मंत्री मिथिलेश और बन्ना गुप्ता के बारे भी स्थिति स्पष्ट करे झामुमो

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर पर पलटवार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 12:20 AM

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव के कारण झामुमो को आदिवासी मूलवासी की याद आ रही है. झामुमो को मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बन्ना गुप्ता के विषय में भी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. श्री शाहदेव ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव के विधानसभा क्षेत्रों में 50 सीटों पर इस बार एनडीए आगे रहा. राज्य के मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में उम्मीदवार को जीत नही दिला सके. यह गठबंधन सत्ता में रहने के बाद भी सिर्फ 29 सीटों पर सिमट गया. इनको 2024 के अंत में होनेवाले राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम की झलक दिख गयी है. इसलिए यह बदहवास होकर अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं. श्री शाहदेव ने कहा कि झामुमो और गठबंधन सरकार किसी भी सूरत में यहां के आदिवासी मूलवासियों का विकास नहीं चाहती. साढ़े चार वर्षों में यहां वायदे के अनुसार 22.5 लाख सरकारी नौकरियां होनी चाहिए थी. मगर ये घोषणा हवा-हवाई साबित हुई. हक मांग रहे छात्रों को पीटा गया. महिला उत्पीड़न रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वर्तमान मंत्री आलमगीर आलम दोनों भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है. पूरे राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गयी है. कहा कि इस सरकार के प्राथमिकता में सिर्फ खुद का विकास है. इसीलिए तमाम लीज सिर्फ सोरेन परिवार के सदस्यों और उनके करीबियों को मिला. आदिवासी मूलवासी अपने आप को इस सरकार में ठगा महसूस कर रहे हैं. श्री शाहदेव ने कहा कि अब यह सरकार अपनी राजनीतिक मृत्यु शैया पर पड़ी हुई है. अपने घोषणा पत्र में दिये गये एक भी वादे को ये पूरा नहीं कर पायी है. खतियान आधारित नियोजन नीति को भी इन्होंने जानबूझकर फंसा दिया. ओबीसी आरक्षण के लिए जरूरी ट्रिपल टेस्ट अभी तक शुरू नहीं हुआ. अबुआ आवास में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की खबरें आ रही हैं. यह पूरे तरीके से फ्लॉप सरकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version