JSSC Paper Leak, राजेश वर्मा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सीजीएल की परीक्षा का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर पेपर लीक होने का आरोप लगा अभ्यर्थी छात्र संघ के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी चयन आयोग के नामकुम कार्यालय पहुंचे एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन
अभ्यर्थी सीजीएल की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तैयारी में है. प्रशासन के द्वारा चयन आयोग कार्यालय के मुख्य गेट पर दो लेयर बैरिकेडिंग की है. स्थानीय पुलिस के अलावा काफी संख्या में जिला बल के जवान तैनात हैं. कार्यालय के आसपास के मुख्य सड़कों पर भी बैरिकेडिंग की है. मौके पर ब्रज वाहन एवं पानी के बौछार के लिए दमकल की टीम भी मुस्तैद है. प्रदर्शन कर रहें छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. धीरे-धीरे विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं.
![Jssc Paper Leak: परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर सैंकड़ो की संख्या में अभ्यार्थी पहुंचे जेएसएससी कार्यालय, भारी पुलिस बल तैनात 1 Whatsapp Image 2024 09 30 At 12.55.35 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-30-at-12.55.35-PM-1024x768.jpeg)
हजारीबाग से पैदल चल कर रांची पहुंचा छात्रों का समूह
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द कराने के लिए हजारीबाग से सैंकड़ो की संख्या में छात्र कोकर चौक होते हुए नामकुम गए. इस दौरान सीजीएल परीक्षा की तैयारी कराने वाले मशहूर टीचर रोहत कुमार से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है और हम सरकार से मांग करते हैं कि परीक्षा को रद्द किया जाए.
![Jssc Paper Leak: परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर सैंकड़ो की संख्या में अभ्यार्थी पहुंचे जेएसएससी कार्यालय, भारी पुलिस बल तैनात 2 Whatsapp Image 2024 09 30 At 12.55.42 Pm](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-30-at-12.55.42-PM-1024x768.jpeg)