लाइव अपडेट
झारखंड में किस लोकसभा सीट पर कितना हुआ मतदान
सिंहभूम (एसटी) सीट पर 66.11 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि लोहरदगा में 62.60 फीसदी, पलामू में 59.99 फीसदी और खूंटी में 65.82 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, 63.14 फीसदी हुई वोटिंग
झारखंड में चार लोकसभा सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) और पलामू (एससी) सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है. शाम 5 बजे तक झारखंड में कुल 63.14 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. हालांकि, मतदान प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है, क्योंकि शाम 5 बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं थीं.
लोहरदगा में 5 बजे तक 62.60 फीसदी वोटिंग
लोहरदगा लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 62.60 फीसदी वोटिंग हुई है. गुमला में 62.30 फीसदी, बिशुनपुर में 60.71 फीसदी, मांडर में 62.08 फीसदी, लोहरदगा में 65.90 फीसदी और सिसई में 62.07 फीसदी वोटिंग हुई है. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है.
तांतनगर में बूथ पर अब भी लगी है मतदाताओं की लंबी कतार
पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोवाहातु बूथ संख्या 13 पर शाम पौने 5 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. वोटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/voters-line-in-west-singhbhum-tantnagar-booth.jpg)
चामारू में मतदाताओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर
खूंटी लोकसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत चामारू में मतदाताओं के लिए लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर.
3 बजे तक खूंटी में सबसे ज्यादा 59.57 फीसदी, लोहरदगा में 56.72 फीसदी, सिंहभूम में 57.62 और पलामू में सबसे कम 53.35 फीसदी वोट
झारखंड में खूंटी (एसटी) लोकसभा सीट पर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 59.97 फीसदी वोट पड़े. लोहरदगा (एसटी) सीट पर 56.72 फीसदी और सिंहभूम (एसटी) सीट पर 53.35 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.
सिंहभूम सीट पर 3 बजे तक 56.83 प्रतिशत मतदान
झारखंड के सिंहभूम (एसटी) सीट पर अपराह्न 3 बजे तक 56.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. सबसे ज्यादा 60.16 फीसदी वोटिंग चाईबासा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में हुई. मझगांव में 59.32 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 56.00 प्रतिशत, मनोहरपुर में 54.52 प्रतिशत और चक्रधरपुर में 54.13 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
3 बजे तक सरायकेला में 59.66 फीसदी, खूंटी के खरसावां में 64.57 प्रतिशत मतदान
झारखंड में अपराह्न 3 बजे तक सिंहभूम लोकसभा सीट के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 59.66 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि खूंटी लोकसभा सीट के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 64.57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है.
3 बजे तक सरायकेला में 59.66 फीसदी, खूंटी के खरसावां में 64.57 प्रतिशत मतदान
झारखंड में अपराह्न 3 बजे तक सिंहभूम लोकसभा सीट के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 59.66 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि खूंटी लोकसभा सीट के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 64.57 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है.
झारखंड के नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग, बुलेट पर भारी बैलेट
झारखंड के पलामू, खूंटी, लोहरदगा व सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है. इस दौरान बुलेट पर बैलेट भारी दिखा. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/voting-in-saranda.jpg)
झारखंड के नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग, बुलेट पर भारी बैलेट
झारखंड के पलामू, खूंटी, लोहरदगा व सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है. इस दौरान बुलेट पर बैलेट भारी दिखा. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/voting-in-saranda.jpg)
दो दशक बाद सारंडा के तिरिलपोजी बूथ पर बंपर वोटिंग, वोटरों में उत्साह
20 वर्षों के बाद सारंडा के तिरिलपोजी मतदान केंद्र पर वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. यहां दोपहर 1 बजे तक 66 फीसदी मतदान हुआ. शहरी क्षेत्र की तुलना में सारंडा में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/ेsaranda-voting.jpg)
दो दशक बाद सारंडा के तिरिलपोजी बूथ पर बंपर वोटिंग, वोटरों में उत्साह
20 वर्षों के बाद सारंडा के तिरिलपोजी मतदान केंद्र पर वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. यहां दोपहर 1 बजे तक 66 फीसदी मतदान हुआ. शहरी क्षेत्र की तुलना में सारंडा में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/ेsaranda-voting.jpg)
पलामू के छतरपुर में चिलचिलाती धूप पर भारी वोटरों का उत्साह
पलामू: छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पड़वा प्रखंड क्षेत्र की बूथ संख्या 147 पर चिलचिलाती धूप में भी वोटिंग के लिए मतदाता कतार में खड़े हैं. खासकर महिला वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/palamu-voting.jpg)
पद्मश्री चामी मुर्मू ने राजनगर के भुरसा बूथ पर किया मतदान
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भुरसा बूथ पर पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित चामी मुर्मू ने मतदान किया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/chami-murmu-voting.jpg)
पलामू के छतरपुर में चिलचिलाती धूप पर भारी वोटरों का उत्साह
पलामू: छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पड़वा प्रखंड क्षेत्र की बूथ संख्या 147 पर चिलचिलाती धूप में भी वोटिंग के लिए मतदाता कतार में खड़े हैं. खासकर महिला वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/palamu-voting.jpg)
पद्मश्री चामी मुर्मू ने राजनगर के भुरसा बूथ पर किया मतदान
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भुरसा बूथ पर पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित चामी मुर्मू ने मतदान किया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/chami-murmu-voting.jpg)
झारखंड में 1 बजे तक 43.80 फीसदी वोटिंग, पलामू में 41.85 प्रतिशत मतदान
पलामू लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 41.85 फीसदी मतदान हुआ है. खूंटी में 47.41, लोहरदगा में 43.46 और सिंहभूम में 43.83 प्रतिशत मतदान हुआ है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/jharkhand-voting.jpg)
पलामू के छतरपुर में बीजेपी व राजद कार्यकर्ताओं में झड़प
पलामू: छतरपुर के मुंकेरी के रमसुदवा बूथ पर बीजेपी व राजद कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है.
पलामू के छतरपुर में बीजेपी व राजद कार्यकर्ताओं में झड़प
पलामू: छतरपुर के मुंकेरी के रमसुदवा बूथ पर बीजेपी व राजद कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है.
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 42.77 फीसदी वोटिंग
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 42.77 फीसदी मतदान हुआ है.
तमाड़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुंगटू में कड़ी सुरक्षा में वोटिंग, वोटरों में उत्साह
तमाड़: तमाड़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लुंगटू में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. इस दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
पलामू लोकसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 181,182 ,ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के करकटा बूथ संख्या 181,182 पर 09:45 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा. यहां रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार किया है. इस दौरान मौके पर जिला अधिकारियों की टीम पहुंची है.
पलामू लोकसभा क्षेत्र के भवनाथपुर में विधायक भानु प्रताप ने किया मतदान
पलामू लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने भवनाथपुर के बूथ में मतदान किया. इस दौरान उनके साथ समर्थकों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/रर.jpg)
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के चक्रधरपुर में बूथों पर वोटरों की लंबी कतार
चक्रधरपुर विधानसभा के बूथ संख्या 68, 69 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भरनियां में मतदान करने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/hhh.jpg)
पलामू में झारखंड के पहले विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया मतदान
झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट करना हर नागरिक का कर्तव्य है. मैंने भी उसी कर्तव्य को निभाया है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/14-1.jpg)
खूंटी लोकसभा क्षेत्र की वोटर पद्मश्री छुटनी महतो ने किया मतदान
खूंटी लोकसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड निवासी पद्मश्री छुटनी महतो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/chhutani-mahto-voting.jpg)
खूंटी के पूर्व सांसद व पद्मविभूषण कड़िया मुंडा ने अनिगड़ा में किया मतदान
खूंटी: खूंटी के पूर्व सांसद व पद्मविभूषण कड़िया मुंडा ने खूंटी के अनिगड़ा में मतदान किया. उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी की जीत तय है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/kariya-munda-voting-khunti-.jpg)
खूंटी के पूर्व सांसद व पद्मविभूषण कड़िया मुंडा ने अनिगड़ा में किया मतदान
खूंटी: खूंटी के पूर्व सांसद व पद्मविभूषण कड़िया मुंडा ने खूंटी के अनिगड़ा में मतदान किया. उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी की जीत तय है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/kariya-munda-voting-khunti-.jpg)
पलामू में विधायक कमलेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी मधु सिंह ने किया मतदान
पलामू: विधायक कमलेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी मधु सिंह ने बूथ संख्या 205 पर वोट दिया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/kamlesh-singh-voting-palamu.jpg)
चाईबासा में सुबह 11 बजे तक 24.86 फीसदी वोटिंग
चाईबासा में 27.05 फीसदी, मंझगांव में 27.56 फीसदी, जगन्नाथपुर में 22.19 फीसदी, मनोहरपुर में 23.61 फीसदी, चक्रधरपुर में 23.89 फीसदी मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 24.86 है.
चाईबासा में वोटिंग के लिए मतदाताओं में सुबह से रहा उत्साह, सेल्फी भी ली
चाईबासा: सिंहभम लोकसभा सीट पर सोमवार को विभिन्न बूथों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है. इस दौरान चाईबासा विधानसभा के विभिन्न बूथों पर क्षेत्रों में लोकतंत्र के महापर्व मतदान को लेकर लोगों में सुबह से उत्साह बना रहा. लोग विभिन्न बूथों पर सुबह से ही मतदान करने के लिए कतारबद्ध दिखे. टाटा कॉलेज के मवि में मतदान करने के बाद लोगों ने सेल्फी भी ली. सुबह 9 बजे तक कुल 12.70% मतदान हो चुका था. इस दौरान चाईबासा में 13.37, मझगांव में 12.91, जगन्नाथपुर में 12.67, मनोहरपुर में 12.22 और चक्रधरपुर में 12.36 प्रतिशत वोट डाले जो चुके थे.
खूंटी के अनिगड़ा में नवदंपति ने किया मतदान
खूंटी के अनिगड़ा में नवदंपति बूथ पर मतदान करने पहुंचा.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/voters-khunti.jpg)
गढ़वा में बीरबंधा के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, अफसरों के मनाने पर वोट करने को हुए तैयार
गढ़वा: मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के बीरबंधा के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की घोषणा करते हुए मतदान में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. अधिकारियों के समझाने पर वे वोट देने के लिये राजी हुए. इसके कारण करीब दो घंटे लेट 8.57 बजे से यहां मतदान शुरू हो सका. वे वीरबंधा को नगर पंचायत से अलग करने समेत कई मांग कर रहे थे.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/voters-garhwa.jpg)
पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर में विधायक निरल पूर्ति ने किया मतदान
पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चेड़ेया पहाड़ी की बूथ संख्या 51 पर मतदान करने के लिए विधायक निरल पूर्ति पहुंचे और मतदान किया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/niral-purti.jpg)
पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर में विधायक निरल पूर्ति ने किया मतदान
पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चेड़ेया पहाड़ी की बूथ संख्या 51 पर मतदान करने के लिए विधायक निरल पूर्ति पहुंचे और मतदान किया.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/niral-purti.jpg)
सारंडा के तिरिलपोसी में दो दशक बाद हो रही वोटिंग, सुबह 10 बजे तक 26 फीसदी मतदान
पश्चिमी सिंहभूम: नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले सारंडा के तिरिलपोसी में दो दशक बाद वोटिंग हो रही है. सुबह 10 बजे तक यहां 26 प्रतिशत मतदान हुआ है.
पलामू के पाटन में बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक पड़े सिर्फ दो वोट
पलामू के पाटन प्रखंड की बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक सिर्फ दो वोट पड़े हैं. यहां के मतदाताओं ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है.
पलामू के पाटन में बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक पड़े सिर्फ दो वोट
पलामू के पाटन प्रखंड की बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक सिर्फ दो वोट पड़े हैं. यहां के मतदाताओं ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है.
पलामू के पाटन में बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक पड़े सिर्फ दो वोट
पलामू के पाटन प्रखंड की बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक सिर्फ दो वोट पड़े हैं. यहां के मतदाताओं ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है.
खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने की वोटिंग, पत्नी मीरा मुंडा ने भी किया मतदान
खूंटी: केंद्रीय मंत्री व खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी थीं. उन्होंने भी वोटिंग की.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/arjun-munda-voting.jpg)
खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने की वोटिंग, पत्नी मीरा मुंडा ने भी किया मतदान
खूंटी: केंद्रीय मंत्री व खूंटी से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मतदान किया. उनके साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा भी थीं. उन्होंने भी वोटिंग की.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/arjun-munda-voting.jpg)
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने किया मतदान
सरायकेला खरसावां में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
#WATCH सरायकेला-खरसावां: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "...मैं सभी को मतदान करने के लिए अपील करते हैं... मतदान मौलिक अधिकार है... मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है... " pic.twitter.com/cvG3E7AwhC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने किया मतदान
सरायकेला खरसावां में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
#WATCH सरायकेला-खरसावां: झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, "...मैं सभी को मतदान करने के लिए अपील करते हैं... मतदान मौलिक अधिकार है... मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है... " pic.twitter.com/cvG3E7AwhC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
सारंडा में माओवादियों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार, बैनर से दहशत
पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतनाबुरु और मरांगपोंगा के बीच माओवादियों ने सड़क पर बैनर टांगकर और दो जगहों पर पेड़ गिराकर सड़क जाम करने का प्रयास किया है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत है. यह सड़क सारंडा के कई गांवों को जोड़ती है. इससे होकर मारंगपोंगा, दीकुपोंगा, उसरुईया, होलांगउली, बालीबा, कुमडीह, कुदलीबाद, कोलायबुरु आदि गांवों तक जाया जा सकता है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/naxal-threat-chaibasa.jpg)
पलामू के पाटन में बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक पड़े सिर्फ दो वोट
पलामू के पाटन प्रखंड की बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक सिर्फ दो वोट पड़े हैं. यहां के मतदाताओं ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है.
पलामू के पाटन में बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक पड़े सिर्फ दो वोट
पलामू के पाटन प्रखंड की बूथ संख्या 242 पर सुबह 9.40 बजे तक सिर्फ दो वोट पड़े हैं. यहां के मतदाताओं ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया है.
झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक करीब 11.78 फीसदी वोटिंग
झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक करीब 11.78 फीसदी मतदान हुआ है. खूंटी में 12.20 फीसदी, लोहरदगा में 10.97 फीसदी, पलामू में 11.47 फीसदी, सिंहभूम में 12.67 फीसदी मतदान हुआ है.
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में लक्ष्मी सरदार ने विदा होने से पहले किया मतदान
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकंकड़ा बूथ नंबर 324 पर लक्ष्मी सरदार वोट देने के बाद घर से विदा हुई.
पलामू के साथ-साथ सिंहभूम में भी पहली बार वोट कर रहे वोटरों में उत्साह
पलामू और सिंहभूम लोकसभा सीट पर पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा वोटरों में काफी उत्साह दिख रहा है.
पलामू में पहली बार वोट कर रहे वोटरों में भी उत्साह
पलामू: डॉ आकांक्षा एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर पहली बार अपने मत का प्रयोग कीं. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए अपने दायित्व का निर्वहन किया. इससे काफी उत्साहित हैं. पहले घर के लोगों को वोट करते देख मन में लालसा रहती थी. आज वोट डालकर खुशी महसूस हो रही है.
पलामू में 90 वर्षीया विपत्ति कुंवर ने किया मतदान
पलामू: नौडीहा बाजार प्रखंड के खैरादोहर मतदान केंद्र पर 90 वर्षीया विपत्ति कुंवर ने मतदान किया.
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के छोटा गम्हरिया की बूथ संख्या 51 पर ईवीएम खराब, देर से शुरू हुई वोटिंग
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के छोटा गम्हरिया की बूथ संख्या 51 पर ईवीएम खराब होने की वजह से 1 घंटा 13 मिनट बाद मतदान शुरू हुआ.
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मध्य विद्यालय नीमडीह में बूथ संख्या 106 पर ईवीएम खराब, पहुंचे सदर सीओ
सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मध्य विद्यालय नीमडीह में बूथ संख्या 106 पर ईवीएम खराब हो गयी. शिकायत के आधा घंटा बाद सदर सीओ बूथ पर पहुंचे.
पलामू के मेदिनीनगर में 85 वर्ष के शेख मोहम्मद सगीर ने की वोटिंग
मेदिनीनगर की बूथ संख्या 168 पर 85 वर्ष के शेख मोहम्मद सगीर वोट देने पहुंचे. ये पिछले विधानसभा चुनाव की पर्ची लेकर गए थे. मतदान कर्मी भी बगैर चेक किए उन्हें लौटा दिया. शिकायत सीईओ झारखंड से करने के बाद उन्होंने बताया कि यह पर्ची पिछले विधानसभा चुनाव की है. उसके बाद उन्हें वोट दिलवाने की प्रक्रिया शुरू की गई.
सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने किया मतदान
सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने कार्मेल बालिका मध्य विद्यालय की बूथ संख्या 219 पर मतदान किया. लोकतंत्र के महापर्व में उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.
लोहरदगा से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव ने किया मतदान
लोहरदगा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव ने मतदान किया.
गुमला के भरनो में बालक मध्य विद्यालय की बूथ संख्या 142 पर सुबह 8 बजे तक शुरू नहीं हुई वोटिंग
गुमला के भरनो में बालक मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 142 में मॉक पोल के बाद ईवीएम खराब हो गयी. सुबह 8 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका है.
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में हो रही वोटिंग, बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
लोहरदगा: लोहरदगा में मतदान शुरू हो गया है. मौसम अनुकूल रहने के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां कुल 15 उम्मीदवार चुनाव में हैं. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
खरसावां में सुबह से ही बूथों पर वोटरों की दिख रही कतार
खरसावां : खूंटी लोस क्षेत्र के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की सुबह से ही मतदान शुरू हो गई है. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 282 बूथ बनाए गए हैं. मतदान के लिए सुबह छह बजे ही बूथों पर लोग पहुंचने लगे. एक-दो बूथों को छोड़ कर सभी बूथों में निर्धारित समय सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया. मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. युवाओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बूथों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. खरसावां के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में बूथों में भी लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.
झारखंड में पलामू, खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम लोकसभा सीटों के लिए हो रही वोटिंग
झारखंड में पलामू, खूंटी, लोहरदगा और सिंहभूम लोकसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है. गुमला में कुछ बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण वोटिंग शुरू नहीं हुई है. हर वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.
गुमला के भरनो में बूथ संख्या 140 पर शुरू नहीं हो सकी है वोटिंग
गुमला के भरनो में प्लस टू हाईस्कूल स्थित बूथ संख्या 140 पर सुबह 7:35 तक मतदान शुरू नहीं हुआ है.
पलामू में मेदिनीनगर की पहली मेयर अरुणा शंकर व चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने किया मतदान
पलामू: मेदिनीनगर की प्रथम मेयर अरुणा शंकर और चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने मतदान किया. वोट देने के बाद कहा कि इस बार का वोट देश की मजबूती और देश के हर आदमी के विकास के लिए दिया है.
गुमला के बूथ नंबर 242 में ईवीएम खराब
गुमला में एस एस +2 स्कूल, गुमला के बूथ नंबर 242 में ईवीएम खराब हो गयी है. अभी तक मतदान आरंभ नहीं हो पाया है. मॉक पोल के बाद की गयी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
गुमला के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब, शुरू नहीं हो सकी है वोटिंग
गुमला में बूथ नंबर 222 संत पैट्रिक स्कूल की ईवीएम खराब हो गयी है. अब तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. बूथ संख्या 167 पुग्गु में भी ईवीएम खराब हो गयी है. मतदान शुरू नहीं हुआ है. बिशुनपुर की देवाकी बूथ संख्या 200 में तकनीकी खराबी के कारण वोटिंग शुरू नहीं हुई है. लोग कतार में खड़े हैं.
गुमला के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब, शुरू नहीं हो सकी है वोटिंग
गुमला में बूथ नंबर 222 संत पैट्रिक स्कूल की ईवीएम खराब हो गयी है. अब तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. बूथ संख्या 167 पुग्गु में भी ईवीएम खराब हो गयी है. मतदान शुरू नहीं हुआ है. बिशुनपुर की देवाकी बूथ संख्या 200 में तकनीकी खराबी के कारण वोटिंग शुरू नहीं हुई है. लोग कतार में खड़े हैं.
गढ़वा जिले में शुरू हुआ मतदान, बूथ पर वोट करने पहुंचे दिव्यांग निजामुद्दीन
गढ़वा: गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय की बूथ संख्या 60 पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने ट्राईसाइकिल पर बिठाकर दिव्यांग निजामुद्दीन अंसारी को मतदान के लिए सहयोग किया.
खूंटी में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह, बूथों पर लग रही कतार
खूंटी में वोटिंग शुरू हो गयी है. तोरपा के बूथ नंबर 44 पर सुबह छह बजे से ही मतदाताओं की लाइन लगने लगी थी. मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह दिख रहा है. फर्स्ट टाइम वोटर्स भी काफी उत्साहित हैं.
पलामू में वोटिंग शुरू, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
पलामू में वोटिंग शुरू हो गयी है. मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिख रहा है.
पलामू में 22 लाख से अधिक वोटर्स
पलामू लोकसभा क्षेत्र में कुल 22 लाख 43 हजार 34 वोटर हैं. इनमें 11 लाख 62 हजार 899 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला वोटरों की संख्या 10 लाख 80 हजार 134 है. थर्ड जेंडर वोटर सिर्फ 1 है. फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 85 हजार 96 हैं. 37,770 पुरुष मतदाता हैं. 47,326 महिला मतदाता हैं. सीनियर सिटीजन वोटरों की बात करें तो 85 वर्ष से अधिक वोटरों की संख्या 13,130 है. 100 वर्षों से अधिक मतदाताओं की संख्या 182 है.
बूथ पर वोटरों की लगने लगी कतार
मेदिनीनगर: पलामू में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई है. कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/lok-sabha-election-2024-voting-Palamu-1-1.jpg)
पलामू में वोटिंग के लिए मतदानकर्मी तैयार
पलामू में वोटिंग कराने के लिए मतदानकर्मी बूथ पर पहुंच गए हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/voting.jpg)
45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे वोटर्स
झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर आज सोमवार को वोटिंग है. इनमें खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू शामिल हैं. यहां 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. आज 64 लाख 58 हजार वोटर्स इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.
पलामू में वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पलामू में मतदान के लिए बूथ तैयार हैं. सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई तक की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है.