16.1 C
Ranchi
Monday, March 10, 2025 | 05:48 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

प्रभात खबर के मॉनसून धमाका का लकी ड्रॉ निकला, 23 अक्टूबर से मिलेगा पुरस्कार

Advertisement

प्रभात खबर के माॅनसून धमाका-2022 का लकी ड्रॉ मंगलवार को प्रभात खबर के रांची कार्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि बायोम इंस्टीट्यूट के निदेशक पंकज सिंह और आटो कंसेप्ट के निदेशक रोहित प्रसाद ने लक्की ड्राॅ निकाला. विजेताओं को 23 अक्टूबर से प्रभात खबर कार्यालय में पुरस्कृत किया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर के माॅनसून धमाका-2022 (Prabhat Khabar’s Monsoon Dhamaka) का लकी ड्रॉ मंगलवार को प्रभात खबर के रांची कार्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि बायोम इंस्टीट्यूट के निदेशक पंकज सिंह और आटो कंसेप्ट के निदेशक रोहित प्रसाद ने लक्की ड्राॅ निकाला. विजेताओं को 23 अक्टूबर से प्रभात खबर कार्यालय में पुरस्कृत किया जायेगा. विशेष जानकारी के लिए 7004765582 पर संपर्क किया जा सकता है. कार्यक्रम में प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, प्रसार विभाग के जीएम सौभिक विश्वास, विज्ञापन विभाग के राजीव मंडल, जीएम एचआर विकास कुमार और संतोष वर्मा आदि मौजूद थे.

Also Read: IHM रांची कर रहा मड़ुआ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कोशिश, आधे घंटे में बनाये 114 डिश
इन्हें मिलेगा पुरस्कार

  • प्रथम पुरस्कार (वाशिंग मशीन) : अनिल भेंगरा (हटिया)

  • द्वितीय पुरस्कार (राइस कुकर) : संतोष चंद्रवंशी (गढ़वा), नवीन किड्डो (सिमडेगा), मदन मोहन गुप्ता (चतरा), संजय कुमार अग्रवाल (हजारीबाग बड़ा बाजार), अहसान अब्दुल्ला (रजरप्पा), आयुष्मान जायसवाल (अपर बाजार रांची), रामलखन साहू (आइटीआइ इटकी रोड), अंशुल मिताश (बार्गेन प्रगतिशील नगर रोड).

  • तृतीय पुरस्कार (बड़ा ट्रॉली बैग) : संजीव कुमार दुबे (कडरू), ईशान राय (डोरंडा), सुरेश प्रसाद (तिलैया), विभा सिन्हा (पतरातू पीटीएस), परमानंद साहू (सिमडेगा), अनुज कुमार मिश्रा (गुमला), राकेश कुमार (चतरा), कुमारी रीना रानी (हजारीबाग).

  • चौथा पुरस्कार (साइकिल) : नीलम लकड़ा (नगड़ी), आरती वर्मा (चुटिया), डॉ जय नारायण पंडित (लातेहार), डॉ बीएन झा (लोहरदगा), ओमप्रकाश कुमार (कोलेबिरा), संदीप कुमार गुप्ता (गुमला), मो अजीम (चतरा), संतोष कुमार ओहदार (रामगढ़), नैंसी सिन्हा (हजारीबाग), प्रभा मेघवाल (गढ़वा).

  • पांचवां पुरस्कार (मिक्सर ग्राइंडर) : पांचवें पुरस्कार के लिए कांके के संतोष कुमार सुमन, हेहल के तपेश्वर महतो, कांके ब्लॉक चौक की सुष्मिता, बूटी रोड की सिमरन कुमारी, बुंडू के मुकुल चक्रवर्ती, कोकर के शैलेश कुमार सिन्हा, ओल्ड एजी कॉलोनी के दीपक कुमार साहू, रामगढ़ के विपिन कुमार सिंह और लोबिन मेहता, हजारीबाग टावर रोड के राहुल कुमार, चतरा के शिव कुमार साव. सिमडेगा की मंजू देवी, गुमला की जोवा किम मिंज, लोहरदगा के शशि कुमार भगत, कोडरमा के विजय कुमार पंडित व मेदिनीनगर के सत्येंद्र कुमार पांडेय का चयन हुआ है.

  • छठा पुरस्कार (छोटा ट्राॅली) : एदलहातु के मतियस कुमार कुंकल, चुटिया की अनिता कुमारी, हरमू के चंदन वर्मा, पंडरा फ्रेंड्स काॅलोनी के पवन कुमार, पंडरा की अक्षता कुमारी, लोहरदगा के रिजवान अंसारी, चतरा के के पवन सिंह, हजारीबाग के गिरवरधारी प्रसाद केशरी, कोलेबिरा की आशा किरण सुधा, गुमला बसिया के मनवीत नाग, लातेहार के प्रदीप अग्रवाल, मेदिनीनगर के बारालोटा बिंदु शंकर पांडेय, आबादगंज के नरेंद्र कुमार मिश्रा, रामगढ़ होन्हे के सिकंदर रजक, तिलैया के दिलीप कुमार का चयन हुआ है.

  • सातवां पुरस्कार (इलेक्ट्रिक केतली) : लोहरदगा के रंजीत भगत, गुमला के अशोक कुमार गुप्ता, शनीचर बारला, बलराम साहू और अधिवक्ता रामलखन दुबे, रामगढ़ कैंट के ब्रजेश कुमार कुशवाहा, झुमरी तिलैया के मुकेश कुमार भगत, राजेश कुमार मेहता, गोला के राजेश महतो, राजेश कुमार शर्मा, रामगढ़ के बिपिन बिहारी लाल, हेहल के राजेश कुमार, पिठोरिया के आयाश बर्मन, नामकुम के शक्ति गोराई ,रातू रोड रांची की रिंकू देवी, अरगोड़ा के इशिता आर्यन, बरियातू के प्रियांश देव सिंह, मेदिनीनगर की नुरजंहा और रिया कौशल, गढ़वा के आनंद राज, हजारीबाग रामेश्वर राणा और चंचला कुमारी, पीटीज कलाली चौक के बिनोद केशरी, सिमडेगा के नाथ केशरी, लातेहार के शुभम कुमार गुप्ता और प्रदीप कुमार राम, हजारीबाग के एंजल डोरकस, सिमडेगा के आर भगवती प्रसाद, चतरा के प्रवीण कुमार और मनीष कुमार गुप्ता, लोहरदगा के कबीर अंसारी और एसबीके तिर्की, सिमडेगा के मनीष हेरेंज और कोडरमा के अभिषेक कुमार सिन्हा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर