Jharkhand News: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, चेन्नई से जल्द रांची लौटेंगे बाबा
गुरुजी शिबू सोरेन जल्द रांची वापस लौटेंगे. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत गुरुजी से उनकी पुत्री अंजली सोरेन ने मुलाकात के बाद बाबा के साथ सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर करते हुए ये बातें कही.
Jharkhand News: राज्यसभा सांसद सह झामुमो सुप्रीमो गुरुजी शिबू सोरेन की तबीयत में सुधार हो रहा है. अपोलो हॉस्पिटल, चेन्नई में भर्ती गुरुजी को देखने उनकी पुत्री अंजली सोरेन मरांडी भी पहुंची. यहां अपने पिता के स्वास्थ्य को देखते हुए सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ईश्वर के आशीर्वाद से और आप सभी के प्रेम से बाबा के स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है. बाबा का इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में चल रहा है. बाबा आप सभी के बीच जल्द ही वापस आयेंगे.
नौ फरवरी को सांस लेने में हुई थी परेशानी
मालूम हो कि गत नौ फरवरी, 2023 को सांस लेने में परेशानी होने पर गुरुजी शिबू सोरेन को पहले रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया था कि गुरुजी के फेफड़े और किडनी में इंफेक्शन है. डॉ अमित कुमार की देखरेख में इलाज चल रहा था.
चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में इलाजरत
इसके बाद गुरुजी रेगुलर चेकअप के लिए चेन्नई रवाना हुए थे. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री और उनके पुत्र हेमंत सोरेन भी चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई गए थे. यहां चिकित्सकों की देखरेख में अब गुरुजी के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है. उनसे मिलने उनकी पुत्री अंजली सोरेन मरांडी भी चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल पहुंची थी. यहां बाबा से मिलकर स्वास्थ्य लाभ के बारे में बतायी और कहा कि बाबा रांची जल्द वापस आएंगे.
2020 में काेरोना से संक्रमित हुए थे गुरुजी शिबू सोरेन
बता दें कि वर्ष 2020 में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हुए थे. कोरोना से तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. यहां से स्वस्थ होकर वे रांची लौटे थे.