23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: प्रचंड गर्मी से 23 लोगों की मौत, झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं. 23 लोगों की लू लगने से मौत हो चुकी है. आज का मौसम कैसा रहेगा, इसके बारे में यहां पढ़ें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में प्रचंड गर्मी से लोग परेशान हैं. अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है. पलामू और गढ़वा में तो अधिकतम तापमान 47 डिग्री या उससे अधिक हो गया है. भीषण गर्मी ने एक दिन में 23 लोगों की जान ले ली.

- Advertisement -

Jharkhand Weather Forecast: इन जिलों को गर्मी से राहत नहीं

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिन में झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से को छोड़कर अन्य इलाकों में थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद के मुताबिक, लोकसभा चुनाव वाले दिन यानी शनिवार (1 जून) को उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. तेज हवाओं का झोंका भी चलेगा. वर्षा के साथ-साथ कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.

पलामू, गढ़वा, चतरा समेत कई जिलों में उष्ण लहर की स्थिति रहेगी

मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि शुक्रवार (31 मई) को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों में यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं उष्ण लहर यानी HEAT WAVE की स्थिति देखी जाएगी. पलामू और गढ़वा में कई दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है.

डालटेनगंज बना हुआ है झारखंड में सबसे गर्म जगह

पलामू का डालटेनगंज झारखंड का सबसे गर्म जगह बना हुआ है. यहां का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया, जबकि गढ़वा में यह 47.1 डिग्री सेल्सियस रहा. सरायकेला का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो पश्चिमी सिंहभूम का 44.8 डिग्री सेंटीग्रेड.

18 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के पार

पिछले 24 घंटे की बात करें, तो झारखंड के 18 जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया. सिर्फ 6 जिलों का तापमान 40 डिग्री से कम है. उसमें भी धनबाद का तापमान 39.3 डिग्री सेंटीग्रेड है, तो जामताड़ा का 39.5 डिग्री सेंटीग्रेड. यानी सिर्फ 4 जिले हैं, जिनका तापमान 40 डिग्री से नीचे है. बाकी सभी जिलों में लू या प्रचंड लू की स्थिति है.

मौसम विभाग ने जारी की थी इन जिलों में बारिश की चेतावनी

बृहस्पतिवार (30 मई) को देर शाम के बाद कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया. जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई, उसमें बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. हालांकि, कहां-कितनी बारिश हुई, इसका कोई आंकड़ा मौसम विभाग की ओर से अभी तक जारी नहीं किया गया है.

पलामू में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर का स्क्रैप व्यवसायी अनिल कुमार अवस्थी
  • हुसैनाबाद के देवरी गांव की 30 वर्षीय शांता देवी (पति-राजू राम)
  • हैदरनगर के बरडंडा गांव का नौ वर्षीय संदीप साव (पिता-दिनेश साव)
  • मेदिनीनगर के हमीदगंज मुहल्ला निवासी विकास कुमार (35)
  • पांडू प्रखंड के भटवलिया गांव अभियानी देवी (75 वर्ष, पति-नागेंद्र शुक्ला)
  • पांडू के मनगिरा देवी (90 वर्ष, पति-बलि पांडेय)

आपके जिले में कितना रहा तापमान

क्रम सं.शहरों के नामअधिकतम तापमान
1रांची42.0 डिग्री सेंटीग्रेड
2जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम)42.8 डिग्री सेंटीग्रेड
3डालटेनगंज (पलामू)47.4 डिग्री सेंटीग्रेड
4बोकारो43.9 डिग्री सेंटीग्रेड
5चतरा43.3 डिग्री सेंटीग्रेड
6देवघर40.6 डिग्री सेंटीग्रेड
7धनबाद39.3 डिग्री सेंटीग्रेड
8गढ़वा47.1 डिग्री सेंटीग्रेड
9गिरिडीह41.6 डिग्री सेंटीग्रेड
10गोड्डा37.9 डिग्री सेंटीग्रेड
11गुमला44.7 डिग्री सेंटीग्रेड
12हजारीबाग43.1 डिग्री सेंटीग्रेड
13जामताड़ा39.5 डिग्री सेंटीग्रेड
14खूंटी43.2 डिग्री सेंटीग्रेड
15बहरागोड़ा (पूर्वी सिंहभूम)36.1 डिग्री सेंटीग्रेड
16लातेहार43.2 डिग्री सेंटीग्रेड
17लोहरदगा44.3 डिग्री सेंटीग्रेड
18पाकुड़37.6 डिग्री सेंटीग्रेड
19पलामू47.4 डिग्री सेंटीग्रेड
20रामगढ़44.0 डिग्री सेंटीग्रेड
21सरायकेला46.3 डिग्री सेंटीग्रेड
22साहिबगंज35.5 डिग्री सेंटीग्रेड
23सिमडेगा42.9 डिग्री सेंटीग्रेड
24पश्चिमी सिंहभूम44.8 डिग्री सेंटीग्रेड

कहां-कितने लोगों की हुई मौत

  • पलामू जिले में लू की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गयी
  • गढ़वा के केतार प्रखंड में एक की मौत
  • गुमला जिले में एक बच्चा समेत 2 लोगों की मौत
  • हजारीबाग के गिद्दी में वृद्ध महिला की मौत
  • सरायकेला जिले में लू की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत
  • पश्चिमी सिंहभूम में बुजुर्ग की लू लगने से मौत
  • आदित्यपुर में लू से एक व्यक्ति की मौत
  • धनबाद जिले में 2 लोगों की हो गई मौत
  • गिरिडीह में कोडरमा के डोमचांच निवासी की लू लगने से मौत
  • सीसीएल के अमलो प्रोजेक्ट में बिहार के ट्रक चालक की मौत
  • बोकारो में लातेहार के गणपत महतो की लू लगने से मौत

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: मानसून आने से पहले 18 जिलों में लू का प्रकोप, 20 लोगों की मौत, जानें कब मिलेगी HEAT WAVE से राहत

Jharkhand Weather: झारखंड में भीषण गर्मी, 23 जिलों का पारा 40 के पार, 30 और 31 मई इन इलाकों में चल सकती है लू

Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से मिली राहत, लेकिन इस दिन से फिर बढ़ेगा तापमान

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें