![अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दिया गया राजकीय सम्मान, देखें अंतिम क्षण के Photos 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/00d505cc-dc4c-498e-bf58-1708ae2acffe/Cardinal_Telesphorus_P_Toppo.jpg)
अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को लोयला ग्राउंड लाया गया, जहां मिसा सभा का आयोजन किया गया. रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड स्थित संत मारिया कैथेड्रल में अंतिम संस्कार प्रक्रिया चल रही है.
![अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दिया गया राजकीय सम्मान, देखें अंतिम क्षण के Photos 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/11c19fcc-e751-4332-814a-cff71e252b68/Cardinal_Telesphorus_P_Toppo__4_.jpg)
लोयला ग्राउंड में आयोजित मिसा सभा में विभिन्न राज्यों से 25 से 30 बिशप, 500 फादर, रोम से नियुक्त किये गए वेटेकन एंबेसी के सदस्य शामिल हुए.
![अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दिया गया राजकीय सम्मान, देखें अंतिम क्षण के Photos 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c4216ce9-841c-4358-851b-22eeb7317ae6/Cardinal_Telesphorus_P_Toppo__3_.jpg)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
![अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दिया गया राजकीय सम्मान, देखें अंतिम क्षण के Photos 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/9c527455-6467-4f87-8dae-e64a40f29ee6/Cardinal_Telesphorus_P_Toppo__5_.jpg)
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी थी. सभी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेता बंधु तिर्की और नेहा तिर्की भी मिसा सभा में शामिल हुए.
![अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दिया गया राजकीय सम्मान, देखें अंतिम क्षण के Photos 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/e1a67579-e08e-402c-9e55-f972d1571940/Cardinal_Telesphorus_P_Toppo__6_.jpg)
बता दें कि आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को मांडर के फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजाघर लाया गया.
![अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दिया गया राजकीय सम्मान, देखें अंतिम क्षण के Photos 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/5e5546a5-63c9-49c6-b077-e8af08b35a4c/Cardinal_Telesphorus_P_Toppo__2_.jpg)
अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को राजकीय सम्मान भी दिया गया.
![अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दिया गया राजकीय सम्मान, देखें अंतिम क्षण के Photos 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/eb86514b-ee53-42eb-a8e1-0d40acc4e2e8/Cardinal_Telesphorus_P_Toppo__1_.jpg)
बता दें कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से निर्णय लिया गया था कि अंतिम संस्कार से पहले कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी.
Also Read: झारखंड: राजकीय सम्मान के साथ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की आज अंतिम विदाई, 33 km लंबी बनी थी मानव शृंखला