21.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:15 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

PHOTOS: 1200 साल पुराने महामाया मंदिर में मां के आसन पर फूल चढ़ाते ही मन्नतें हो जाती हैं पूरी

Advertisement

बुंडू (रांची), आनंद राम महतो-महामाया मंदिर झारखंड की धरोहर में शामिल है. मां के आसन पर फूल चढ़ाते ही मन्नतें पूरी हो जाती हैं. रांची से 50 किलोमीटर दूर स्थित कांची नदी तट पर हाराडीह बुराडीह गांव स्थित महामाया वैष्णो दुर्गा मंदिर 1200 वर्ष पुराना है. कई राज्यों से लोग यहां पूजा करने आते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Undefined
Photos: 1200 साल पुराने महामाया मंदिर में मां के आसन पर फूल चढ़ाते ही मन्नतें हो जाती हैं पूरी 6

महामाया मंदिर को झारखंड के पर्यटन विभाग ने सांस्कृतिक धरोहर के रूप में चिन्हित किया है. पर्यटन विभाग की ओर से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा चुका है. लगभग 5 एकड़ में फैली धरोहर के शीला एवं पत्थरों को देखने से प्रतीत होता है कि यह आपस में बातें कर रहे हैं. यहां का शिलालेख उड़िया लिपि में लिखा गया है. आसपास के बुजुर्ग बताते हैं कि यह मंदिर कलिंग शासन के समय का है. धार्मिक दृष्टिकोण से इस स्थल को काफी पवित्र माना गया है.

- Advertisement -
Undefined
Photos: 1200 साल पुराने महामाया मंदिर में मां के आसन पर फूल चढ़ाते ही मन्नतें हो जाती हैं पूरी 7

महामाया मंदिर के समीप कांची नदी की धारा उत्तरायण में बह रही है. यहां पर स्नान कर पूजा करने से लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं. नवरात्र के शुभारंभ से ही इस मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन होता है. मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध चक्रवर्ती बताते हैं कि रविवार को नवरात्र के प्रथम दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे और विशेष अनुष्ठान किया गया. यह लगातार 10 दिनों तक चलेगा. इस मंदिर की खासियत है यहां पर बलि चढ़ाई नहीं जाती है. इस मंदिर परिसर में महिषासुर का वध करने वाली मां दुर्गा का मंदिर है, जहां पर मानकी मुंडा पाहन द्वारा पूजा की जाती है. इसके अलावा इस मंदिर परिसर में एक दर्जन से अधिक प्राचीन शिव मंदिर हैं. खुले आसमान के नीचे शिव मंदिरों में लोग पूजा-अर्चना करते हैं. दुर्गा पूजा के अवसर पर 10 दिन तक यहां श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है.

Undefined
Photos: 1200 साल पुराने महामाया मंदिर में मां के आसन पर फूल चढ़ाते ही मन्नतें हो जाती हैं पूरी 8

महाशिवरात्रि के समय भी मेला का आयोजन होता है और पंच परगना का प्रसिद्ध टुसू त्योहार पर विशाल मेले का आयोजन होता है. मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष मानकी देवी प्रसाद सिंह मुंडा कहते हैं कि मेरे परदादा मानकी सीता नाथ सिंह, नावाडीह ग्राम के प्रसिद्ध विद्वान अधिवक्ता कर्म सिंह महतो, हेट बुडाडीह गांव के जीतू महतो लगभग 200 वर्ष पूर्व प्राचीन देवी स्थल पर नदी की धारा से प्रभावित होकर जीर्णोद्धार कराया गया था. इधर 40 वर्ष पूर्व जर्जर मंदिर की हालत पर रांची, खूंटी और जमशेदपुर के विद्वान अधिवक्ता एवं स्थानीय लोगों की मदद से मंदिर का पुनर्निर्माण से किया गया.

Undefined
Photos: 1200 साल पुराने महामाया मंदिर में मां के आसन पर फूल चढ़ाते ही मन्नतें हो जाती हैं पूरी 9

खूंटी स्थित व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश राजकुमार तुली एवं अन्य जज, वकील एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया था. ठीक इसी मंदिर के समीप रांची जिले का सबसे लंबा पुल कांची नदी पर 5 वर्ष पूर्व बना था, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पहली ही बारिश में ही टूट गया था. इससे दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है. भक्तों को भी पूजा करने के लिए आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. 25 से 30 किलोमीटर दूरी तय कर मंदिर पहुंचना पड़ रहा है. बरसात में तो नदी पार होना बिल्कुल बंद हो जाता है. सभी वर्ग-समुदाय के लोग पूजा-अर्चना करते हैं.

Undefined
Photos: 1200 साल पुराने महामाया मंदिर में मां के आसन पर फूल चढ़ाते ही मन्नतें हो जाती हैं पूरी 10

महामाया मंदिर में शौचालय, ठहरने के लिए अतिथि निवास, पूजा यज्ञ स्थल का निर्माण हो चुका है. राज्य सरकार के प्रतिवेदन पर इस मंदिर को प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी गोद लिया है. पर्यटन विभाग की ओर से सुंदरीकरण एवं संचालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू को देखरेख का जिम्मा दिया गया है. स्थानीय समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह मुंडा, अनिरुद्ध चक्रवर्ती, विशेश्वर महतो, हलदर माझी, लहरु महतो, पूर्व प्रिंसिपल लोहरा महतो, योगेश्वर महतो, राजेश्वर महतो, बान सिंह महतो, भीम महली, प्रयाग कर्मकार, तापस चक्रवर्ती आदि ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की मांग की है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें