पति को दुसरे महिला के साथ देख विरोध करने पर मारपीट कर किया घर से बाहर
पति को दुसरे महिला के साथ देख विरोध करने पर मारपीट कर किया घर से बाहर
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के पीपरा गांव में एक युवक भोजपुरी फिल्म बनाने के बहाने युवती को हीरोहीन बनाकर चार माह से अपने घर में रख रहा था. जब युवक की पत्नी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया तो युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर जख्मी करते हुए घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार पीपरा गांव के राजेश कुमार यादव की शादी वर्ष 2018 में ही फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के डोमो गांव के विपिन यादव की पुत्री डोली कुमारी से प्रेम प्रसंग में हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र को भी जन्म दिया. इसी बीच युवक राजेश कुमार यादव भोजपुरी फिल्म बनाकर यूट्यूब पर डालता था. इस दौरान फिल्म बनाने के लिये उसने फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को अपने पास चार माह से रख रहा था. इसी दौरान युवक की पत्नी डोली कुमारी ने अपने पति को उस युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो विरोध किया, जिससे आक्रोशित पति ने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित अपने पिता के साथ थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने पति पर कार्रवाई करने की मांग की है. महिला की शिकायत पर उसके पति को पुलिस पदाधिकारी ने थाना लाकर पूछताछ की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है