झारखंड में 4 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं. इनमें खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम की लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस दौरान मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. लोग सुबह से ही बूथों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. क्या बूढ़े, क्या युवा और क्या महिलाएं सभी लोगों कतारों में लगे हुए हैं. इस दौरान कई नेताओं ने भी बूथ पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.








