कुमार बोस

पुल निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रबंधन समिति की भी बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिल्पी नेहा तिर्की ने विद्यालय के प्राचार्य को सम्बन्धित विषय पर अनेक दिशा निर्देश भी दिए और उसके अनुरूप जल्द अपेक्षित सुधार करने को कहा. इसके बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने नरकोपी थाना अंतर्गत करकरी पंचायत के ग्राम खड़देवरी गयीं, जहां खड़देवरी नदी में पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण के बाद ग्रामीणों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के छात्रों को कहां-कहां मिल सकती है नौकरी? देश ही नहीं, विदेशों में भी है अच्छी डिमांड

ग्रामीणों के सहयोग से बदलेगी गांवों की तस्वीर

विशेष रूप से खडदेवरी, पतराटोली, करकरी नवाटोली, सिसई, बेयासी, गोके, बोबरो आदि गांवों के साथ ही बेड़ो प्रखंड के विभिन्न गांवों का सम्पर्क लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र से बेहद सुविधाजनक होगा. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दूरियां कम हो जाएंगी और आवागमन में ग्रामीणों खासकर किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को समझते हुए वह इतनी बड़ी योजना को ज़मीन पर उतारने के लिए ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है.

Also Read: हिन्दी दिवस: इंटरनेट की दुनिया भी हिन्दी की कायल, घर पर हिन्दी में करें संवाद, बोले ATI के डीजी एल खियांग्ते

मौके पर ये थे उपस्थित

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, उपप्रमुख मोदासीर हक, कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष करमा उरांव, विधायक प्रतिनिधि नवल सिंह, मन्कु कुजूर, समशाद जी, सिल्वेस्टार जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: रांची के सीयूजे, बीआईटी मेसरा, मारवाड़ी कॉलेज व लाला लाजपत राय स्कूल में कैसे मना हिन्दी दिवस?

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें