17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:57 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

नितिन गडकरी पलामू को देंगे 4,287 करोड़ की सौगात, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, जानें डिटेल

Advertisement

मंत्री नितिन गडकरी पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत करीब 4287.09 करोड़ रूपए की लागत से परियोजनओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि रांची स्थित पुरानी विधानसभा के मैदान में शाम पांच बजे यह कार्यक्रम किया जाएगा. इस मौके पर पलामू से सांसद विष्णु दयाल राम भी मौजूद रहेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Palamu : गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पलामू सहित राज्य को कई सौगात देंगे. मंत्री नितिन गडकरी पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत करीब 4287.09 करोड़ रूपए की लागत से परियोजनओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि रांची स्थित पुरानी विधानसभा के मैदान में शाम पांच बजे यह कार्यक्रम किया जाएगा. इस मौके पर पलामू से सांसद विष्णु दयाल राम भी मौजूद रहेंगे.

- Advertisement -

राष्ट्रीय राजमार्ग और फोर लेन सड़क का होना है निर्माण

  • लातेहार जिला के उदयपुरा से पलामू जिला के भोगू तक 49.94 किलोमीटर (खंड-2 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-39 जिसमें दो बाईपास मनिका एवं सतबरवा का फोरलेन सड़क निर्माण)

  • सदर प्रखण्ड के ग्राम भोगू से शंखा तक 49.420 किलोमीटर (खंड-3 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-39 जिसमें दो बाईपास पोलपोल एवं मेदिनीनगर का फोरलेन सड़क निर्माण)

  • गढ़वा जिला के ग्राम खजुरी से विढ़मगंज उत्तर प्रदेश के सिवाना तक 40.883 किलोमीटर (खंड-5 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-39 जिसमें दो बाईपास रमना एवं नगर उटारी का फोरलेन सड़क निर्माण)

Also Read: 25 मार्च को राज्यभर में मनाया जाए ‘अर्थ आवर’ कार्यक्रम, झारखंड पीपल्स फोरम ने CM से किया अनुरोध

पांच खंडों में बांटकर पूरा किया जा रहा है काम

जानकारी हो कि NHAI के द्वारा भारत माला परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-39 कुडू से विंढ़मगंज 55 किमी से 250 किमी तक सड़क को फोरलेन करने हेतु पांच खंडों में बांटकर काम पूरा किया जा रहा है.

  • खंड-1 कुडू (लोहरदगा) से उदयपुरा (लातेहार) तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है.

  • खंड-2 उदयपुरा (लातेहार) से भोगू (पलामू) इसमें दो फोरलेन बाईपास की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है मनिका एवं सतबरवा.

  • खंड-3 में सदर प्रखण्ड के ग्राम भोगू से विश्रामपुर प्रखंड के ग्राम शंखा तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शिलान्यास के बाद प्रारम्भ होने वाला है. उक्त खंड में दो फोरलेन बाईपास की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है मेदिनीगर एवं पोलपोल.

  • खंड-4 में शंखा से खजुरी जिसमें गढ़वा बाईपास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है एवं 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है.

  • खंड-5 राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-75 खजुरी से विढ़मगंज (उत्तर प्रदेश) के सिवाना तक का निर्माण. उक्त खंड में दो फोरलेन बाईपास की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है रमना एवं नगर उटारी.

अधिकतर परियोजना का शिलान्यास के बाद कार्य प्रारम्भ होने वाला है.

इसके अतिरिक्त CRIF से स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़कों एवं एक ROB का निर्माण

  • भजनिया से मोहम्मदगंज होते हुए हैदरनगर (मोहम्मदगंज से दंगवार रोड) वाया कोल्हुआ, बरडीहा, पंसा, अधौरी एवं रानीदेवा तक 17.372 किलोमीटर

  • कुट्टी मोड़ (चैनपुर) से हुटार वाया रामगढ़ ब्लॉक हेड क्वार्टर तक 24.1 किलोमटर

  • सेतु बंधन योजना के तहत सिंगरा-चेड़ाबार कोयल नदी पर बने पुल को सिंगरा NH 39 से जोड़ने हेतु रेलवे लाइन पर 83.54 करोड़ रूपए की लागत से ROB के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा.

पलामू प्रमंडल के लोगों की प्रतीक्षित मांग

जानकारी है कि इन परियोजनाओं का निर्माण पलामू प्रमंडल के लोगों की प्रतीक्षित मांग थी. पलामू प्रमंडल के लोगों को राजधानी रांची से जुड़ने के लिए बेहतर सड़क का सपना जल्द पूरा होगा, गढ़वा जिला के उत्तर प्रदेश के विंढमगंज से रांची तक का फोरलेन सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. इसके साथ-साथ केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) से स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़को के निमार्ण से चैनपुर-रामगढ एवं हुसैनाबाद अनुमंडल के लोगों का आवगमन सुगम होगी तथा सिंगरा-चेड़ाबार कोयल नदी पर बने पुल को सिंगरा NH-39 से जोड़ने हेतु ROB के निर्माण होने से जनता को आवागमन में सुविधा होगी और मेदिनीनगर में लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें