चैत्र नवरात्र : मां चंद्रघंटा की पूजा हुई, मंदिरों में रही भीड़
चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को मां चंद्रघंटा की पूजा हुई. पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भीड़ रही.
रांची. चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन गुरुवार को मां चंद्रघंटा की पूजा हुई. पूजा को लेकर सुबह से ही मंदिरों में भीड़ रही. कई लोगों ने घरों में भी विधि विधान के साथ मां की आराधना की. शाम में मां की आरती हुई. आचार्य बालमुकुंद पांडेय ने बताया कि चंद्रघंटा मां की पूजा करने से सभी प्रकार की सिद्धि की प्राप्ति होती है. मां की कृपा से सारे काम बनते हैं. उन्होंने बताया कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इस कारण हर्ष व उल्लास के साथ रामनवमी की तैयारी हो रही है. शुक्रवार को मां कुष्मांडा की पूजा होगी. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5.40 से 7.15 बजे तक है. दूसरा मुहूर्त दिन के 11.59 से दोपहर 3.08 बजे तक है.
प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में शतचंडी महायज्ञ जारी
रांची. प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में गुरुवार को चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की गयी. आचार्य जनार्दन पांडेय ने विधि विधान से पूजा करायी. महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. अनुष्ठान में मुख्य यजमान सहित 31 यजमान शामिल हुए. वहीं, शतचंडी महायज्ञ में सस्वर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. संयोजक विजय कुमार साहू ने बताया कि महाष्टमी को प्रातः 10 बजे से कुंवारी कन्या का पूजन किया जायेगा और शाम में संधि बलि होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में उमंग साहू, कैलाश केशरी, विजय तिर्की, राजू साहू, रमेश महतो, आशीष साहू, मखन केसरी, गोल्डी, रुद्र साहू आदि लगे हैं.
श्रीराधा कृष्ण मंदिर में भक्तों ने की पूजा
रांची. श्रीराधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुवार को मां चंद्रघंटा की पूजा की गयी. पंडित ज्ञान देव मिश्रा एवं रामचंद्र उपाध्याय ने विधि विधान से पूजा करायी. पूजा को लेकर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी थी.