16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:11 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कल्पना सोरेन ने संभाली 21 अप्रैल की महारैली की कमान, झामुमो के जिलाध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से किया संवाद

Advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन ने 21 अप्रैल की महारैली की कमान संभाल ली है. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ हरमू स्थित पा्रटी कार्यालय में सीधा संवाद किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kalpana Soren Meets JMM District Presidents|JMM Maharally News|रांची, राजलक्ष्मी : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाली महारैली की कमान संभाल ली है. 21 अप्रैल को प्रभात तारा मैदान में होने वाली महारैली से पहले कल्पना मुर्मू सोरेन ने हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं के विचार भी जाने.

- Advertisement -

कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद बेरमो रवाना हुईं कल्पना सोरेन

जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद कल्पना मुर्मू सोरेन ने झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं से भी सीधा संवाद किया. इसके बाद कल्पना सोरेन बोकारो जिला के बेरमो के लिए रवाना हो गईं. बेरमो में उन्हें झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है.

I.N.D.I.A. की महारैली को सफल बनाने की कल्पना ने की अपील

कल्पना सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 21 अप्रैल को हमारे महागठबंधन I.N.D.I.A. की महारैली है. इसको सफल बनाने के लिए झारखंड के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष आए हैं. उनसे आग्रह किया है कि इस महारैली को सफल बनाएं. कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि उलगुलान के रूप में इस आंदोलन को लें और उसे सफल बनाएं.

हेमंत जी को गिरफ्तार कर उनके सपनों को बाधित किया गया

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को बेहतर झारखंड बनाने का सपना देखा था. उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया और उनके सपने को बाधित किया गया. झारखंड में संवैधानिक पद पर बैठे हेमंत जी को गिरफ्तार किया गया, तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके विरोध में सभी एकजुट हों और I.N.D.I.A. को मजबूती दें.

Also Read : झामुमो की 21 अप्रैल को रांची में महारैली, कल्पना सोरेन के गांडेय उपचुनाव लड़ने पर क्या बोलीं महुआ माजी?

जगरनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि में शामिल होंगी कल्पना सोरेन

उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो जी की आज पहली पुण्यतिथि है. उसमें भी मुझे शामिल होना है. इसलिए आज पार्टी के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई. लेकिन, सबसे इतना आग्रह किया है कि वे आंदोलन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.

Also Read : कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री : सेना के कैप्टन की बेटी, शिबू सोरेन की बहू ने की है एमटेक-एमबीए की पढ़ाई

हेमंत के समर्थन में चल रही न्याय यात्रा का समापन 21 अप्रैल को

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से लगातार झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गठबंधन I.N.D.I.A. न्याय यात्रा निकाल रहा है. प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को इसका समापन भी हो जाएगा. इसके पहले शुक्रवार को रांची में 5 घंटे तक विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल की महारैली से केंद्र सरकार को एक संदेश दिया जाए.

31 जनवरी की रात को हेमंत सोरेन को ईडी ने किया था गिरफ्तार

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी की रात को जमीन घोटाला मामले में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करीब सात से आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसके साथी दलों ने इसका पुरजोर विरोध किया. हेमंत को न्याय दिलाने के लिए I.N.D.I.A. फोल्डर ने झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में न्याय यात्रा निकाली थी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें