13.1 C
Ranchi
Sunday, February 16, 2025 | 04:19 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरायी, हेमंत के राज में फिर पैर पसार रहा नक्सलवाद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आरोप

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने झारखंड (Jharkhand) की हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सरकार पर बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा. आरोप लगाया कि राज्य में एक बार फिर नक्सलवाद (Naxalism) और उग्रवाद पैर पसारने लगा है. सोमवार को झारखंड प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए नड्डा ने राज्य सरकार को कमजोर और तुष्टीकरण की निशानी बताया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने झारखंड (Jharkhand) की हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सरकार पर बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा. आरोप लगाया कि राज्य में एक बार फिर नक्सलवाद (Naxalism) और उग्रवाद पैर पसारने लगा है. सोमवार को झारखंड प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए नड्डा ने राज्य सरकार को कमजोर और तुष्टीकरण की निशानी बताया.

श्री नड्डा ने राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाली महागठबंधन (झामुमो-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल) की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. उसके राज में विकास के सारे काम अवरुद्ध हैं. उन्होंने कहा, ‘विकास तक रुक जाता है, जब कानून और व्यवस्था चरमरा जाती है. आज सोरेन सरकार में झारखंड में कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. भाजपा के राज में नक्सलवाद प्राय: समाप्त हो गया था. आज वहां नक्सलवाद और उग्रवाद फिर से दनदना रहा है. दिन-दहाड़े हत्याएं हो रही हैं. ये कमजोर सरकार और तुष्टीकरण की निशानी है.’

उन्होंने कहा, ‘राज्य की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचारयुक्त और विकासमुक्त है. विकास हो नहीं रहा है और वह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.’ भाजपा अध्यक्ष ने दावा कि विपक्षी दलों की गोलबंदी के चलते भाजपा भले ही चुनाव हार गयी हो, लेकिन जनता के दिलों से वह उतरी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जनता में हमारा स्थान है. विधानसभा चुनाव में हमें सबसे ज्यादा वोट मिले. अब गोलबंदी करके, मिलकर हमें हराने का प्रयास करें, तो ये गणित का नंबर है. लेकिन भाजपा लोगों के दिलों में बसी है.’

Also Read: दशरथ मांझी से प्रेरणा लेकर स्कूटी से पत्नी को परीक्षा दिलाने ग्वालियर पहुंचा आदिवासी युवक, अब हवाई जहाज से लौटेंगे झारखंड

उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की सराहना की और कहा कि झारखंड की जनता महसूस करती होगी कि भाजपा की सरकार न होने के कारण जन कल्याण की नीतियों में जो इजाफा हुआ था, आज उसका उन्हें कितना नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘रघुवर दास की सरकार ने प्रदेश में बहुत अच्छे काम किये थे. जनता की सेवा की. प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान योजना चलायी थी, तो रघुवर दास ने कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 5 एकड़ तक की भूमि के लिए 31,000 रुपये तक किसानों को देने का प्रवाधान किया था.’

उन्होंने कहा कि अकेला झारखंड ऐसा प्रदेश था, जिसने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए दूसरे सिलिंडर भी मुफ्त देने की व्यवस्था की थी. उन्होंने देश की नयी शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में देश की शिक्षा नीति को अब ‘भारत की शिक्षा नीति’ बनाया गया है अन्यथा यह ‘इंडिया की शिक्षा नीति’ हुआ करती थी.

श्री नड्डा ने झारखंड प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं के कामकाज की सराहना की और कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राज्य के कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों को 12 लाख 74 हजार खाने के पैकेट बांटे. बड़े पैमाने पर कपड़े, दवाएं, जूते और चप्पल बांटकर मदद की, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम होगी.

Also Read: Video: झारखंड में धर्मांतरण पर एक ट्वीट से छिड़ी बहस, रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया प्रहार

इससे पूर्व, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य में कोरोना काल में कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्यों का विवरण दिया. बैठक में रांची से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. वहीं, नयी दिल्ली से नड्डा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मंडा एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह भी शामिल हुए.

Posted By : Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें