![Ms Dhoni: 'इस इलेक्ट्रिक कार को देखते ही धोनी हो जाते हैं...', जानें गाड़ी का नाम और खासियत 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-08/9b2bc8e8-139f-4f95-837d-ebfb284e999d/dhoni_hummer.jpg)
यूं तो एमएस धोनी रांची की सड़कों पर अक्सर कार या बाइक ड्राइव करते हुए नजर आते हैं. और अक्सर फैन्स उनके कार और बाइक की कलेक्शन को देख कर हैरत में पड़ जाते हैं. आज हम आपको एमएस धोनी की इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे.
![Ms Dhoni: 'इस इलेक्ट्रिक कार को देखते ही धोनी हो जाते हैं...', जानें गाड़ी का नाम और खासियत 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/dd7abb27-729a-46b4-af2a-39890cfba013/52549_kia6.jpg)
हम धोनी की जिस इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात कर रहे हैं पहले उसकी खासियत की बात कर लेते हैं. इसमें 77.4 kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 708 किलोमीटर तक चल सकती है. खास बात है कि बैटरी को 18 मिनट में 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
![Ms Dhoni: 'इस इलेक्ट्रिक कार को देखते ही धोनी हो जाते हैं...', जानें गाड़ी का नाम और खासियत 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/99a8b4f2-fdcc-472a-a34a-b561b32d5ff5/BeFunky_design__15_.jpg)
जी हां हम बात कर रहे है KIA Motors की Ev6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की. अगर बात कार की प्रयास की करें तो इसकी कीमत 59.95 लाख रुपये से और 64.95 लाख रुपये तक (एक्स शोरूम) जाती है.
KIA Motors की EV6 एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था. यह किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें 2022 यूरोपियन कार ऑफ द ईयर और 2022 कोरियन कार ऑफ द ईयर शामिल हैं.
![Ms Dhoni: 'इस इलेक्ट्रिक कार को देखते ही धोनी हो जाते हैं...', जानें गाड़ी का नाम और खासियत 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/eb4e7b43-b0a5-4e30-9e02-3dcf1125b72a/maxresdefault_32_1024x576.jpg)
वहीं बात अगर फीचर्स की की जाए तो इसे बेहद एयरोडायनामिक में डिजाइन दिया गया है. इसमें डुअल एलइडी हेडलैंप मिलते हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. वहीं कार के डोर हैंडल्स दरवाजे में छिपे रहते हैं और जैसे ही आप गाड़ी के नजदीक जाते हैं तो डोर हैंडल्स बाहर आ जाते हैं. EV6 में आपको 19 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्ज दिए गए हैं. इसमें पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप मिलते हैं. जो गाड़ी को क्लीन और फ्यूचरिस्टिक लुक देती हैं.
![Ms Dhoni: 'इस इलेक्ट्रिक कार को देखते ही धोनी हो जाते हैं...', जानें गाड़ी का नाम और खासियत 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ac02f01e-4471-4a50-b675-6cc9676d9d0c/BeFunky_design__16_.jpg)
कार की इंटीरियर में अंदर की तरफ 12 इंच का कर्व्ड टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो नेविगेशन सपोर्ट करता है. वहीं ड्राइवर और पैसेंजर सीट में रिलैक्सेशन का फीचर भी दिया गया है. जिसका मतलब ये कि आप एक बटन दबाकर सीट को रेक्लाइन कर सकते हैं. इसमें हेडअप डिस्प्ले भी मिलता है.
Also Read: TATA Nano EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 300 किलोमीटर का रेंज