नीतीश कुमार ने मंत्री इसरायल अंसारी को किया तलब, सदन में भारी हंगामे के बाद पूरे मामले की ले रहे जानकारी
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में मंत्री का नाम लेते हुए सरकार के सरोकार पर सवाल उठाया था, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद सदन में इस मामले की जांच कराने की बात कही. नीतीश कुमार ने कहा कि हम कागज पढ़े हैं, हमने जांच करने को कहा है, जांच होगी.
पटना. बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन भाजपा की ओर से मंत्री पर लगाये गये गंभीर आरोप के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री इजराइल मंसूरी को अपने चैंबर में बुलाया है और पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में मंत्री का नाम लेते हुए सरकार के सरोकार पर सवाल उठाया था, जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद सदन में इस मामले की जांच कराने की बात कही. नीतीश कुमार ने कहा कि हम कागज पढ़े हैं, हमने जांच करने को कहा है, जांच होगी. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद भाजपा सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और सदन से बाहर चले गये.
तेजस्वी यादव भी हैं चैंबर में मौजूद
प्रश्नकाल के बाद जब सदन दो बजे तक के लिए स्थगित हुआ तो सदन से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री ने मंत्री इजराइल मंसूरी को अपने कक्ष में तलब किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने मंत्री इसरायल मंसूरी की पेशी हुई है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार उनसे मुजफ्फरपुर हत्याकांड का पूरा विवरण ले रहे हैं. इसके पहले नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री इसरायल मंसूरी पर लगे आरोप की जांच को लेकर सीएम नीतीश ने सदन को आश्वासन दिया. उन्होंने बिहार विधानसभा में मंगलवार को कहा कि मंत्री के खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, उससे जुड़े मामले की जांच होगी.
विजय सिन्हा ने लगाया गंभीर आरोप
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसरायल मंसूरी का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के काँटी में हुई हत्या मामले में इसरायल मंसूरी का नाम आ रहा है, लेकिन मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार कहते हैं कि हम ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते हैं. उसके बाद भी उनके हत्या आरोपित मंत्री खुले आम घूम रहे हैं. किसी में हिम्मत नहीं है कि उन्हें छू ले. इसपर सीएम नीतीश ने अंततः खुद सदन में उठकर कहा कि मंत्री के खिलाफ जांच होगी.
9 फरवरी को हुई थी युवक की हत्या
दरअसल, मुजफ्फरपुर में 9 फरवरी को कांटी थर्मल पावर के समीप धरना पर बैठे युवक की हत्या हुई थी. आरोप है कि मंत्री इसरायल मंसूरी ने हत्या की साजिश रची थी. हत्या का यह पूरा मामला थर्मल के छाई के टेंडर पर कब्जा को लेकर बताई जा रही है. इसमें मंत्री इसरायल मंसूरी पर लगे गंभीर आरोप के बाद सदन में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखा गया. अंततः सीएम नीतीश भी विजय सिन्हा की मांग के आगे झुके और उन्होंने मंत्री के खिलाफ जांच कराने की बात कही.
छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही
सीएम चैंबर से निकले मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा कि विपक्ष उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहा है और हत्या के मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष के लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है. मंत्री ने कहा कि जिस हत्या के मामले की बात विपक्ष कह रहा है, उस मामले में शामिल अपराधियों को पुलिस घटनास्थल से ही हथियार के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. हत्यारा जब घटनास्थल से ही हथियार के साथ पकड़ा गया, तो इसमें और कहां कोई बात रह जाती है. ये तो जांच का विषय है. मंत्री ने कहा है कि उनके ऊपर जो भी आरोप लग रहे हैं वे बेबुनियाद हैं और उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.