15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 02:50 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : 24 घंटे झमाझम बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा, नदियां उफान पर, 4 की मौत

Advertisement

Jharkhand Weather Update: झारखंड में 24 घंटे तक हुई झमाझम बारिश की वजह से बांधों का जलस्तर बढ़ गया है. नदियां उफान पर हैं. 4 लोगों की मौत हो गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का केंद्र रविवार-सोमवार को मध्य झारखंड में रहा. झारखंड के कई शहरों में रविवार रात से सोमवार देर रात तक लगातार हुई जबरदस्त बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश झारखंड के उत्तर और मध्य हिस्से में हुई. इस दौरान जानमाल के नुकसान की भी सूचना है.

पलामू, गढ़वा और गुमला में 4 लोगों की मौत

पलामू में 2, जबकि गढ़वा और गुमला में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, गढ़वा में तिलदाग-बेलचंपा मार्ग पर मेढ़ना के पास दानरो नदी पर बना पुल धंस गया है. इधर, रांची-पतरातू मार्ग में विशाल पेड़ गिर गया, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का अवागमन बंद हो गया है.

Jharkhand Heavy Rain 3
झारखंड : 24 घंटे झमाझम बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा, नदियां उफान पर, 4 की मौत 4

24 घंटे की बारिश से झारखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त

झारखंड में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया. कई डैम खतरे के निशान से ऊपर बहने लगे, जिससे उनके फाटक खोलने पड़े. पतरातू डैम के पांच गेट खोल दिये गये हैं, जबकि गालूडीह बराज के सात गेट खोले गये हैं. स्वर्णरेखा परियोजना के तटवर्ती इलाके के गांव में रहनेवालों को अलर्ट पर रखा गया है.

  • स्वर्णरेखा परियोजना के तटवर्ती इलाके के गांव में रहनेवालों को अलर्ट पर रखा गया
  • पतरातू डैम खतरे के निशान से ऊपर, इसके पांच व गालूडीह बराज के सात गेट खोले गये
  • गढ़वा में तिलदाग-बेलचंपा मार्ग पर मेढ़ना के पास दानरो नदी पर बना पुल धंस गया
  • राजधानी रांची में भी दिन भर हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में घुस गया पानी
  • जमशेदपुर में खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा इसके करीब पहुंची

रांची के निचले इलाकों में पानी घुसा

राजधानी रांची में भी दिन भर हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी घुस गया. लगातार बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में बिजली भी गुल रही. उधर, जमशेदपुर में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी. स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है.

Jharkhand Heavy Rain 1
झारखंड : 24 घंटे झमाझम बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा, नदियां उफान पर, 4 की मौत 5

जानमाल का भी हुआ नुकसान

गढ़वा स्थित रंका प्रखंड के सेवाडीह नाला में बह जाने से पारा शिक्षक मनोज कुमार सिंह उर्फ मोहर सिंह (51) की मौत हो गयी. वहीं, गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के नाथपुर पंचायत के तिलैडीह गांव निवासी सेरनिस टोप्पो (50) की तोरपा नदी में डूबने से मौत हो गयी.

पलामू में 2 लोगों की नदी में डूबने से मौत

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग पंचायत के शाही गांव के करमदयाल सिंह (50 ) की नदी में डूबने से मौत हो गयी. वह मवेशियोंं को चरने के लिए जंगल से छोड़कर घर लौट रहे थे. छतरपुर थाना क्षेत्र के ही अरर गांव के सतघरवा टोला के कोरल उरांव की(35) मौत करम डाली बहाने के दौरान अरर नदी में डूबने से हो गयी.

Jharkhand Heavy Rain 2
झारखंड : 24 घंटे झमाझम बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा, नदियां उफान पर, 4 की मौत 6

32 मिमी बारिश दर्ज की गयी है राजधानी में

सोमवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक राजधानी के शहरी इलाकों में करीब 32 मिमी बारिश हुई. इसके अतिरिक्त जमशेदपुर में 30, बोकारो में 25 तथा चाईबासा में 29 मिमी के आसपास बारिश हुई. गिरिडीह में 70 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी है.

आज शाम से राहत की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि निम्न दबाव का असर 17 सितंबर को झारखंड के उत्तर और पश्चिमी हिस्से में होगा. इससे पलामू के आसपास के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मध्य हिस्सों में भी 17 सितंबर को दोपहर तक असर रहेगा. शाम में इसका असर कम हो सकता है. 18 सितंबर के बाद मौसम के सामान्य होने का अनुमान मौसम केंद्र ने किया है. इससे कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

यह बारिश पूरे राज्य में हो रही है. हवा की गति 40 से 50 किमी के आसपास है. कहीं-कहीं 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवा चल रही है. गढ़वा और पलामू में 17 सितंबर को कई स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है. चतरा और लातेहार में भी भारी बारिश हो सकती है. अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. अभी एक-दो दिन मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. 18 सितंबर से मौसम सामान्य हो जायेगा.

अभिषेक आनंद, प्रभारी निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र, रांची

झारखंड में कहां-कितनी वर्षा हुई

क्रमजगह का नामवर्षापात
1.टंडवा163 मिलीमीटर
2.लावालौंग143 मिलीमीटर
3.सिमरिया142 मिलीमीटर
4.मैथन140 मिलीमीटर
5.गुड़ाबांदा121 मिलीमीटर
6.गोविंदपुर118 मिलीमीटर
7.सिंदरी112 मिलीमीटर
8.पुटकी112 मिलीमीटर
9.चंद्रपुरा112 मिलीमीटर
10.चंदनकियारी110 मिलीमीटर
11.पंचेत107 मिलीमीटर
12.घाटशिला106 मिलीमीटर
13.लातेहार106 मिलीमीटर
14.मुसाबनी104 मिलीमीटर
15.पोटका104 मिलीमीटर
16.चाकुलिया102 मिलीमीटर
17.करमाटांड़102 मिलीमीटर
18.जमशेदपुर100 मिलीमीटर
19.धालभूमगढ़98 मिलीमीटर
20.परसाबाद98 मिलीमीटर
21.जामताड़ा92 मिलीमीटर
22.पुटकी91 मिलीमीटर
23.कोडरमा85 मिलीमीटर
24.कांके (रांची)85 मिलीमीटर
25.हजारीबाग83 मिलीमीटर

Also Read

डालटेनगंज से गुजर रहा मानसून ट्रफ, रांची-जमशेदपुर से इतना दूर डीप डिप्रेशन, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

101.6 मिमी बारिश से बेहाल धनबाद, गोधर में गैस रिसाव, आज सभी पब्लिक स्कूल बंद

VIDEO: जमशेदपुर और 116 विस्थापित गांवों पर बाढ़ का खतरा, चांडिल डैम के 9 फाटक खोले गए

कोल्हान में लागातार बारिश से स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

Jharkhand Trending Video

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें